16. विश्व के जलप्रपात


1. विश्व का सबसे उँचा जलप्रपात है-

(a) बोयोमा

(b) स्टेनली

(c) एंजिल

(d) नियाग्रा

Ans:- (c)


2. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है?

(a) वेनेजुएला

(b) कनाडा

(c) न्यूजीलैंड

(d) नार्वे

Ans:- (a)


3. एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) अमेजन

(b) ओरिनोको

(c) कैरोनी

(d) पराना

Ans:- (c)


4. बोयोमा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) जेम्बेजी

(b) जैरे

(c) नील

(d) लुआन्वा

Ans:- (b)


5. स्टेनली जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) अमेजन

(b) कांगो

(c) नील

(d) कोरोनी

Ans:- (b)


6. नियाग्रा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) कोलोरेडो

(b) मिसीसिपी

(c) सेण्ट लॉरेंस

(d) जेम्बेजी

Ans:- (c)


7. विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से सम्बन्धित है?

(a) अमेजन

(b) मिसौरी

(c) सेण्ट लॉरेंस

(d) जेम्बेजी

Ans:- (d)


8. नियाग्रा जलप्रपात किन दो झीलों के मध्य स्थित है?

(a) ह्यूरन एवं ओण्टेरियो

(b) ईरी एवं ह्यूरन

(c) ईरी एवं ओण्टेरियो

(d) ह्यूरन एवं सुपीरियर

Ans:- (c)


9. नियाग्रा प्रपात है-

(a) यूनाइटेड किंगडम में

(b) अफ्रीका में

(c) आस्ट्रेलिया में

(d) यू० एस० ए० में 

Ans:- (d)


10. नियाग्रा जलप्रपात किसकी सीमा पर स्थित है?

(a) स्विट्जरलैंड एवं जर्मनी

(b) यू० एस० ए० एवं कनाडा

(c) फ्रांस एवं इटली

(d) डेनमार्क एवं स्वीडन

Ans:- (b)