12TH POLITICAL SCIENCE QUESTION PAPER 2023


1. निम्न में से कौन भूमिबद्ध देश है?

(A) मालदीव

(B) नेपाल

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लादेश

Ans:- (B)


2. नेपाल संवैधानिक राजतंत्र था:

(A) 2003 तक

(B) 2004 तक

(C) 2005 तक

(D) 2006 तक

Ans:- (D)


3. आण्विक अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर कब हुआ था?

(A) 1966

(B) 1967

(C) 1968

(D) 1969

Ans:- (C)


4. सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्यों की संख्या है:

(A) 5

(B) 10

(C) 15

(D) 12

Ans:- (B)


5. संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है:

(A) 24 सितम्बर को

(B) 28 सितम्बर को

(C) 24 अक्टूबर को

(D) 28 अक्टूबर को

Ans:- (C)


6. निम्न में से कौन जी-आठ का सदस्य नहीं है?

(A) जापान

(B) कनाडा

(C) इटली

(D) चीन

Ans:- (D)


7. महासभा के कुल सदस्यों की संख्या है:

(A) 193

(B) 192

(C) 196

(D) 197

Ans:- (A)


8. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(A) भारत

(B) युगोस्लाविया

(C) इंडोनेशिया

(D) मिस्र

Ans:- (B)


9. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का अठारहवाँ शिखर सम्मेलन हुआ था:

(A) तुर्की में

(B) अज़रबैजान में

(C) युगांडा में

(D) तेहरान में

Ans:- (B)


10. सिंधु नदी भारत के किस राज्य से गुजरती है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) कश्मीर

(C) पंजाब

(D) असम

Ans:- (B)


11. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?

(A) सी० राजगोपालाचारी

(B) लॉर्ड मांउटबेटन

(C) वेवेल

(D) के०एम० मुंशी

Ans:- (B)


12. 'माउंटन मैनकी उपाधि किसे दी गई है?

(A) मेघा पाटकर

(B) सुंदरलाल बहुगुणा

(C) दशरथ माँझी

(D) अन्ना हजारे

Ans:- (C)


13. बोडोलैण्ड प्रादेशिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) असम

(C) नागालैंड

(D) मिजोरम

Ans:- (B)


14. पंचवर्षीय योजना की अवधारणा कहाँ से ली गई थी?

(A) अमेरिका

(B) सोवियत संघ

(C) चीन

(D) ब्रिटेन

Ans:- (B)


15. 2023 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) ऋषि सुनक

(B) बोरिस जॉनसन

(C) लिज ट्रस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


16. आनन्दपुर साहिब प्रस्ताव पास किया गया था:

(A) 1971 में

(B) 1972 में

(C) 1973 में

(D) 1974 में

Ans:- (C)


17. निम्न में से कौन-सा राज्य 1966 में बना था?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Ans:- (B)


18. मार्च, 2022 में किन दो राज्यों ने सीमा विवाद पर समझौता किया है?

(A) मेघालय एवं असम

(B) मिजोरम एवं नागालैंड

(C) असम एवं मिजोरम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


19. निम्न में से किस राज्य में चिपको आन्दोलन की शुरुआत हुई?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखण्ड

(D) मध्य प्रदेश

Ans:- (C)


20. निम्न में से कौन सरकारी नीतियों को प्रभावित करने की कोशिश करता है?

(A) गैर-सरकारी संगठन

(B) सरकारी संगठन

(C) दबाव समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


21. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की विदेश नीति का मुख्य आधार है?

(A) गुटनिरपेक्षता

(B) अमेरिका से दोस्ती

(C) चीन से दोस्ती

(D) सोवियत संघ से दोस्ती

Ans:- (A)


22. चीन ने भारत पर अचानक आक्रमण किया था

(A) 1948 में

(B) 1962 में

(C) 1965 में

(D) 1971 में

Ans:- (B)


23. लोकसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

(A) 17

(B) 29

(C) 41

(D) 47

Ans:- (D)


24. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पंचायतों को संवैधानिक दर्जा दिया गया है?

(A) अनुच्छेद 246

(B) अनुच्छेद 243

(C) अनुच्छेद 239

(D) अनुच्छेद 240

Ans:- (B)


25. 'नाथूला दर्राभारत को उसके किस पड़ोसी देश से जोड़ता है

(A) पाकिस्तान

(B) नेपाल

(C) चीन

(D) श्रीलंका

Ans:- (C)


26. बीस सूत्री कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?

(A) शिक्षा में आत्मनिर्भरता 

(B) सुरक्षा में आत्मनिर्भरता

(C) खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


27. भारत में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D) लोकसभा अध्यक्ष

Ans:- (B)


28. पंचायत समिति का प्रमुख कौन होता है?

(A) मुखिया

(B) सरपंच

(C) प्रमुख

(D) पंचायत सेवक

Ans:- (C)


29. मैकमोहन रेखा कहाँ है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) असम

(D) सिक्किम

Ans:- (A)


30. भारत के संविधान के किस भाग को संविधान की 'आत्माकहा जाता है?

(A) मूल अधिकार

(B) राज्य के नीति निदेशक तत्व

(C) प्रस्तावना

(D) मूल कर्त्तव्य

Ans:- (C)


31. वैश्वीकरण है:

(A) एकल आयामी परिघटना

(B) बहुआयामी परिघटना

(C) राजनीतिक परिघटना

(D) सांस्कृतिक परिघटना

Ans:- (B)


32. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ की एक आधिकारिक भाषा नहीं है?

(A) अरबी

(B) जापानी

(C) स्पेनिश

(D) चीनी

Ans:- (B)


33. 1956 में भारतीय राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या था?

(A) भाषा

(B) सांस्कृतिक पहचान

(C) भौगोलिक विशेषता

(D) धर्म

Ans:- (A)


34. भारत में 1946 की अंतरिम सरकार किस योजना के तहत बनी थी?

(A) कैबिनेट मिशन

(B) माउंटबेटन योजना

(C) क्रिप्स मिशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


35. भारत में पहला आम चुनाव कब हुआ था?

(A) 1946

(B) 1947

(C) 1952

(D) 1951

Ans:- (C)


36. 'भारतीय जनसंघके संस्थापक कौन है?

(A) वीर सावरकर

(B) महात्मा गाँधी

(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(D) जिन्ना

Ans:- (C)


37. भारत का संविधान लागू हुआ था:

(A) 26 जनवरी, 1930 को

(B) 15 अगस्त, 1947 को

(C) 26 नवम्बर, 1949 को

(D) 2 सितम्बर, 1946 को

Ans:- (C)


38. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) रासबिहारी मंडल

(B) भुवनेश्वरी मंडल

(C) बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल

(D) कमलेश्वरी प्रसाद मंडल

Ans:- (C)


39. भारत के किस राज्य में गैर-काँग्रेसी सरकार बनी थी?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (C)


40. भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता निहित है:

(A) राष्ट्रपति में

(B) प्रधानमंत्री में

(C) न्यायपालिका में

(D) जनता में

Ans:- (D)


41. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विश्व राजनीति के दो ध्रुव कौन-कौन थे?

(A) सोवियत संघ और यूरोप

(B) अमेरिका और सोवियत संघ

(C) जर्मनी और जापान

(D) अमेरिका और यूरोप

Ans:- (B)


42. नाटो की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1942

(B) 1945

(C) 1949

(D) 1950

Ans:- (C)


43. 'सीटोऔर 'सेंटोकिस प्रकार के संगठन थे?

(A) सैनिक गठबंधन 

(B) आर्थिक गठबंधन

(C) सांस्कृतिक गठबंधन

(D) गैर-सरकारी गठबंधन

Ans:- (A)


44. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के प्रथम सम्मेलन में कितने देशों ने भाग लिया था?

(A) 7

(B) 10

(C) 15

(D) 25

Ans:- (D)


45. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट बनाया था?

(A) नाटो

(B) सीटो

(C) सेंटो

(D) वारसा संधि

Ans:- (D)


46. क्यूबा का मिसाइल संकट निम्न में से किससे संबंधित था?

(A) ब्रिटेन

(B) सोवियत संघ

(C) जर्मनी

(D) फ्रांस

Ans:- (B)


47. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?

(A) 1919 में

(B) 1991 में

(C) 1945 में

(D) 1992 में

Ans:- (B)


48. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1945

(B) 1950

(C) 1955

(D) 1962

Ans:- (A)


49. शीत युद्ध के संदर्भ में एल०डी०सी० से क्या अभिप्राय है

(A) अल्प विकसित देश

(B) नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम 

(C) साक्षरता डिजाइन सहयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


50. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद के काल में अमेरिका और सेवियत संघ के बीच की दुश्मनी जानी जाती है:

(A) रंगभेद की नीति के रूप में

(B) शीतयुद्ध के रूप में

(C) गुट निरपेक्षता की नीति के रूप में

(D) गर्म युद्ध के रूप में

Ans:- (B)


51. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर अवस्थित है?

(A) गंगा

(B) नर्मदा

(C) यमुना

(D) सतलज

Ans:- (B)


52. राष्ट्रीय विकास परिषद् के अध्यक्ष होते हैं:

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) वित्तमंत्री

(D) योजना आयोग के अध्यक्ष

Ans:- (A)


53. योजना आयोग को भंग कर दिया गया था:

(A) 2014 में

(B) 2015 में

(C) 2017 में

(D) 2019 में

Ans:- (A)


54. प्रथम पंचवर्षीय योजना शुरू हुई थी:

(A) 1950 में

(B) 1951 में

(C) 1971 में

(D) 1991 में

Ans:- (B)


55. पंचायती राज है:

(A) द्विस्तरीय व्यवस्था

(B) त्रिस्तरीय व्यवस्था

(C) चतुःस्तरीय व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


56. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना हुई थी:

(A) 1953 में

(B) 1954 में

(C) 1955 में

(D) 1956 में

Ans:- (D)


57. संविधान में "धर्मनिरपेक्ष" शब्द कब जोड़ा गया?

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1971

Ans:- (B)


58. सम्पत्ति का अधिकार है:

(A) कानूनी अधिकार

(B) मौलिक अधिकार

(C) मानवाधिकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


59. 44वें संविधान संशोधन कब पारित हुआ?

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1978

Ans:- (D)


60. पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर करनेवाला देश थे भारत और ………

(A) पाकिस्तान

(B) चीन

(C) नेपाल

(D) बांग्लादेश

Ans:- (B)


61. रूस ने संयुक्त राष्ट्र संघ में सोवियत संघ की जगह कब लिया?

(A) दिसम्बर, 1990

(B) दिसम्बर, 1991

(C) दिसम्बर, 1992

(D) दिसम्बर, 1993

Ans:- (B)


62. बर्लिन की दीवार गिरी थी:

(A) 1989 में

(B) 1990 में

(C) 1991 में

(D) 1992 में

Ans:- (A)


63. बोल्शेविक कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की गई थी:

(A) लेनिन के द्वारा

(B) स्टालिन के द्वारा

(C) ख्रुश्चेव के द्वारा

(D) ब्रेझनेव के द्वारा

Ans:- (A)


64. शीत युद्ध का कालखंड था:

(A) 1914 से 1919

(B) 1939 से 1945

(C) 1945 से 1991

(D) 1965 से 1991

Ans:- (C)


65. अमरीकरी प्रभुत्व की शुरुआत कब हुई?

(A) 1990 से

(B) 1991 से

(C) 1992 से

(D) 1993 से

Ans:- (B)


66. पेंटागन नामक इमारत अवस्थित है

(A) अमेरिका में

(B) सोवियत संघ में

(C) फ्रांस में

(D) ब्रिटेन में

Ans:- (A)


67. परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर कब हुए थे?

(A) 1966 में

(B) 1967 में

(C) 1968 में

(D) 1969 में

Ans:- (C)


68. निम्न में से कौन मानवाधिकार का एक प्रकार है?

(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

(B) सामाजिक समानता

(C) आर्थिक अधिकार

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


69. संयुक्त राष्ट्र संघ के कुल सदस्यों की संख्या है: 

(A) 192

(B) 193

(C) 194

(D) 195

Ans:- (B)


70. निम्न में से कौन-सा क्षेत्रीय संगठन 1922 में गठित किया गया था?

(A) ब्रिक्स

(B) आसियान

(C) सार्क

(D) यूरोपीय यूनियन

Ans:- (D)


71. सर्वप्रथम किसने 'तृतीय विश्वशब्दावली का प्रयोग किया था?

(A) मार्गेन्थाऊ

(B) कप्लान

(C) क्ंविसी राइट

(D) एल्फ्रेड सोवे

Ans:- (D)


72. यूरोपीय यूनियन का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?

(A) फ्रैंकफट

(B) बर्लिन

(C) ब्रुसेल्स

(D) पेरिस

Ans:- (C)


73. दक्षेस का संबंध है:

(A) दक्षिण एशिया से

(B) पश्चिम एशिया से

(C) पूर्वी एशिया से

(D) इनमें से सभी

Ans:- (A)


74. वर्तमान में आसियान के कितने सदस्य देश है?

(A) 10

(B) 12

(C) 13

(D) 15

Ans:- (A)


75. निम्न में से कौन भारत का पड़ोसी देश नहीं है?

(A) नेपाल

(B) पाकिस्तान

(C) सिक्किम

(D) भूटान

Ans:- (C)


76. 10 दिसम्बर को मनाया जाता है:

(A) पर्यावरण दिवस के रूप में

(B) महिला दिवस के रूप में

(C) मानवाधिकार दिवस के रूप में

(D) योग दिवस के रूप में

Ans:- (C)


77. बांग्लादेश अस्तित्व में कब आया?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1965

(D) 1971

Ans:- (D)


78. पश्चिमी पाकिस्तान के विरुद्ध सफल संघर्ष का नेतृत्व किसने किया था?

(A) जनरल आह्या खान

(B) जनरल जिया-उल-हक

(C) शेख मुजीबुर रहमान

(D) जनरल बाजवा

Ans:- (A)


79. भारत ने किस पड़ोसी देश में भारतीय शांति सेना भेजा था?

(A) पाकिस्तान

(B) नेपाल

(C) बांग्लादेश

(D) श्रीलंका

Ans:- (D)


80. फरक्का नदी जल समझौता किन दो देशों के बीच हुआ है?

(A) नेपाल और भूटान

(B) भारत और नेपाल

(C) भारत और पाकिस्तान

(D) भारत ओर बांग्लादेश

Ans:- (D)


81. राज्य विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल होता है:

(A) 2 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 6 वर्ष

(D) 5 वर्ष

Ans:- (C)


82. भारत के संविधान में कुल कितने अध्याय है?

(A) 16

(B) 22

(C) 24

(D) 25

Ans:- (B)


83. अनुच्छेद 18 सम्बन्धित है:

(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से

(B) शिक्षा के अधिकार से

(C) सूचना के अधिकार से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


84. भारत में राष्ट्रीय आपात् की घोषणा कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) गृहमंत्री

Ans:- (A)


85. शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ था?

(A) भारत और अफगानिस्तान

(B) भारत और पाकिस्तान

(C) भारत और अमेरिका

(D) भारत और चीन

Ans:- (B)


86. पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान किस वर्ष अलग हुआ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1965

(D) 1971

Ans:- (D)


87. संसद के संयुक्त अधिवेशन को कौन संबोधित करता है?

(A) लोकसभा अध्यक्ष

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


88. राज्य के राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है?

(A) मुख्यमंत्री

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) प्रतिपक्ष का नेता

Ans:- (C)


89. निम्न में कौन-सी नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा नहीं की जाती है?

(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(B) लोकसभा अध्यक्ष

(C) राज्यों के राज्यपाल

(D) भारत के प्रधानमंत्री

Ans:- (B)


90. निम्न में से किसके विरूद्ध अविश्वास लाया जा सकता है?

(A) संसद के विरुद्ध

(B) सरकार के विरुद्ध

(C) न्यायाधीशों के विरुद्ध 

(D) राज्यपाल के विरुद्ध

Ans:- (B)


91. पेरेस्ट्रोइकाऔर 'ग्लासनोस्टशब्द संबंधित है:

(A) खुश्चेव से

(B) गोर्बाचेव से

(C) ब्रेझनेव से

(D) येल्तसिन से

Ans:- (B)


92. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग है?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

Ans:- (C)


93. यूक्रेन अवस्थित है:

(A) एशिया में

(B) यूरोप में

(C) अफ्रीका में

(D) उत्तरी अमेरिका में

Ans:- (B)


94. 'ऑपरेशन डेजर्ट थंडरसम्बन्धित है:

(A) अरब-इजरायल युद्ध से

(B) ईरान-इराक युद्ध से

(C) खाड़ी युद्ध से

(D) अफगानिस्तान में अमरीका हस्तक्षेप से

Ans:- (C)


95. निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनाई?

(A) चीन

(B) यूरोपीय यूनियन 

(C) श्रीलंका 

(D) बांग्लादेश

Ans:- (A)


96. निम्न में से कौन आसियान का संस्थापक सदस्य नहीं है? 

(A) इंडोनेशिया

(B) मलेशिया

(C) भारत

(D) थाइलैंड

Ans:- (C)


97. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ था?

(A) क्योटो

(B) रियो डि जेनेरियो

(C) लन्दन

(D) न्यूयॉर्क

Ans:- (B)


98. भूमंडलीकरण का अर्थ होता है:

(A) मुक्त आर्थिक आदान-प्रदान

(B) राजनीतिक आदान-प्रदान

(C) सामाजिक आदान-प्रदान

(D) इनमें से सभी

Ans:- (A)


99. 'यू०एन० वीमेनकी स्थापना हुई है:

(A) 2009 में

(B) 2010 में

(C) 2011 में

(D) 2012 में

Ans:- (B)


100. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1965 में

(B) 1995 में

(C) 2009 में

(D) 2011 में

Ans:- (B)