12TH GEOGRAPHY QUESTION PAPER 2022 |
1. सलाया-मथुरा पाइपलाइन का सलाया अवस्थित है?
(A) बिहार में
(B) पंजाब में
(C) गुजरात में
(D) तमिलनाडु में
Ans:- (C)
2. वल्लामकानी (नौका दौड़) सम्बन्धित है?
(A) केरल से
(B) बिहार से
(C) गुजरात से
(D) असम से
Ans:- (A)
3. वेस्ट-सेंटू रेलमंडल का मुख्यालय कहाँ है?
(A) हाजीपुर
(B) जबलपुर
(C) चेन्नई
(D) गाँधीनगर
Ans:- (B)
4. भरमौर जनजातीय क्षेत्र सम्बन्धित है?
(A) गद्दी से
(B) मसाई से
(C) बेंदा से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
5. अलापुझा औद्योगिक केन्द्र किस राज्य में अवस्थित है?
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) केरल
Ans:- (D)
6. पायकारा जलविद्युत परियोजना है:
(A) तमिलनाडु में
(B) पंजाब में
(C) असम में
(D) मणिपुर में
Ans:- (A)
7. हुबली सूती वस्त्र केन्द्र कहाँ है?
(A) कर्नाटक
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) हरियाणा
Ans:- (A)
8. निम्न पुस्तकों में कौन हम्बोल्ट द्वारा लिखित है?
(A) आस्ट्रेलिया का भूगोल
(B) कासमास
(C) जनसंख्या भूगोल
(D) इनमें से सभी
Ans:- (B)
9. निम्न में से में से कौन मानव भूगोल से सम्बन्धित नहीं है?
(A) प्रत्यक्षवाद
(B) संभववाद
(C) समुद्र विज्ञान
(D) मानववाद
Ans:- (C)
10. मसाई जनजाति सम्बन्धित है:
(A) आस्ट्रेलिया से
(B) यूरोप से
(C) अंटार्कटिका से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
11. आयु-लिंग पिरामिड का सम्बन्ध है:
(A) जनसंख्या घनत्व से
(B) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से
(C) जनसंख्या साक्षरता से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
12. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व है?
(A) 815
(B) 382
(C) 215
(D) 940
Ans:- (D)
13. निम्नलिखित में कौन मानव विकास सूचकांक से सम्बन्धित है?
(A) मनमोहन सिंह
(B) सुचित्रा सेन
(C) महबूब उल हक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
14. निम्नलिखित देशों में किसमें प्रसन्नता को प्रगति का माप माना गया है?
(A) भूटान
(B) भारत
(C) क्यूबा
(D) रूस
Ans:- (A)
15. भद्रावती का सम्बन्ध है
(A) लौह-इस्पात से
(B) सूती-वस्त्र से
(C) पेट्रो-रसायन से
(D) बंदरगाह से
Ans:- (A)
16. किस पत्तन को स्वेज मार्ग का लाभ प्राप्त है?
(A) कोच्चि
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) पोर्ट ब्लेयर
Ans:- (D)
17. निम्न नगरों में कौन गुजरात में अवस्थत नहीं है?
(A) सूरत
(B) नासिक
(C) राजकोट
(D) कोयला
Ans:- (B)
18. भारत के जल संसाधान से जुड़ी समस्या है:
(A) वितरण
(B) 'उपलब्धता
(C) संरक्षण
(D) इनमें से सभी
Ans:- (D)
19. निम्न में से कौन लौह अयस्क खान छत्तीसगढ़ में है?
(A) नोआमुंडी
(B) किरीबुरू
(C) बैलाडोला
(D) बदामपहाड़
Ans:- (C)
20. निम्न में से कौन रेडियोसक्रिय खनिज है?
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) जिरकोनियम
(D) इनमें से सभी
Ans:- (D)
21. सिन्दरी प्रसिद्ध है:
(A) उर्वरक कारखाना के लिए
(B) नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिए
(C) सूती वस्त्र उद्योग के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
22. निम्न में से कौन भूमि-निम्नीकरण का कारण है?
(A) भू-क्षारता
(B) मृद अपरदन
(C) जल जमाव
(D) इनमें से सभी
Ans:- (D)
23. पंचपटनाली खान किस खनिज से सम्बन्धित है?
(A) सोना
(B) बॉक्साइट
(C) यूरेनियम
(D) पेट्रोलियम
Ans:- (B)
24. कोरोना बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित होती है:
(A) श्वसन तंत्र
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) रक्त संचार तंत्र
(D) उत्सर्जन तंत्र
Ans:- (A)
25. डेसिबल मापन इकाई है:
(A) जल प्रदूषण की
(B) वायु प्रदूषण की
(C) भू-प्रदूषण की
(D) ध्वनि प्रदूषण की
Ans:- (D)
26. निम्न में से कौन जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहलाता है?
(A) मर्मामाओ
(B) मंगलोर
(C) नावा शेवा
(D) कोलकाता
Ans:- (C)
27. पारादीप पत्तन किस नदी के डेल्टा पर स्थित है?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
Ans:- (B)
28. मुक्त आकाश नीति लागू की गई:
(A) 1992 में
(B) 1972 में
(C) 2011 में
(D) 2021 में
Ans:- (A)
29. निम्न में से कौन कालाहारी मरुस्थल की जनजाति है?
(A) बुशमैन
(B) रोका
(C) मसाई
(D) सोमांग
Ans:- (A)
30. निम्न में से कौन एकल कृषि का उत्पाद है?
(A) रबड़
(B) केला
(C) बाय
(D) इनमें से सभी
Ans:- (D)
31. निम्नलिखित में कौन रूस में अवस्थित है?'
(A) टोकियो
(B) तुला
(C) शंघाई
(D) ऐसेन
Ans:- (B)
32. ऐसेन अवस्थित है:
(A) जर्मनी में
(B) भारत में
(C) आस्ट्रेलिया में
(D) अफ्रीका में
Ans:- (A)
33. कौन पेशागत कॉलर का रंग नहीं है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) गुलाबी
Ans:- (C)
34. निम्न में से कौन पेशेवर सेवाओं से सम्बन्धित है।
(A) वकील
(B) नाई
(C) धोबी
(D) इनमें से सभी
Ans:- (D)
35. किस मार्ग का उपयोग अर्जेन्टीना एवं यूरोप के बीच व्यापार के लिए होता है?
(A) उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग
(B) श्वेत श्वेत मार्ग
(C) पनामा मार्ग
(D) केप मार्ग
Ans:- (D)
36. किस देश में सेंट जॉन से बैंकुवर के बीच महामार्ग है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) कनाडा
Ans:- (D)
37. एयर इण्डिया सम्बन्धित है:
(A) इंटरनेट से
(B) उपग्रह से
(C) वायुमार्ग से
(D) महामार्ग से
Ans:- (C)
38. यूरोपीय संघ का मुख्यालय किस देश में है?
(A) रूस
(B) बेल्जियम
(C) जर्मनी
(D) कनाडा
Ans:- (B)
39. निम्न में से किस संघ का मुख्यालय काठमांडू में अवस्थित है?
(A) ओपेक
(B) दक्षेस
(C) आसियान
(D) इनमें से सभी
Ans:- (B)
40. कारवाड़ पत्तर है:
(A) बिहार में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) कर्नाटक में
(D) गुजरात में
Ans:- (C)
41. ओपेक सम्बन्धित है:
(A) कपास निर्यात से
(B) ताँबा निर्यात से
(C) पेट्रोलियम निर्यात से
(D) चीनी निर्यात से
Ans:- (C)
42. मारकाइबो पत्तन सम्बन्धित है:
(A) वेनेजुएला से
(B) भारत से
(C) आस्ट्रेलिया से
(D) रूस से
Ans:- (A)
43. 'अरेबिका' सम्बन्धित है:
(A) चाय से
(B) कॉफी से
(C) गन्ना से
(D) धान से
Ans:- (B)
44. निम्न में से से कौन जूट उत्पादक राज्य है?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) असम
(D) पंजाब
Ans:- (C)
45. मेरठ महानगरीय शहर किस राज्य में अवस्थित है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (D)
46. नीरू-मीरू सम्बन्धित है:
(A) जल संभरे प्रबंधन से
(B) सिंचाई प्रबंधन से
(C) प्रदूषण प्रबंधन से
(D) पर्यावरण प्रबंधन से
Ans:- (A)
47. लूनी नदी के प्रवाह की दिशा है:
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) दक्षिणी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
48. रानीगंज प्रसिद्ध है:
(A) ताँबा के लिए
(B) कोयला के लिए
(C) हीरा के लिए
(D) यूरेनियम के लिए
Ans:- (B)
49. पानीपत तेलशोधन केन्द्र किस राज्य में अवस्थित है
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(D) असम
(C) केरल
Ans:- (A)
50. पर्वतों पर किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती है?
(A) वृत्ताकार
(B) सीढ़ीनुमा
(C) आयताकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
51. शेंटी टाउन का संबंध है:
(A) महानगर से
(B) गंदी बस्ती से
(C) जुड़वाँ नगर से
(D) तटीय नगर से
Ans:- (B)
52. धनबाद प्रसिद्ध है:
(A) कोयला के लिए
(B) राजधानी के लिए
(C) पर्यटन के लिए
(D) इनमें से सभी
Ans:- (A)
53. मिलियन सिटी की जनसंख्या होती है:
(A) एक लाख से कम
(B) पाँच लाख से कम
(C) दस लाख से अधिक
(D) दस लाख से कम
Ans:- (C)
54. फैब्रे सम्बन्धित है:
(A) नियतिवाद से
(B) संभववाद से
(C) मानवतावाद से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
55. सिक्किम की राजधानी है:
(A) शिलांग
(B) इंफाल
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
56. धारावी मलिन बस्ती कहाँ है?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई
Ans:- (A)
57. विजाग का संबंध है:
(A) सूती वस्त्र उद्योग से
(B) लौह-इस्पात उद्योग से
(C) चीनी उद्योग से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
58. बुंदेलखण्ड प्रदेश में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती हैं?
(A) पल्ली बस्तियाँ
(B) गुच्छित बस्तियाँ
(C) प्रविकीर्ण बस्तियाँ
(D) इनमें से सभी
Ans:- (B)
59. निम्न में उत्तर भारत में अवस्थित नगर है:
(A) पुणे
(B) चेन्नई
(C) कोच्चि
(D) आगरा
Ans:- (D)
60. गाजियाबाद एक उदाहरण है:
(A) प्राचीन नगर का
(B) सेटेलाइट (अनुषंगी) नगर का
(C) मध्यकालीन नगर का
(D) आधुनिक नगर का
Ans:- (D)
61. ज्वार उत्पादन में अग्रणी राज्य है:
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) गोआ
(D) मेघालय
Ans:- (A)
62. हरित क्रांति में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन था?
(A) सोयाबीन
(B) रूस
(C) गेहूँ
(D) कपास
Ans:- (C)
63. भारत में चाय की खेती कहाँ से आरंभ हुई?
(A) ब्रह्मपुत्र 'घाटी
(B) नीलगिरी
(C) डालमा हिल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
64. टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) पंचम
Ans:- (A)
65. नागासाकी उदाहरण है:
(A) तेल पत्तन का
(B) मत्स्वन पत्तन का
(C) आंत्रेपो पत्तन का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
66. गैरिसन नगर का संबंध है:
(A) छावनी से
(B) व्यापार से
(C) तट से
(D) इनमें से सभी से
Ans:- (A)
67. पेरिस और लंदन शहर को जोड़नेवाली सुरंग है:
(A) चैनल टनल
(B) सेटेलाइट टनल
(C) पोस्टल टनल
(D) इनमें से सभी
Ans:- (A)
68. सर्वाधिक प्रदूषण मिलता है:
(A) सन्नगर में
(B) मलिन धरती में
(C) महानगर में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
69. कुलगार्डी किस देश में अवस्थित है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) आस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
Ans:- (C)
70. रेखीय नगर का विकास होता है:
(A) नदी के सहारे
(B) झील के सहारे
(C) पर्वतों पर
(D) मैदान में
Ans:- (A)
0 Comments