इतिहास (History)


1. भारतवर्ष किस वर्ष गणतन्त्र बना?

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1957

Ans:- (B)


2. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) महात्मा गाँधी

(B) माउण्टबेटन

(C) सी० राजगोपालाचारी

(D) राजेन्द्र प्रसाद

Ans:- (D)


3. "जय हिन्द" का नारा किसने दिया?

(A) भगत सिंह

(B) चन्द्रशेखर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Ans:- (D)


4. किस धातु का ज्ञान सिंधु घाटी के वासियों को नहीं था?

(A) सोना

(B) चाँदी

(C) लोहा

(D) ताँबा

Ans:- (C)


5. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) सिंधु

(B) ब्यास

(C) सतलज

(D) रावी

Ans:- (D)


6. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1885

(B) 1906

(C) 1915

(D) 1919

Ans:- (B)


7. "जय हिन्द" का नारा किसने दिया?

(A) भगत सिंह

(B) चन्द्रशेखर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सुभाष चन्द्र बोस

Ans:- (D)


8. संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) भीमराव अम्बेडकर

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(C) डॉ० सच्चिदानन्द सिन्हा

(D) जवाहरलाल नेहरू

Ans:- (A)


9. मगध साम्राज्य की स्थापना किसने की?

(A) बिम्बिसार

(B) अजातशत्रु

(C) उदायिन

(D) नागदशक

Ans:- (A)


10. चन्द्रगुप्त मौर्य का शासन काल क्या था?

(A) 544-412 ई०पू० 

(B) 491-459 ई०पू० 

(C) 344-323 ई०पू०

(D) 323-298 ई०पू०

Ans:- (D)


11. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई है?

(A) संस्कृत

(B) पाली

(C) प्राकृत

(D) हिन्दी

Ans:- (A)


12. पुराणों की संख्या कितनी है?

(A) 6

(B) 12

(C) 18

(D) 24

Ans:- (C)


13. चौरीचौरा काण्ड किस वर्ष हुआ?

(A) 1919

(B) 1920

(C) 1921

(D) 1922

Ans:- (D)


14. "शेर-ए-पंजाबके नाम से किसे जाना जाता था?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) लाला लाजपत राय

(C) बिपिन चन्द्र पाल

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Ans:- (B)


15. साइमन कमीशन भारत कब आया?

(A) 1925

(B) 1928

(C) 1932

(D) 1935

Ans:- (B)


16. निम्न में से कौन-सा आंदोलन दांडी मार्च से शुरू हुआ?

(A) स्वदेशी आन्दोलन

(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(C) असहयोग आन्दोलन

(D) भारत छोड़ो आन्दोलन

Ans:- (B)


17. दाण्डी किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) गुजरात

Ans:- (D)


18. रॉलेट एक्ट किस वर्ष पारित हुआ?

(A) 1916

(B) 1918

(C) 1919

(D) 1921

Ans:- (C)


19. जालियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?

(A) 1913

(B) 1915

(C) 1919

(D) 1920

Ans:- (C)


20. बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई?

(A) 1905

(B) 1906

(C) 1911

(D) 1914

Ans:- (A)


21. पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने किसको पराजित किया?

(A) हेमू

(B) इब्राहिम लोदी

(C) राणा सांगा

(D) उमर शेख मिर्जा

Ans:- (B)


22. फतेहपुर सीकरी को राजधानी किसने बनाया?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) बाबर

Ans:- (A)


23. अकबर ने किस सन् में दीन-ए-इलाही चलाया?

(A) 1562

(B) 1564

(C) 1579

(D) 1582

Ans:- (D)


24. अकबर का संरक्षक कौन था?

(A) बैरम खाँ

(B) मुनीम खाँ

(C) अब्दुल लतीफ

(D) हुमायूँ

Ans:- (A)


25. भारत में मुगलवंश का संस्थापक कौन था?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

Ans:- (A)


26. महात्मा गाँधी के बचपन का क्या नाम था?

(A) तनु

(B) मोनिया

(C) केसर

(D) गोविन्द

Ans:- (B)


27. गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष आरंभ किया था?

(A) 1920

(B) 1922

(C) 1930

(D) 1942

Ans:- (A)


28. दांडी यात्रा का नेतृत्व किसने किया था?

(A) गाँधी

(B) नेहरू

(C) पटेल

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (A)


29. चम्पारण आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ था?

(A) 1920 ई०

(B) 1930 ई०

(C) 1925 ई०

(D) 1917 ई०

Ans:- (D)


30. स्वेज नहर व्यापार हेतु कब खोली गयी थी?

(A) 1870 ई०

(B) 1869 ई०

(C) 1878 ई०

(D) 1860 ई०

Ans:- (B)


31. अशोक का संबंध किस वंश से है?

(A) शुंग

(B) नन्द

(C) गुप्त

(D) मौर्य

Ans:- (D)


32. सीधी कार्रवाई की धमकी किसने दी थी?

(A) हिन्दू महासभा

(B) मुस्लिम लीग

(C) स्वराज दल

(D) काँग्रेस

Ans:- (B)


33. कैबिनेट मिशन किस वर्ष भारत आया था?

(A) 1944 ई०

(B) 1945 ई०

(C) 1946 ई०

(D) 1947 ई

Ans:- (C)


34. काला कानून किसे कहा गया?

(A) रौलेट एक्ट

(B) हण्टर रिपोर्ट

(C) वुड्स डिस्पैच

(D) 1919 का अधिनियम

Ans:- (A)


35. ईस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल की दीवानी किसने प्रदान की?

(A) सिराजुद्दौला

(B) शुजाउद्दौला

(C) शाह आलम द्वितीय

(D) मीर कासिम

Ans:- (C)


36. मौर्य साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था?

(A) बिन्दुसार

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) अशोक

(D) महेन्द्र

Ans:- (B)


37. 'जय हिन्दका नारा किसने दिया?

(A) भगत सिंह

(B) आजाद

(C) नेहरू

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Ans:- (D)


38. तेनालीराम का संबंध किस साम्राज्य से है?

(A) विजयनगर

(B) बीजापुर

(C) मुगल

(D) बहमनी

Ans:- (A)


39. तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन हैं?

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) हुमायूँ

(D) फैज़ी

Ans:- (A)


40. आलमगीर के नाम से कौन-सा मुगल बादशाह जाना जाता था?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) बहादुरशाह

Ans:- (C)


41. भारत का प्रथम मुगल सम्राट कौन था?

(A) बाबर

(B) औरंगजेब

(C) मुहम्मद शाह

(D) बहादुर शाह जफर

Ans:- (A)


42. घोड़े की हड्डियों के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?

(A) लोथल

(B) कालीबंगा

(C) सुतकोतड़ा

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (C)


43. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे?

(A) ए०ओ० ह्यूम

(B) रानी लक्ष्मीबाई

(C) गाँधीजी

(D) नेहरू

Ans:- (A)


44. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में है?

(A) अँग्रेजी

(B) गुजराती

(C) हिन्दी

(D) बंगला

Ans:- (B)


45. कबीर शिष्य थे:

(A) रामानुज के

(B) नानक के

(C) रामानन्द के

(D) श्रीरंगम के

Ans:- (C)


46. भारत में रेलवे की शुरूआत हुई थी:

(A) 1753 ई० में

(B) 1973 ई० में

(C) 1853 ई० में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


47. जजिया किससे लिया जाता था?

(A) व्यापारियों से

(B) बुद्धिजीवियों से

(C) सैनिकों से

(D) जिम्मियों से

Ans:- (D)


48. हिन्दू परम्परा में मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है:

(A) ज्ञान मार्ग

(B) कर्म मार्ग

(C) भक्ति मार्ग

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


49. विजयनगर साम्राज्य से संबंधित वंश है: 

(A) संगम वंश

(B) सुलुव वंश

(C) तुलुव वंश

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


50. विजयनगर की स्थानीय मातृदेवी कौन थी?

(A) लक्ष्मी

(B) पम्पादेवी

(C) शुभदार्गी

(D) महानवमी

Ans:- (B)