SPORTS GK
|
526. इन्डियन ग्रीन सम्बन्धित है?
(A) चैलेंजर ट्राफी
(B) राबो बैक ट्राफी से
(C) रणजी ट्राफी
(D) संतोष ट्राफी से
Ans:- (A)
527. निम्नलिखित में से कौन सी ट्राफी क्रिकेट में नही दी जाती है?
(A) रणजी ट्राफी
(B) देवधर ट्राफी
(C) एशेज
(D) राइडर कप
Ans:- (D)
528. होल्कर ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) कबड्डी
(B) बैडमिंटन
(C) क्रिकेट
(D) ब्रिज
Ans:- (D)
529. नेहरु ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) टेबल टेनिस
(B) हॉकी
(C) कबड्डी
(D) फुटबॉल
Ans:- (B)
530. ओलम्पिक खेलों में से किस खेल के लिए बैल वार्कर कप प्रदान किया जाता है?
(A) ऊँची कूद
(B) तैराकी
(C) लम्बी कूद
(D) मुक्केबाजी में
Ans:- (D)
531. राधामोहन कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) टेनिस
(B) पोलो
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
Ans:- (B)
532. आगा खां कप किस खेल में दिया जाता है?
(A) हॉकी
(B) टेबल टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) क्रिकेट
Ans:- (A)
533. टेस्ट क्रिकेट में 6 गेंदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ?
(A) 1928 ई०
(B) 1896 ई०
(C) 1904 ई०
(D) 1900 ई०
Ans:- (D)
534. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैम्पियन कब बना?
(A) 1992 ई०
(B) 1979 ई०
(C) 1987 ई०
(D) 1983 ई०
Ans:- (D)
535. निम्नलिखित में कौन सा देश अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नही खेलता है?
(A) पकिस्तान
(B) रूस
(C) द.अफ्रीका
(D) इंग्लैंड
Ans:- (B)
536. निम्नलिखित में से कौन सा देश अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नही खेलता है?
(A) बंगलादेश
(B) न्यूजीलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान
Ans:- (D)
537. राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मनाया जाता है यह किस से सम्बन्धित है?
(A) दिलीप सिंह
(B) सी.के. नायडू
(C) ध्यानचंद
(D) मिल्खा सिंह
Ans:- (C)
538. निम्नलिखित में से किस गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लिए है?
(A) कपिल देव
(B) ग्लेन मैक्ग्राथ
(C) मैल्कोम मार्शल
(D) वसीम अकरम
Ans:- (B)
539. भारत के किस राज्य ने मलखंव को अपना राज्य खेल घोषित किया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) दिल्ली
(C) कर्नाटक
(D) महराष्ट्र
Ans:- (A)
540. हाथी मैराथन निम्नलिखित में किस शहर में आयोजित होता है?
(A) कोहिमा
(B) मंगलूर
(C) त्रिचुर
(D) गंगटोक
Ans:- (C)
541. निम्नलिखित में से कौन से क्रिकेट ख़िलाड़ी की मृत्यु मैच खेलते समय नही हुई?
(A) रमन लाम्बा
(B) विजय हजारे
(C) वसीम राजा
(D) फिलिप ह्यूज
Ans:- (B)
542. इनमे से क्या एक टीम आयोजन नही है?
(A) कबड्डी
(B) शतरंज
(C) फुटबॉल
(D) वॉलीबॉल
Ans:- (B)
543. नरेंद्र हिरवानी ने किस टीम के विरुद्ध एक टेस्ट मैच में 16 विकेट लिए थे?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) इंग्लैंड
(D) वेस्टइंडीज
Ans:- (D)
544. विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाली प्रथम पर्वतारोही?
(A) जूनको ताबई
(B) डिकी डोल्मा
(C) बछेंद्रीपाल
(D) संतोष यादव
Ans:- (A)
545. विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट पर सफलता पूर्वक चढ़ने वाला पर्वतारोही कौन है?
(A) एडमंड हिलेरी
(B) तेनजिंग नोर्गे
(C) उरोक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नही
Ans:- (C)
546. सबसे पहले किस वर्ष एवरेस्ट को फतह करने में सफलता मिली?
(A) 1955 ई०
(B) 1957 ई०
(C) 1948 ई०
(D) 1953 ई०
Ans:- (D)
547. एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन है?
(A) बछेंद्री पाल
(B) कुंगा भाटिया
(C) डिक्की डोल्मा
(D) संतोष यादव
Ans:- (C)
548. दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली प्रथम महिला पर्वतारोही कौन है?
(A) जयरसेजी
(B) बछेंद्री पाल
(C) संतोष यादव
(D) चन्द्रप्रभा एतवाल
Ans:- (C)
549. किस भी विदेशी फूटबाल क्लब के लिए खेलने वाले प्रथम भारतीय ख़िलाड़ी कौन हैं?
(A) बाईचुंग भूटिया
(B) आई.एम्. विजयन
(C) जियोपाल अंचेरी
(D) शिशिर घोष
Ans:- (A)
550. प्रथम एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कब खेला गया?
(A) 1975 ई०
(B) 1974 ई०
(C) 1972 ई०
(D) 1971ई०
Ans:- (D)
0 Comments