SPORTS GK
|
551. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे?
(A) वीनू मंकंद
(B) लाला अमरनाथ
(C) सी के नायडू
(D) विजय हजारे
Ans:- (C)
552. प्रथम बार वर्ष 29 अगस्त राष्टीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया?
(A) 1996 ई०
(B) 1995 ई०
(C) 1993 ई०
(D) 1994 ई०
Ans:- (B)
553. ओलम्पिक की व्यक्ति गत स्पर्धा में कोई पदक जितने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?
(A) अंजू बॉबी जॉर्ज
(B) अंजली भागवत
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) पी०टी०उषा
Ans:- (C)
554. ओलम्पिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जितने वाले प्रथम भारतीय कौन है?
(A) लिएंडर पेस
(B) के.डी. जाधव
(C) राजवर्धन सिंह राठौर
(D) अभिनव बिंद्रा
Ans:- (C)
555. निम्नलिखित में से वह पहला भारतीय ख़िलाड़ी कौन था जिनसे अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच हेट्रिक की?
(A) वी.एस. चंद्रशेखर
(B) कपिल देव
(C) हरभजन सिंह
(D) जशु पटेल
Ans:- (C)
556. माउन्ट एवरेस्ट की फतह करने वाला सबसे युवा भारतीय कौन है?
(A) राघव जुनेजा
(B) धनजेय
(C) अभिनव पांडे
(D) रविन्द्र कुमार
Ans:- (A)
557. माउन्ट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली सबसे अधिक आयु की भारतीय महिला है?
(A) प्रेम लता अग्रवाल
(B) प्रभा कुमारी
(C) टीना मैना
(D) बछेंद्री पाल
Ans:- (A)
558. किस महिला टेनिस ख़िलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम की उपाधि सर्वाधिक बार जीती है?
(A) मार्गेट कोर्ट
(B) सरेना विलियम्स
(C) स्टेफी ग्राफ
(D) वीनस विलियम्स
Ans:- (B)
559. अंतराष्ट्रीय खेल संस्था 'फीडे' किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) शतरंज
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल
Ans:- (A)
560. अंतराष्ट्रीय खेल संस्था फीफा का सम्बन्ध किस खेल गतिविधि से है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) शतरंज
(D) फुटबॉल
Ans:- (D)
561. विश्व कप फुटबॉल के आयोजनों और सर्वोच्च संस्था फीफा की स्थापना का श्रेय किसे जाता है?
(A) एलेन रोडनबर्ग
(B) गोजालो सांचेज
(C) माइकल प्लातिनी
(D) जुल्स रिमेट
Ans:- (D)
562. हॉकी की अंतराष्ट्रीय संस्था कौन है?
(A) FIFA
(B) ICC
(C) IHF
(D) FIDE
Ans:- (C)
563. निम्नलिखित में से किस स्थान पर ओलम्पिक का संग्रालय खोला गया है?
(A) जेनेवा
(B) लौसाने
(C) एथेंस
(D) रोम
Ans:- (B)
564. राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) कोलकाता
(C) पटियाला
(D) नई दिल्ली
Ans:- (C)
565. लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन कहाँ अवस्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर
Ans:- (D)
566. नेताजी सुभाषचंद्र बोस खेल संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) पाटियाला
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) ग्वालियर
Ans:- (A)
567. स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया (SAI) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1981ई०
(B) 1984ई०
(C) 1974ई०
(D) 1978ई०
Ans:- (B)
568. प्रथम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच किसके बीच हुआ?
(A) यु.एस.ए व कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया व यु.एस.ए
(C) ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड
(D) इनमे से कोई नही
Ans:- (C)
569. फीफा विश्व कप 2014 का आयोजन किस देश में हुआ?
(A) अर्जेंटीना
(B) ब्राजील
(C) फ़्रांस
(D) जर्मनी
Ans:- (B)
570. हॉकी इंडिया लीग का प्रारम्भ कब हुआ?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2010
(D) 2011
Ans:- (B)
571. गोल' किस प्रसिद्ध भारतीय हॉकी ख़िलाड़ी की आत्मकथा है?
(A) रूप सिंह
(B) के०डी०सिंह
(C) राम जसपाल सिंह
(D) मेजर ध्यानचंद
Ans:- (D)
572. वह प्रसिद्ध भारतीय हॉकी ख़िलाड़ी जिन्होंने अपनी आत्मकथा 'गोल्डन हेट्रिक' नाम से लिखी है?
(A) सुरजीत सिंह
(B) अजीत पाल सिंह
(C) मोहमद शहीद
(D) बलवीर सिंह
Ans:- (D)
573. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा का क्या नाम है?
(A) गोल्डन हेट्रिक
(B) गोल
(C) माई साइड
(D) गोल्डन गोल
Ans:- (B)
574. माई बेस्ट गेम ऑफ़ चेस किस शतरंज ख़िलाड़ी की प्रसिद्ध पुस्तक है?
(A) गैरी कास्पारोव
(B) आनातोली कार्पोव
(C) बोबी फिशर
(D) विश्वनाथन आनंद
Ans:- (D)
575. ब्रेडमैन बेस्ट पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) टॉनी ग्रेग
(B) रोलेंड पैरी
(C) जे०के०राउलिंग
(D) डॉन ब्रेडमैन
Ans:- (B)
0 Comments