SPORTS GK
|
451. लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट ख़िलाड़ी जाना जाता है?
(A) सुनील गावस्कर
(B) मोहिंदर अमरनाथ
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) विनोद काम्बली
Ans:- (A)
452. भारतीय क्रिकेट के स्तम्भ राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है?
(A) द वाल
(B) मिस्टर रिलायबुल
(C) जेमी
(D) इनमे से सभी
Ans:- (D)
453. पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेई बुबका का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) युक्रेन
(B) इटली
(C) रूस
(D) बेलारूस
Ans:- (A)
454. नोवाक जोकोविच किस देश से है?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) स्पेन
(D) सर्बिया
Ans:- (D)
455. गोल्फ के प्रसिद्ध ख़िलाड़ी टाइगर वुड्स किस देश से सम्बन्धित है?
(A) यु०एस०ए०
(B) इंग्लैंड
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans:- (A)
456. प्रसिद्ध शतंरज खिलाड़ी अनातोली कार्पोव का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) बेलारूस
(B) हंगरी
(C) पोलैंड
(D) रूस
Ans:- (D)
457. ब्लैक पर्ल किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) स्नूकर
(B) फुटबॉल
(C) घुड़दौड़
(D) गोल्फ
Ans:- (B)
458. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नही है?
(A) तानिया सचदेव-शतरंज
(B) जीव मिल्खा सिंह-एथेलेटिक्स
(C) झूलन गोस्वामी-क्रिकेट
(D) पंकज अडवानी-बिलियडर्स एवं स्नूकर
Ans:- (B)
459. निम्नलिखित में से कौन एक टेनिस खिलाड़ी है?
(A) ग्रेग जॉन्स
(B) डैन कार्टर
(C) जौनी बेसमुलर
(D) इनमे से कोई नही
Ans:- (A)
460. यह भारतीय टेनिस ख़िलाड़ी जो फिल्म निर्माण के लिए हॉलीवुड से जुड़े है?
(A) विजय अमृतराज
(B) अशोक अमृतराज
(C) लीएंडर पेस
(D) एम्० नाईट श्यामलन
Ans:- (B)
461. बुला चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल विधि से सुविख्यात है?
(A) हॉकी
(B) तीरंदाजी
(C) तैराकी
(D) फुटबॉल
Ans:- (C)
462. सर एलेक्स फर्गुसन निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी
(B) वॉलीबॉल
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
Ans:- (D)
463. विजेंद्र सिंह सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट से
(B) कबड्डी से
(C) हॉकी से
(D) बॉक्सिंग से
Ans:- (D)
464. किस खेल में सुमन वाला ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है?
(A) शॉट पुट
(B) महिला क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) महिला हॉकी
Ans:- (D)
465. जसपाल राणा किस खेल से सम्बन्ध नाम है?
(A) तीरंदाजी
(B) निशानेबाज़ी
(C) भारोतोलन
(D) मुक्केबाजी
Ans:- (B)
466. गीत सेठी का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) बिलियर्ड्स
(B) पोलो
(C) स्नूकर
(D) स्क्वैश
Ans:- (A)
467. इयान थोर्पे किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) तैराकी
(B) स्क्वैश
(C) बैडमिंटन
(D) शतरंज
Ans:- (A)
468. डेविड बेकम किस खेल से जुड़े है?
(A) फूटबाल
(B) टेनिस
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
Ans:- (A)
469. अंजू वी०जोर्ज का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) कबड्डी
(B) ऊँची कूद
(C) शॉटपुट
(D) लम्बी कूद
Ans:- (D)
470. पंकज आडवाणी का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) गोल्फ
(B) स्नूकर
(C) बिलियर्ड्स
(D) b और c दोनों
Ans:- (C)
471. इनमे से किसका सही युग्म नही है?
(A) अर्जुन अटवाल-गोल्फ
(B) अनीता सूद-तैराकी
(C) सोमदेव बर्मन-बैडमिंटन
(D) गगन नारंग-निशानेबाज़ी
Ans:- (C)
472. साइक्लिंग का खेल परिसर क्या कहलाता है?
(A) रिंक
(B) डायमंड
(C) वेलोड्रम
(D) ग्रीन्स
Ans:- (C)
473. स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान को कहा जाता है?
(A) एरिना
(B) ग्रीन्स
(C) रिंग
(D) रिंक
Ans:- (C)
474. सही सुमेलित है?
(A) निशानेबाज़ी-रेंज
(B) मुक्केबाजी-ग्रीन्स
(C) बेसबॉल-एरिना
(D) आइस हॉकी-डायमंड
Ans:- (A)
475. क्रिकेट के पिच की लम्बाई कितनी होती है?
(A) 20.12 गज
(B) 22 मीटर
(C) 20 गज
(D) 20.12 मीटर
Ans:- (D)
0 Comments