SPORTS GK
|
301. फूटबाल में ब्लैक पर्ल के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) लोथार मथाऊस
(B) रुड गुलिट
(C) डिएगी मेरोडोना
(D) पेले
Ans:- (D)
302. गोल्डन गर्ल एवं उडनपरी के नाम से किस को जाना जाता है?
(A) के. एम्.बीनामोल
(B) सुनीता रानी
(C) पी.टी. उषा
(D) शयनी अब्राहम
Ans:- (C)
303. रावल पिंडी एक्सप्रेस कौन कहलाता है?
(A) शोयब अख्तर
(B) राहुल द्रविड़
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) इमरान खान
Ans:- (A)
304. क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य हॉलीवुड के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) शेन वोर्न
(B) वसीम अकरम
(C) जैक कालिस
(D) लांस क्लूजनर
Ans:- (A)
305. ग्रेट डिलेयर के नाम से कौन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अम्पायर जाना जाता है?
(A) डेविड शेफर्ड
(B) स्टीव बकनर
(C) डिकी बर्ड
(D) इयान रॉबिन्स
Ans:- (B)
306. टर्बीनेटर के नाम से जाने जाते है?
(A) हरभजन सिंह
(B) शेन वार्न
(C) अनिल कुंबले
(D) मुरली कार्तिक
Ans:- (A)
307. थार्पिड़ो के नाम से जाने जाते है?
(A) इयान थोर्पे
(B) ग्राहम थोर्पे
(C) जान पार्किस
(D) अलेक्जेंडर पोपोव
Ans:- (A)
308. पोलवाल्ट का बादशाह किसे कहा जाता है?
(A) रियान बोथा
(B) सर्गेई बुवका
(C) ग्रिगोरी येगोरोव
(D) एन्मा जोर्ज
Ans:- (B)
309. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा जाता है?
(A) मिल्खा सिंह
(B) मोहिंदर सिंह
(C) जोगिन्दर सिंह
(D) अजित पाल सिंह
Ans:- (A)
310. किस ख़िलाड़ी का उपनाम डेनिस द मोनोस है?
(A) जॉन मेकनरो
(B) आंद्रे अगासी
(C) पीट सम्प्रास
(D) जिम कुरियर
Ans:- (B)
311. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा हरिकेन के नाम से प्रसिद्ध हुआ है?
(A) अजय जडेजा
(B) अजय रत्स
(C) कपिल देव
(D) नवाब पटौदी
Ans:- (C)
312. प्रसिद्ध शतरंज ख़िलाड़ी गैरी कास्पारोव किस देश के है?
(A) हंगरी
(B) रूस
(C) युक्रेन
(D) बेलारूस
Ans:- (B)
313. एक प्रसिद्ध फुटबॉल ख़िलाड़ी माराडोना किस देश से है?
(A) इटली
(B) अर्जेंटीना
(C) स्पेन
(D) ब्राजील
Ans:- (B)
314. प्रसिद्ध तेज धावक उसैन बोल्ट का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) यू०एस०ए०
(B) जमेका
(C) द. अफ्रीका
(D) द. कोरिया
Ans:- (B)
315. प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह निम्नलिखित देशों में से किस से सम्बन्धित है?
(A) केन्या
(B) फिजी
(C) मलेशिया
(D) मॉरिशस
Ans:- (B)
316. शतरंज के खिलाड़ी अलेक्सी शिरोव किसका प्रतिनिधित्व करते है?
(A) स्पेन
(B) अल्बानिया
(C) रूस
(D) कजकिस्तान
Ans:- (A)
317. जस्टिन हेनिन हार्डिन का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) अर्जेंटीना
(C) स्पेन
(D) बेल्जियम
Ans:- (D)
318. किम क्लिस्टर्स का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) स्पेन
(B) रूस
(C) बेल्जियम
(D) स्विट्जरलैंड
Ans:- (C)
319. मारिया शारापोवा किस देश की महिला टेनिस ख़िलाड़ी है?
(A) यु०एस०ए०
(B) स्पेन
(C) रूस
(D) बेल्जियम
Ans:- (C)
320. प्रसिद्ध टेनिस ख़िलाड़ी रोजर फेडरर का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) स्वीडन
(B) स्पेन
(C) स्विट्जरलैंड
(D) इग्लैंड
Ans:- (C)
321. प्रसिद्ध शतरंज ख़िलाड़ी ब्लादिमीर क्रेमनिक किस देश से सम्बन्ध रखते हैं?
(A) यु०एस०ए०
(B) पोलैंड
(C) रूस
(D) बेलारूस
Ans:- (C)
322. प्रसिद्ध शतरंज ख़िलाड़ी गैरी कास्पारोव किस देश के है?
(A) हंगरी
(B) युक्रेन
(C) रूस
(D) बेलारूस
Ans:- (C)
323. प्रसिद्ध शतरंज ख़िलाड़ी गाटा कामस्की किस देश के है?
(A) बेलारूस
(B) रूस
(C) यु०एस०ए०
(D) युक्रेन
Ans:- (C)
324. पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेई बुबका का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) युक्रेन
(B) इटली
(C) रूस
(D) बेलारूस
Ans:- (A)
325. प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी एडसन एरेंट्स डी नासीमेन्टो (ब्लैक पर्ल) का सम्बन्ध किस देश से है?
(A) अर्जेटीना
(B) बेल्जियम
(C) पुर्तगाल
(D) ब्राजील
Ans:- (D)
0 Comments