SPORTS GK
|
201. सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित है?
(A) गोल्फ
(B) बैडमिंटन
(C) टेबल टेनिस
(D) हॉकी
Ans:- (D)
202. वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) किस खेल का प्रसिद्ध मैदान है?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) हॉकी
Ans:- (B)
203. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन क्रिकेट अम्पायर चर्चित है?
(A) डिकी बर्ड
(B) डिलेयर
(C) ग्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
204. किस प्रथम à¤ारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया?
(A) सौरव गांगुली
(B) वीरेन्द्र सहवाग ने
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
205. किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहा जाता है?
(A) पाखी
(B) विजडन
(C) परिकथा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
206. à¤ारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना?
(A) 1981 ई. में
(B) 1982 ई. में
(C) 1983 ई. में
(D) 1986 ई. में
Ans:- (C)
207. मुथैया मुरलीधरन किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) न्यूज़ीलैंड
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
Ans:- (D)
208. राहुल द्रविड़ का क्या उपनाम है?
(A) द्रविड़
(B) मिस्टर रिलायबुल
(C) राहुल
(D) मिस्टर राहुल
Ans:- (B)
209. ‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है?
(A) à¤ारत को
(B) इंग्लैंड को
(C) श्रीलंका को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
210. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है?
(A) 154 ग्राम 168 ग्राम
(B) 150 ग्राम 168 ग्राम
(C) 155 ग्राम 168 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
211. ‘चेकमेट’ किस खेल से संबद्ध शब्द है?
(A) शतरंज
(B) मुक्केबाजी
(C) कुश्ती
(D) शतरंज से
Ans:- (D)
212. शतरंज खेल में कितने खाने या वर्ग होते हैं?
(A) 64
(B) 65
(C) 66
(D) 67
Ans:- (A)
213. फुटबॉल के गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है?
(A) 23.32 फीट
(B) 24.66 फीट
(C) 24.90 फीट
(D) 25.21 फीट
Ans:- (B)
214. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 12 अगस्त
(B) 29 अगस्त
(C) 20 अगस्त
(D) 27 अगस्त
Ans:- (B)
215. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है?
(A) 32 इंच
(B) 36 इंच
(C) 38 इंच
(D) 41 इंच
Ans:- (C)
216. क्रिकेट में à¤ूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है?
(A) 27 इंच
(B) 28 इंच
(C) 29 इंच
(D) 30 इंच
Ans:- (B)
217. ‘बीमर’ (Beamer) शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है?
(A) फुटबॉल
(B) टेनिस
(C) शतरंज
(D) क्रिकेट में
Ans:- (D)
218. डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे?
(A) फुटबॉल
(B) टेनिस
(C) क्रिकेट के
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
219. मिताली राज किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट की
(C) शतरंज
(D) हॉकी
Ans:- (B)
220. क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश की खिलाड़ी हैं?
(A) नेपाल के
(B) आस्ट्रेलिया के
(C) श्रीलंका के
(D) ऑस्ट्रेलिया के
Ans:- (B)
221. कनाडा का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
(A) बेसबॉल
(B) वॉलीबॉल
(C) आइस हॉकी
(D) रग्बी फूटबाल
Ans:- (C)
222. USA का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
(A) कार्फबॉल
(B) वॉलीबॉल
(C) हैंडबॉल
(D) बेसबॉल
Ans:- (D)
223. स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
(A) बेसबॉल
(B) आइस हॉकी
(C) फूटबाल
(D) रग्बी फूटबाल
Ans:- (D)
224. स्पेन का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
(A) बुल फाइटिंग
(B) जुडो
(C) रग्बी फूटबाल
(D) लेक्रास
Ans:- (A)
225. बुल फाइटिंग' किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
(A) जापान
(B) स्पेन
(C) स्कॉटलैंड
(D) कनाडा
Ans:- (B)
0 Comments