SPORTS GK
|
101. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(A) 1955 में
(B) 1961 में
(C) 1965 में
(D) 1971 में
Ans:- (B)
102. भाग्यश्री थित्से का नाम किस खेल से जुड़ा है?
(A) कबड्डी
(B) पोलो
(C) हॉकी
(D) शतरंज
Ans:- (D)
103. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है?
(A) मिल्खा सिंह
(B) जोगिन्दर सिंह
(C) अजीत पाल सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
104. डेविस कप की शुरुआत कब हुई?
(A) 1950
(B) 1935
(C) 1900
(D) 1933
Ans:- (C)
105. सानिया मिर्जा का संबंध किस खेल से है?
(A) बेसबॉल
(B) लॉन टेनिस
(C) हैण्डबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
106. राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(A) पटियाला
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) अन्य
Ans:- (A)
107. पोलो के मैदान का आकर होता है?
(A) 120 मी. * 225 मी.
(B) 200 मी. * 150 मी.
(C) 270 मी. * 180 मी.
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
108. रॉबर्स कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) लॉन टेनिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
109. डेविस कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) लॉन टेनिस
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) टेबिल टेनिस
Ans:- (A)
110. थॉमस कप किस खेल से संबंधित है?
(A) लॉन टेनिस
(B) खो-खो
(C) बैडमिंटन
(D) टेबिल टेनिस
Ans:- (C)
111. निम्नलिखित में से कौन फॉर्मूला वन से संबंधित है?
(A) पंकज आडवाणी
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) नारायण कार्तिकेयन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
112. अर्जुन अटवाल किस खेल से संबंधित है?
(A) गोल्फ
(B) मुक्केबाजी
(C) लॉन टेनिस
(D) कबड्डी
Ans:- (A)
113. विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण क्या है?
(A) क्रिकेट
(B) निशानेबाजी
(C) टेनिस
(D) सॉफ्टबॉल
Ans:- (C)
114. विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण क्या है?
(A) चित्रकला
(B) टेनिस
(C) हैण्डबॉल
(D) आइस हॉकी
Ans:- (B)
115. बैडमिंटन के कॉर्क का वजन क्या होता है?
(A) 5.71 से 6.71 ग्राम
(B) 4.74 से 5.51 ग्राम
(C) 6.78 से 7.68 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
116. क्रिकेट के गेंद की परिधि क्या होती है?
(A) 22.4 से 22.9 सेमी
(B) 24.5 से 24.8 सेमी
(C) 23.5 से 23.9 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
117. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) रूस
Ans:- (C)
118. वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है?
(A) 9
(B) 7
(C) 10
(D) 6
Ans:- (B)
119. विश्व कप फुटबॉल का प्रथम विजेता देश है?
(A) उरुग्वे
(B) इटली
(C) ब्राजील
(D) अन्य
Ans:- (A)
120. एशियाई खेलों का प्रथम आयोजक देश होने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) जापान
(B) भारत
(C) थाईलैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
121. गोल किस प्रसिद्ध भारतीय हॉकी खिलाड़ी की आत्मकथा है?
(A) रूप सिंह
(B) सुरजीत सिंह
(C) मेजर ध्यानचंद
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
122. एस शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) गोल्फ
(B) लॉन टेनिस
(C) टेबिल टेनिस
(D) अन्य
Ans:- (B)
123. एशेज शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) पोलो
(D) क्रिकेट
Ans:- (D)
124. बिशप शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) शतरंज
(B) फुटबॉल
(C) कबड्डी
(D) हॉकी
Ans:- (A)
125. बेटन कप किस खेल से संबंधित है?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
0 Comments