SPORTS GK
|
51. वानखेड़े स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) केरल
(D) पुणे
Ans:- (B)
52. ग्रीन पार्क स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?
(A) चेन्नई
(B) कानपुर
(C) नागपुर
(D) कोलकाता
Ans:- (B)
53. ईडन गार्डेन्स स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
54. सर डॉन ब्रैडमैन ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है?
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
Ans:- (C)
55. भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया?
(A) विजय कुमार
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मानवजीत सिंह संधू
(D) समरेश जंग
Ans:- (A)
56. स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) तैराकी
(B) कबड्डी
(C) फुटबॉल
(D) मुक्केबाजी
Ans:- (B)
57. खो-खो में कितनी क्रॉस लेन्स होती है?
(A) 5
(B) 8
(C) 11
(D) 9
Ans:- (B)
58. हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं?
(A) विजय कुमार
(B) समरेश जंग
(C) मेजर ध्यानचन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
59. निम्नलिखित में से कौन हॉकी का खिलाड़ी नहीं है?
(A) पृथ्वीपाल सिंह
(B) अशोक कुमार
(C) जी एस. रामचन्द
(D) बलवीर सिंह
Ans:- (C)
60. किस खिलाड़ी को वर्ष 2012 का राजीव गांधी खेलरत्न सम्मान प्रदान किया गया है?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) सुशील कुमार
(C) विजय कुमार
(D) विजेंदर सिंह
Ans:- (A)
61. जापान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) शतरंज
(D) जूडो
Ans:- (D)
62. विश्वविख्यात रौला गैरो का संबंध किस खेल से है?
(A) फुटबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) लॉन टेनिस
(D) हैण्डबॉल
Ans:- (C)
63. शतरंज के बिसात पर कुल कितने घर होते हैं?
(A) 16
(B) 32
(C) 48
(D) 64
Ans:- (D)
64. ओलम्पिक खेलों में तैराकी के स्वीमिंग पुल में कुल कितने लेन होते हैं?
(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 12
Ans:- (B)
65. साल्ट लेक स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?
(A) नागपुर
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता
Ans:- (D)
66. फिरोजशाह कोटला ग्राउण्ड स्थित है?
(A) पुणे
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई
Ans:- (C)
67. सवाई मान सिंह स्थित है?
(A) जयपुर
(B) बड़ौदा
(C) भुवनेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
68. कोपा कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) टेनिस
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
69. सुदीरमन कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) बैडमिंटन
Ans:- (D)
70. भारत का प्राचीनतम फुटबॉल टूर्नामेंट है?
(A) डूरण्ड कप
(B) सन्तोषी ट्रॉफी
(C) डेविस कप
(D) सुब्रतो कप
Ans:- (A)
71. आयरन शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) हैण्डबॉल
(B) गोल्फ
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी
Ans:- (B)
72. चाइनामैन शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) शतरंज
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
73. डबल फॉल्ट शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) कार्फबॉल
(B) टेनिस
(C) सॉफ्टबॉल
(D) पोलो
Ans:- (B)
74. जसपाल राणा का नाम निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) बैडमिंटन
(B) कबड्डी
(C) निशानेबाजी
(D) मुक्केबाजी
Ans:- (C)
75. विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी राफेल नाडाल निम्नलिखित में से किस देश से है?
(A) रूस
(B) इटली
(C) स्पेन
(D) यूक्रेन
Ans:- (C)
0 Comments