REASONING GK


201. एक आदमी ने अपनी बेटी का विवाह अपनी मामी के बेटे से कर दिया दामाद पहले उस आदमी को क्या कह कर बताते थे?

(A) चाची

(B) फुफेरा भाई

(C) बहन

(D) भतीजा

Ans:- (B)


202. यदि बीते कल से पहला दिन बुधवार था, तो रविवार कब होगा?

(A) आज

(B) आने वाले कल से अगला दिन

(C) आने वाला कल

(D) आज से 3 दिन बाद

Ans:- (B)


203. आज शुक्रवार है, पिछले सोमवार को तारीख 29 दिसम्बर 1975 थी, तो आज तारीख है?

(A) 12 दिसम्बर 1987

(B) 7 फरवरी 1999

(C) 2 जनवरी 1976

(D) 23 दिसम्बर 1976

Ans:- (C)


204. यदि एक विशिष्ट वर्ष में 16 जून को शुक्रवार था , तो उसी वर्ष मे जुलाई माह में पहला शुक्रवार किस तारीख को पड़ेगा?

(A) 17 जुलाई

(B) 9 जुलाई

(C) 7 जुलाई

(D) 8 जुलाई

Ans:- (C)


205. A, B के उत्तर की ओर है तथा C, B के पश्चिम की ओर हो तो बताओ C से A किस दिशा में है?

(A) पूर्व

(B) उत्तर-पूर्व

(C) दक्षिण

(D) पश्चिम

Ans:- (B)


206. यदि अप्रैल के माह में 5 सोमवार हों तो 30 अप्रैल को कौन सा वार हो सकता है?

(A) गुरूवार

(B) मंगलवार

(C) बुधवार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


207. शब्द SOLIDARITY में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनके ठीक बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अग्रेंजी वर्णमाला में होते हैं?

(A) चार

(B) दो

(C) तीन

(D) पाँच से अधिक

Ans:- (B)


208. घड़ी की घंटे की सूई 72 घंटी में कितने चक्कर पूरा करेगी?

(A) 2

(B) 3

(C) 6

(D) 9

Ans:- (C)


209. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए रवि ने कहा यह मेरे पिता के एक मात्र संतान की पुत्री है, रवि की पत्नी उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?

(A) बहन

(B) माँ

(C) दादी

(D) चाची

Ans:- (B)


210. अजय ने कहा," यह लड़की मेरे माँ की पोते की पत्नी है, " अजय उस लड़की का कौन है?

(A) पति

(B) भाई

(C) ससुर

(D) दादा

Ans:- (C)


211. 15 अगस्त 1947 को कौनसा वार था?

(A) बुधवार

(B) शनिवार

(C) शुक्रवार

(D) सोमवार

Ans:- (C)


212. 400 वर्षों में कुल कितनें दिन होते हैं?

(A) 63511

(B) 146097

(C) 89721

(D) 5467238

Ans:- (B)


213. दिसम्बर 17,1982 को शनिवार था तो दिसम्बर 22, 1984 को कौन सा वार या दिन होगा?

(A) सोमवार

(B) मंगलवार

(C) रविवार

(D) गुरूवार

Ans:- (C)


214. अधिवर्ष को छोड़कर यदि किसी साल का पहला दिन शुक्रवार था, तो उस साल का आखिरी दिन क्या था?

(A) शुक्रवार

(B) सोमवार

(C) रविवार

(D) मंगलवार

Ans:- (A)


215. यदि आने वाले कल से तीन दिन बाद शुक्रवार हो तो बीते हुए कल से तीन दिनों पहले कौन सा दिन था?

(A) शुक्रवार

(B) मंगलवार

(C) गुरूवार

(D) शनिवार

Ans:- (C)


216. एक बस उत्तर से आ रही है, उसी वेग से हवा दक्षिण से जा रही है तो बस का धुआं किस दिशा में जायेगा?

(A) पश्चिम

(B) उत्तर

(C) पूर्व

(D) दक्षिण

Ans:- (B)


217. अक्षय का जन्म 29 फरवरी 1988 को हुआ, 29-2-2004 तक उसने कितने जन्म दिन मनाये?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

Ans:- (B)


218. रोगीः अस्पतालः: कारः?

(A) बस स्टेशन

(B) घंटाघर

(C) गैराज

(D) घर

Ans:- (C)


219. आँख : चश्मा :: टांग : ?

(A) पैर

(B) मोजे

(C) जूते

(D) वैशाखी

Ans:- (D)


220. पुस्तक : कागज :; रोटी : ?

(A) मक्खन

(B) केक

(C) बिस्कुट

(D) आटा

Ans:- (D)


221. कमरा : फर्श :; नदी : ?

(A) मछली

(B) मगर

(C) तल

(D) पानी

Ans:- (C)


222. सितारे : दूरदर्शक : रूधिर कोशिकाएं : ?

(A) रूधिर

(B) लेन्स

(C) कैमरा

(D) सूक्ष्मदर्शी

Ans:- (D)


223. आहार : आदमी : ईधन : ?

(A) आग

(B) गरमी

(C) धुआं

(D) लकड़ी

Ans:- (A)


224. प्रतिमाशाली : बुध्दिमान :: सृजनात्मक : ?

(A) वैज्ञानिक

(B) कलात्मक

(C) आवृत्तिमूलक

(D) उत्पादक

Ans:- (B)


225. लकडी : मेज :: ? : चाकू ?

(A) कांटा

(B) आरी

(C) कुर्सी

(D) स्टील

Ans:- (D)