REASONING GK
|
176. अजय लड़कों की एक पंक्ति के दोनों छोर से पंद्रहवें स्थान पर है, पंक्ति में कुल कितने लड़के है?
(A) 25
(B) 27
(C) 28
(D) 29
Ans:- (D)
177. किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किसी पंक्ति में आपका नम्बर ग्यारहवां है तो यह बताइए कि पंक्ति कितने व्यक्ति है?
(A) 18
(B) 21
(C) 23
(D) 26
Ans:- (B)
178. अमन, नमन से तेज दौड़ता है, किन्तु दिवान, मोनू से तेज दौड़ता है, किन्तु विजय जितना तेज नहीं, सबसे तेज कौन दौड़ता है?
(A) अमन
(B) दिवान
(C) विजय
(D) नमन
Ans:- (C)
179. एक अलार्म घड़ी 12 बार बजने में 33 सैकण्ड का समय लेती है तो 8 बार बजने में कितना समय लेगी?
(A) 78 सै
(B) 21 सै.
(C) 23 सै.
(D) इनमें से कोइ नहीं
Ans:- (B)
180. 21 वीं सदी का प्रथम दिन कौनसा होगा?
(A) बुधवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
Ans:- (B)
181. PROPERTY शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म है जिनके बीच में उतने ही अक्षर है जितने वर्णक्षरों में हैं?
(A) 0
(B) 4
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
182. प्रतिदिन प्रातः गोल गुंबज की परछांई बारा कमान के ऊपर पड़ती है ओर सांय को बारा कमान की परछाई ठीक गोल गुंबज पर पडती है | तो गोल गुंबज बारा कमान से किस दिशा में है?
(A) दक्षिण दिशा में
(B) पूर्व दिशा में
(C) उत्तर- पश्चिम
(D) इनमें से कोइ नहीं
Ans:- (B)
183. A और B बहने है | R और S भाई है | A की बेटी R की बहन है | B का S से क्या सम्बन्ध है?
(A) भतीजी
(B) आंटी
(C) चाची
(D) इनमें से कोइ नहीं
Ans:- (B)
184. A, D का भाई है, D, B का पिता है, B और C बहनें है, यह बताइए कि C का A से क्या संबंध है?
(A) मामी
(B) भतीजी
(C) मौसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
185. यदि A,B, का भाई हो C,A की मौसी हो D,C का पिता हो B,D की नातिन हो; तो B का F से क्या रिश्ता होगा जो A पुत्र है?
(A) बुआ
(B) चाची
(C) भतीजी
(D) पत्नी
Ans:- (A)
186. यदि बीते कल से पहले वाला दिन रविवार था, तो आने वाले कल से अगले दिन से तीसरे दिन कौन -सा दिन होगा?
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार
Ans:- (C)
187. सूर्योदय के बाद राम एक पोल की ओर मुँह करके खड़ा था, पोल की परछाई उसके दाई ओर पड़ रही थी, बताओ वह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा था?
(A) उत्त्र- पूर्व
(B) दक्षिण- पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
188. फोटोग्राफ में एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए टीना ने कहा कि" वह मेरे चाचा की पुत्री का भाई है " फोटोग्राफ में दिखाए गए व्यक्ति का टीना से क्या संबंध है?
(A) मामा
(B) चचेरा भाई
(C) भतीजा
(D) जीजा
Ans:- (B)
189. घड़ी की मिनट व घण्टे वाली सुई के बीच एक मिनट में बनने वाले कोण का मान कितना होगा?
(A) 0 ड़िग्री
(B) 3 ड़िग्री
(C) 6 ड़िग्री
(D) 1 ड़िग्री
Ans:- (C)
190. रवीना दिनेश की पत्नी है, मोहन और प्रभु भाई है मोहन, दिनेश का भाई है, प्रभु का रवीना से क्या संबध है?
(A) पति का भाई
(B) चाचा
(C) मामा
(D) भतीजा
Ans:- (D)
191. शब्द कोष के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा शब्द चौथे स्थान पर होगा?
(A) sanskrit
(B) sanatorium
(C) sanctity
(D) sanction
Ans:- (A)
192. आने वाले कल के बाद शुक्रवार होगा तो बताओ बीते कल से पहले कौनसा वार था?
(A) गुरूवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
Ans:- (B)
193. 1 जनवरी 2005 को सोमवार था, तो 31 दिसम्बर 2005 को कौनसा वार होगा?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
Ans:- (D)
194. 15 मार्च 1995 को कौनसा वार था?
(A) शनिवार
(B) गुरूवार
(C) सोमवार
(D) बुधवार
Ans:- (D)
195. 6 दिसम्बर, 1992 को क्या वार था?
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार
Ans:- (A)
196. यदि 13 जनवरी 1984 को बुधवार रहा हो तो बताओ 11 अगस्त 1984 को कौन सा दिन रहा होगा?
(A) गुरूवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
Ans:- (A)
197. A, M के दक्षिण पूर्व में है तथा N, A के उत्तर पूर्व में है तो M, N से किस दिशा में है?
(A) उत्तर
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण- पूर्व
(D) उत्तर - पूर्व
Ans:- (B)
198. यदि उत्तर को उत्तर - पूर्व कहा जाये, दक्षिण को दक्षिण -पश्चिम कहा जाये तो पूर्व को क्या कहा जायेगा?
(A) पश्चिम - उत्तर
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण- पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
199. पवन सिर के सहारे उल्टा खड़ा है यदि उसका दांया हाथ पूर्व दिशा में हो तो उसका मुख किस दिशा में है?
(A) उत्तर- पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
200. यदि GECA का अर्थ 8642 हो, तो HFBD का अर्थ क्या होगा?
(A) 9568
(B) 9897
(C) 9735
(D) 57621
Ans:- (C)
0 Comments