CTET / TET GK


1. मन का मानचित्रण संबंधित है?

(A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से

(B) बोध बढ़ाने की तकनीक से

(C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से

(D) मन का चित्र बनाने से

Ans:- (C)


2. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है?

(A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना

(B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना

(C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना

(D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना

Ans:- (D)


3. निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है?

(A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता

(B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना

(C) सान्निध्य की आवश्यकता

(D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता

Ans:- (B)


4. वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है?

(A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण

(B) खेल का मैदान

(C) सभागार

(D) घर

Ans:- (A)


5. बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है?

(A) पैवलॉव

(B) पियाजे

(C) स्किनर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


6. 'विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है' यह विचार किससे सम्बन्धित है?

(A) निरंतरता का सिद्धांत

(B) अंतः सम्बन्ध का सिद्धांत

(C) अन्तःक्रिया का सिद्धांत

(D) एकीकरण का सिद्धांत

Ans:- (A)


7. निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं?

(A) प्रौढ़ावस्था

(B) किशोरावस्था

(C) बाल्यावस्था

(D) पूर्व बाल्यावस्था

Ans:- (B)


8. बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई?

(A) एरिकसन द्वारा

(B) पियाजे द्वारा

(C) स्किनर द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


9. वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, कहा जाता है?

(A) संवेदन प्रणोद अवस्था

(B) मूर्त क्रियात्मक अवस्था

(C) पूर्व क्रियात्मक अवस्था

(D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

Ans:- (B)


10. विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है?

(A) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा

(B) यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा

(C) यह समय बिताने में सहायक होगा

(D) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा

Ans:- (B)


11. परिवार एक साधन है?

(A) अनौपचारिक शिक्षा का

(B) दूरस्थ शिक्षा का

(C) गैर-औपचारिक शिक्षा का

(D) औपचारिक शिक्षा का

Ans:- (A)


12. असंगठित घर से आनेवाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा?

(A) सुनिर्मित पाठों में

(B) अभ्यास पुस्तिकाओं में

(C) नियोजित निर्देश में

(D) स्वतंत्र अध्ययन में

Ans:- (D)


13. चरित्र का विकास होता है?

(A) इच्छाशक्ति द्वारा

(B) नैतिकता द्वारा

(C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा

(D) ये सभी

Ans:- (D)


14. शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए?

(A) प्रशासनात्मक

(B) निदेशात्मक

(C) आदर्शवादी

(D) शिक्षाप्रद

Ans:- (C)


15. बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, कारण?

(A) बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती हैं

(B) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था

(C) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ समर्थ हैं ?

(D) बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक हैं

Ans:- (C)


16. यदि कोई विद्यार्थी आपका सम्मान नहीं करता है तो आप?

(A) उसे डांटेंगे

(B) उसकी उपेक्षा करेंगे

(C) परीक्षा में कम अंक देंगे

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


17. निम्न में से किस स्तर में बच्चे अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते हैं?

(A) किशोरावस्था

(B) वयस्कावस्था

(C) प्राक बाल्यावस्था

(D) बाल्यावस्था

Ans:- (A)


18. एक सामान्य 12 वर्ष उम्र के बच्चे में सबसे अधिक होना संभव है?

(A) कुल प्रेरक समन्वय में कठिनाई

(B) समकक्षी के अनुमोदन के लिए बेचैनी

(C) अब और यहाँ में उसकी रुचियों को सीमित करना

(D) वयस्कों को खुश करने के बारे में दुश्चिन्ता की अनुभूति

Ans:- (B)


19. जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भण्डारगृह निम्न में से कौन-सा है?

(A) इदम्

(B) अहम्

(C) परम अहम्

(D) इदम् एवं अहम्

Ans:- (A)


20. रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है?

(A) हिंसा से निपटने में

(B) अजनबियों से निपटने में

(C) थकान से निपटने में

(D) दबाव से निपटने में

Ans:- (D)


21. निम्न में से कौन प्याजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है?

(A) सामाजिक संचरण

(B) अनुभव

(C) सन्तुलनीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


22. गिलफोर्ड ने अभिसारी चिन्तन पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया?

(A) बुद्धि

(B) सृजनात्मकता

(C) बुद्धि एवं सृजनात्मकता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


23. मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है?

(A) अभिभावक एवं अध्यापक का

(B) वंशक्रम एवं वातावरण का

(C) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


24. प्राथमिक विद्यालय के बालकों के लिए निम्न में किसे बेहतर मानते हैं?

(A) वीडियो अनुरूपण

(B) प्रदर्शन

(C) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


25. विद्यार्थियों के अच्छा मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न में से कौन-सा तरीका अधिक महत्वपूर्ण है?

(A) सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान

(B) अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण

(C) रुचियों की भिन्नता

(D) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता

Ans:- (B)