CTET/TET GK
|
26. 6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते हैं?
(A) धर्म में
(B) विद्यालय में
(C) मानव में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
27. विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है?
(A) छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये
(B) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना
(C) पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके
(D) छात्रों का मनोरंजन हो
Ans:- (C)
28. क्रियात्मक अनुसन्धान का उद्देश्य है?
(A) नवीन ज्ञान की खोज
(B) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना
(C) शिक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास
(D) ये सभी
Ans:- (B)
29. यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी?
(A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
(B) छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी
(C) अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
(D) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों होगी
Ans:- (C)
30. शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है उसकी?
(A) कर्मठता
(B) भाषण देने में निपुणता
(C) अध्ययनशीलता
(D) ये सभी
Ans:- (C)
31. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है?
(A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
(B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(C) संवेदी-प्रेरक अवस्था
(D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
Ans:- (D)
32. शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है?
(A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
(B) मूल्यांकन-प्रक्रिया
(C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
(D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री
Ans:- (A)
33. निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है?
(A) क्रो एवं क्रो
(B) जॉन डीवी
(C) गेसल
(D) स्ट्रेंग
Ans:- (D)
34. एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है?
(A) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
(B) उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर
(C) आदर्श रूप से बर्ताव कर
(D) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
Ans:- (C)
35. एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
(B) एक सुवक्ता होना
(C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
(D) कक्षा में समयानुवर्ती होना
Ans:- (C)
36. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है?
(A) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं
(B) बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है
(C) बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है
(D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है
Ans:- (D)
37. किसी विद्यार्थी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है?
(A) उत्तरदायित्व की अनुभूति
(B) आज्ञाकारिता
(C) सहभागिता
(D) ईमानदारी
Ans:- (B)
38. बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह?
(A) बच्चों में आत्मविश्वास का विकास करेगा
(B) प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा
(C) बौद्धिक विकास में सहायता करेगा
(D) अधिगम को सरल बनाएगा
Ans:- (B)
39. वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है?
(A) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
(B) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
(C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
(D) नैतिक मूल्यों को उजागर करनेवाली धार्मिक शिक्षा
Ans:- (A)
40. बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति?
(A) विकसित की जा सकती है
(B) स्वअध्ययन से बढ़ती है
(C) जन्मजात होती है
(D) A और B दोनों
Ans:- (D)
41. आपके विचार में चिन्तन शक्ति विकसित करने का क्या उपाय है?
(A) छात्रों को समस्या समाधान विधि से पढ़ाया जाये
(B) छात्रों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास किया जाये
(C) छात्रों को खोज एवं व्रेन स्टार्मिंग विधि से पढ़ाया जाये
(D) ये सभी
Ans:- (D)
42. एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे?
(A) भेदभाव की भावना को
(B) ईर्ष्या की भावना को
(C) एक-दूसरे की मदद करने की भावना हो
(D) जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो
Ans:- (D)
43. आप देश की दिशा बदलने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण मानते हैं?
(A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की
(B) शिक्षक केवल पढ़ा सकता है
(C) शिक्षक तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है
(D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की
Ans:- (D)
44. हमारी शिक्षा-प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार न होने का कारण है?
(A) शिक्षा के प्रति सरकारी तन्त्र की उदासीनता
(B) जवाबदेही की भावना का अभाव
(C) योग्य अध्यापकों का चयन न होना
(D) ये सभी
Ans:- (D)
45. शिशु शिक्षा के संबंध में आप की राय है?
(A) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी
(B) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए
(C) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
46. आपके अनुसार प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है?
(A) आपके विस्तृत ज्ञान से
(B) जोर से बोलकर
(C) श्रोता के स्तर को जानकर
(D) आपके उचित शब्द प्रयोग से
Ans:- (C)
47. किस विद्वान ने सीखने के पांच चरण बताए थे?
(A) फ्रोबेल
(B) प्लेटो
(C) हर्बर्ट
(D) कमीनियस
Ans:- (C)
48. आप अपने बच्चे का प्रवेश ऐसी संस्था में करने का प्रयत्न करेंगी जिसमें?
(A) कठोर अनुशासन हो
(B) छात्र के चतुर्मुखी विकास पर ध्यान दिया जाता हो
(C) नकल करके पास होने की सुविधा हो
(D) समृद्ध व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हों
Ans:- (B)
49. छात्रों में आपराधिक प्रवृत्ति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है?
(A) कुसमायोजन
(B) मानसिक मन्दता
(C) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना
(D) ये सभी
Ans:- (D)
50. स्कूल अनुशासन के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन सही है?
(A) अनुशासन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक अंग है
(B) अनुशासन स्थापित करने के लिए छात्रों को सदैव कड़ा दंड देना चाहिए
(C) अनुशासन का उद्देश्य छात्रों को दण्ड देना नहीं होता बल्कि यह सुधारात्मक प्रक्रिया है
(D) ये सभी
Ans:- (C)
0 Comments