CTET/TET GK


51. किसी सामूहिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नेतृत्व का होना आवश्यक है?

(A) प्रायः

(B) हाँ

(C) कह नहीं सकते

(D) कदापि नहीं

Ans:- (B)


52. नेता अपने समुदाय का होता है?

(A) शोषक

(B) प्रतिनिधि

(C) स्वामी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


53. अच्छे नेता का महत्वपूर्ण कार्य है?

(A) अधिकतम धन कमाना

(B) अपने पद को यथावत बनाए रखना

(C) नीति निर्माण व योजना बनाकर प्रयास करना

(D) सभी कार्य स्वयं करना

Ans:- (C)


54. महात्मा गाँधी स्वतंत्रता संग्राम में जिस गन के कारण देश के नेता बने वह था?

(A) अंग्रेजों की विरोधी भावना

(B) सुंदर व्यक्तित्व

(C) दृढ संकल्प शक्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


55. विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों का विकास इसलिए किया जाता है, क्योंकि वे?

(A) व्यक्तित्व का विकास कर सकें

(B) मित्रता की भावना बढ़ा सकें

(C) जनता को मूर्ख बना सकें

(D) भविष्य में नेता बन सकें

Ans:- (A)


56. एक प्रभावी संसूचक के रूप में आप सबसे पहले निम्न कदमों में से किस पर विचार करेंगे?

(A) संसार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना

(B) संचार माध्यमों का चयन

(C) मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना बनाना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (A)


57. कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए?

(A) वायु प्रदूषण पर नियंत्रण

(B) ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


58. कक्षा के शोरगुल को नियंत्रित रखने के लिए सम्प्रेषण की कौन-सी पद्धति सबसे अच्छी है?

(A) शांत होकर एक-एक बच्चे पर नजर डालना

(B) बात मत करो बार-बार कहना

(C) शोरगुल की परवाह किए बिना शिक्षण आरम्भ कर देना

(D) विद्यार्थियों की आवाज से भी ऊँची आवाज में बोलना

Ans:- (C)


59. शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचाधारा का प्रवर्तक कौन था?

(A) किलपैट्रिक

(B) पेस्टालॉजी

(C) विलियम जेम्स

(D) जॉन डीवी

Ans:- (C)


60. प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया?

(A) प्रोजेक्ट विधि

(B) व्यावसायिक शिक्षा

(C) शिक्षा की खेल विधि

(D) बेसिक शिक्षा

Ans:- (A)


61. अभ्यास से?

(A) ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है

(B) याद होता है

(C) ज्ञान प्राप्त होता है

(D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है

Ans:- (A)


62. छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय है?

(A) प्रत्येक छात्र की आवश्यकता का ध्यान रखना

(B) शिक्षण में छात्रों का पूर्ण सहयोग लेना

(C) सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देना

(D) छात्रों को मनमानी करने की छूट देना

Ans:- (A)


63. भाषा सीखने का प्रभावी उपाय है?

(A) वार्तालाप करना

(B) सहायक पुस्तकें पढ़ना

(C) अखबार पढ़ना

(D) पाठ्य पुस्तक पढ़ना

Ans:- (A)


64. निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप?

(A) बालकों में साक्षरता बढ़ी है

(B) ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है

(C) देश में साक्षरता बढ़ी है

(D) ये सभी

Ans:- (D)


65. किस किस्म के प्रश्न को आप सबसे अधिक प्रबोधक मानते हैं?

(A) जो समस्या प्रधान हो और हल ढूंढने को प्रेरित करे

(B) जो अगली परीक्षा में आने वाला

(C) जो बच्चों का ध्यान आकृष्ट करे

(D) जो सीधा सटीक हो

Ans:- (A)


66. पाठ्यचर्या के निर्माण में मुख्य रूप से किस बात का ध्यान रखा जाता है?

(A) छात्रों के परिवेश का

(B) पाठ्य-सामग्री का

(C) शिक्षा के उद्देश्यों का

(D) शिक्षण विधियों का

Ans:- (C)


67. बाल मनोविज्ञान की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है?

(A) छात्रों की अभिरुचि

(B) छात्रों की क्षमता

(C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार

(D) उपरोक्त तीनों

Ans:- (D)


68. एक सफल अध्यापक के लिए आवश्यक है?

(A) छात्रों की सभी बातें मानता हो

(B) वह देखने में सुंदर हो

(C) मीठी भाषा बोलता हो

(D) छात्रों को भली प्रकार विषय ज्ञान देता हो

Ans:- (D)


69. शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए?

(A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक कुशलता का विकास करना

(B) व्यावहारिक जीवन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना

(C) विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करना

(D) विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता का विकास करना

Ans:- (B)


70. खिलौनों की आयु कहा जाता है?

(A) पूर्व बाल्यावस्था को

(B) शैशवावस्था को

(C) उत्तर बाल्यावस्था को

(D) ये सभी

Ans:- (A)


71. निम्न में से कौन-सी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है?

(A) दल/समूह में रहने की अवस्था

(B) खेलने की अवस्था

(C) प्रश्न करने की अवस्था

(D) अनुकरण करने की अवस्था

Ans:- (B)


72. उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते हैं?

(A) द्रव्यमान

(B) द्रव्यमान और संख्या

(C) संख्या

(D) द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र

Ans:- (B)


73. निम्न में से कौन-सा कथन रूचि के बारे में सत्य नहीं है?

(A) रुचियाँ जन्मजात और अर्जित दोनों होती हैं

(B) रुचियाँ व्यवहार में आकर्षण एवं विकर्षण के प्रतिबिम्ब नहीं हैं

(C) रुचियाँ योग्यताओं एवं अभिक्षमताओं से सम्बन्धित नहीं होती है

(D) रुचियाँ समय के अनुसार बदलती रहती हैं

Ans:- (B)


74. व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की?

(A) नाममात्र की भूमिका है

(B) आकर्षक भूमिका है

(C) अपूर्वानुमेय भूमिका है

(D) महत्वपूर्ण भूमिका है

Ans:- (A)


75. समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना है ताकि सन्तुष्ट किया जा सके?

(A) दूसरों को

(B) आवश्यकताओं को

(C) उद्देश्यों को

(D) प्रेरकों को

Ans:- (B)