CTET/TET GK
|
76. शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे?
(A) उन्हें उपयुक्त पद देकर
(B) अच्छे वेतन द्वारा
(C) शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
(D) प्रशंसा द्वारा
Ans:- (C)
77. छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु?
(A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए
(B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए
(C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
78. शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था?
(A) पब्लिक स्कूल
(B) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि
(C) विकलांगों की शिक्षा
(D) किंडरगार्टेन
Ans:- (D)
79. जब छात्र अध्यापक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का लिखित या मौखिक उत्तर देते हैं तो?
(A) इससे छात्रों की कमजोरियों का पता चलता है
(B) इससे उद्देश्य प्राप्ति करने में सहायता मिलती है
(C) इससे अध्यापक की कमियों का पता चलता है
(D) ये सभी
Ans:- (D)
80. छात्रों में अनुशासनहीनता के निराकरण का श्रेठ उपाय है?
(A) छात्रों की समस्याओं से अवगत होना
(B) छात्रों से सीधे सम्पर्क स्थापित कर अनुशासनहीनता के कारणों को मालूम करना
(C) छात्रों को कठोरता से दण्डित करना
(D) छात्रों में भयमुक्त वातावरण बनाना
Ans:- (B)
81. "बच्चों के लिए सबसे उत्तम शिक्षक वह है जो स्वयं बालक जैसा हो। " यह कथन किसका है?
(A) मेन्केन
(B) रूसो
(C) अरस्तु
(D) जॉन लाक
Ans:- (A)
82. अनौपचारिक शिक्षा किनके लिए है?
(A) जो शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ चुके हों
(B) उन बच्चों के लिए जो स्कूल नहीं जाते
(C) उन बच्चों के लिए जो कहीं कोई काम कर रहे हैं
(D) ये सभी
Ans:- (D)
83. कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे?
(A) जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें
(B) जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े
(C) जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके
(D) जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके
Ans:- (B)
84. कुछ अध्यापक कक्षा में अनावश्यक व्याख्या करते हैं और व्ही बात बार-बार दुहराते हैं, यह?
(A) संप्रेषण सिद्धांतों को न मानना है
(B) कमजोर छात्रों के लिए आवश्यक है
(C) समय को नष्ट करना है
(D) ये सभी
Ans:- (A)
85. शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन करने के सन्दर्भ में आपका विचार है कि?
(A) इस पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए
(B) इसे कानून बनाकर दंडनीय कर देना चाहिए
(C) प्राइवेट ट्यूशन पर रोक लगा देनी चाहिए
(D) प्राइवेट ट्यूशन केवल विशेष परिस्थितियों में ही की जाए
Ans:- (D)
86. शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है?
(A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
(B) क्रियाशीलता पर जोर
(C) खेल की शिक्षा
(D) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन
Ans:- (A)
87. खेल माध्यम से शिक्षा क्या है?
(A) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है
(B) अमनोवैज्ञानिक है
(C) मनोवैज्ञानिक है
(D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है
Ans:- (C)
88. निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है?
(A) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है
(B) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं
(C) यह अर्जित की जा सकती है
(D) यह जन्मजात होती है
Ans:- (C)
89. बच्चों में आपसमायोजना और कुंठा तब उतपन्न होता है, जब?
(A) उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है
(B) वे परीक्षा में पास नहीं हो पाते
(C) उन्हें पाठशाला नहीं भेजा जाता
(D) उनके माँ-बाप उन्हें अत्यधिक प्यार-दुलार देते हैं
Ans:- (A)
90. शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आबश्यक है?
(A) छात्रों का सतत मूल्यांकन
(B) पाठ्यक्रम में संशोधन
(C) अध्यापकों का उच्च वेतन
(D) पाठ्य-पुस्तक का सतत मूल्यांकन
Ans:- (A)
91. दूरदर्शन के वे कार्यक्रम मुझे अच्छे लगते हैं, जिनमें होता है?
(A) भक्ति सीरियल
(B) रुचिकर और उपयोगी ज्ञान
(C) हास्य प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
92. शिक्षण प्रणाली कैसी होनी चाहिए?
(A) मूल्य-केंद्रित
(B) बाल-केंद्रित
(C) शिक्षण-छात्र केंद्रित
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (C)
93. 'यह कहना कि मैं अच्छी तरह कार्य नहीं कर सकूंगा' प्रतीक है?
(A) अपनी संभावनाओं से अनभिज्ञता
(B) अपने-आप की अक्षमता
(C) असफलता की भावना से प्रभावित
(D) विनम्रता की भावना
Ans:- (B)
94. आजकल शिक्षा के गिरते स्तर का मुख्य कारण है?
(A) अध्यापिकाओं की अपने उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता
(B) राजनीतिक हस्तक्षेप
(C) छात्राओं की अनुशासनहीनता
(D) अभिभावकों की विद्यालय कार्यों के प्रति उदासीनता
Ans:- (A)
95. उच्च शिक्षा पर अभी भी वर्चस्व है?
(A) अंग्रेजी का
(B) मातृ-भाषा का
(C) हिंदी का
(D) इन सभी का
Ans:- (A)
96. यदि कोई शिशु अपने साथी को मारता-पीटता है, तो आप?
(A) उसे दण्ड देंगी
(B) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह आगे ऐसा न करे
(C) उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी
(D) उसे मारने पीटने से मना करेंगें
Ans:- (B)
97. एक अच्छे विद्यालय के लिए आवश्यक है कि वह स्थित हो?
(A) शहर के मध्य में
(B) ग्रामीण क्षेत्र में
(C) एकांत में
(D) कहीं भी
Ans:- (D)
98. प्रदूषण की समस्या प्रभावी ढंग से हल करने के लिए?
(A) इस क्षेत्र में अधिक धन खर्च करना चाहिए
(B) लोगों को जागरूक बनाना चाहिए
(C) कड़े कानून बनाने चाहिए
(D) विदेशी मदद लेनी चाहिए
Ans:- (B)
99. आपकी राय में सहयोगियों से अच्छे संबंध रखने के लिए आवश्यक है कि?
(A) उनके सामने उनकी प्रशंसा की जाये
(B) जाये उनके सुख-दुःख में हाथ बंटाया जाये
(C) उनकी गलतियों पर धयान न दिया
(D) उनकी खुशामद करते रहना चाहिए
Ans:- (B)
100. आप जानते हैं कि सही बात कहने से परेशानियां आती हैं तो?
(A) अवसर देखकर ही कोई बात कहनी चाहिए
(B) भी सही बात करते रहना चाहिए
(C) किसी को कोई राय नहीं देनी चाहिए
(D) जिसको जैसा प्रिय लगे वही कहना चाहिए
Ans:- (B)
0 Comments