CTET/TET GK


101. छात्रों को प्रभावित करने का सरल उपाय है?

(A) प्रधानाचार्य का सहयोग लेकर

(B) उनको भयभीत करके

(C) अपनी विद्वत्ता का प्रदर्शन करके

(D) अपने आचरण को आदर्श रखकर

Ans:- (D)


102. यदि समान वेतन हो तो सबसे अच्छा व्यवसाय है?

(A) इंजीनियर का

(B) अनुसंधानकर्ता का

(C) अध्यापक का

(D) डॉक्टर का

Ans:- (C)


103. बालक जन्मजात क्रियाशील होता है इसलिए उसे प्रेरित करना चाहिए?

(A) रचनात्मक कार्यों के लिए

(B) खेलों के लिए

(C) शारीरिक विकास के लिए

(D) ज्ञानर्जन के लिए

Ans:- (A)


104. आजकल लोग जितना परिश्रम करते हैं उससे अधिक वेतन चाहते हैं, मेरी राय में यह-

(A) मनुष्य का स्वभाव है

(B) आर्थिक प्रगति का संकेत है

(C) सामाजिक अन्याय है

(D) आर्थिक दृष्टिकोण से समय की मांग है

Ans:- (C)


105. समाज में प्रतिष्ठा का आधार धन होता है, यह?

(A) पूर्ण सत्य है

(B) अज्ञात है

(C) असत्य है

(D) आंशिक सत्य है

Ans:- (D)


106. आपके घर में मेहमान आने पर?

(A) आप अपनी सामर्थ्य से बढ़कर दिखावा करेंगे

(B) आप क्रोधित होंगे

(C) आप उदासीनता दिखाएंगे

(D) आप यथाशक्ति उचित सत्कार करेंगे

Ans:- (D)


107. हमारा मस्तिष्क हमारी समस्त शारीरिक एवं मानसिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है?

(A) कभी-नहीं

(B) हाँ

(C) कभी-कभी

(D) सम्भवतः

Ans:- (B)


108. सूचनाओं एवं ज्ञान की प्राप्ति है?

(A) समायोजना की योग्यता

(B) सीखने की योग्यता

(C) स्मृति में लाने की योग्यता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


109. निम्नलिखित में से कौन-सी एक दृश्य-श्रव्य सामग्री है?

(A) टेपरिकॉर्डर

(B) रेडियो

(C) प्रोजेक्टर

(D) दूरदर्शन

Ans:- (D)


110. पेडागॉजी कहलाता है?

(A) सीखने की कला

(B) शिक्षण-विज्ञापन

(C) शिक्षण-अधिगम विज्ञान एवं कला दोनों

(D) संप्रेषण विज्ञान

Ans:- (C)


111. जब आपका विद्यार्थी अच्छा निष्पादन करता है तो आप?

(A) उसकी सराहना करेंगे

(B) अपनी प्रसन्नता व्यक्त करेंगे

(C) चुप रहेंगे

(D) ईर्ष्या का अनुभव करेंगे

Ans:- (A)


112. किसी समाजिक परिस्थिति में क्या घटित होने वाला है, इस तथ्य की जानकारी होती है?

(A) अन्तरप्रक्रिया संज्ञान

(B) परिस्थिति विशेष संबंधी संज्ञान

(C) सामाजिक संज्ञान

(D) मानवीय संज्ञान

Ans:- (C)


113. प्रभावी तथा सफल नेतृत्व का आधार क्या होना चाहिए?

(A) समूह की सेवा

(B) व्यक्तिगत रूचि

(C) प्रशंसा

(D) समूचे समूह का कल्याण

Ans:- (D)


114. छात्रों के मूल्यांकन की सर्वश्रेष्ठ विधि है?

(A) सत्रांत में ली जाने वाली वस्तुनिष्ठ परीक्षा

(B) सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन

(C) छात्रों के संचयी अभिलेख आधारीय मूल्यांकन प्रक्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


115. डिस्लेकिस्या संबंधित है?

(A) गणितीय विकार से

(B) मानसिक विकार से

(C) व्यावहारिक विकार से

(D) पठन विकार से

Ans:- (D)


116. आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है, आप?

(A) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है

(B) उसके साथ संतुष्ट रहेंगे

(C) उसे अतिरिक्त गृहकार्य नहीं देंगे

(D) वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे

Ans:- (D)


117. समन्वित शिक्षा की सफलता निर्भर करता है?

(A) शिक्षकों में अभिवृत्तिगत परिवर्तन पर

(B) समुदाय के समर्थन पर

(C) पाठ्यपुस्तकों की उत्कृष्टता पर

(D) शिक्षण अधिगम वस्तु की गुणवत्ता पर

Ans:- (C)


118. बच्चों में संवेगात्मक समायोजना प्रभावी होता है?

(A) कक्षा शिक्षण में

(B) व्यक्तित्व निर्माण में

(C) अनुशाशन में

(D) ये सभी

Ans:- (D)


119. निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है?

(A) मुख्य धारा में डालकर

(B) समावेशित शिक्षा द्वारा

(C) समाकलन द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


120. शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है?

(A) छात्रों को अनुशासित करना

(B) समाज सुधर करना

(C) छात्रों को गुरुभक्त बनाना

(D) बालकों की अंतनर्हित शक्तियों का विकास करना

Ans:- (D)


121. विद्यालयों में बढ़ती अनुशासनहीनता का मुख्य कारण है?

(A) अभिभावकों का हस्तक्षेप

(B) राजनैतिक हस्तक्षेप

(C) सही मार्गदर्शन का अभाव

(D) छात्र संघ का प्रभाव

Ans:- (C)


122. यदि शिक्षा को व्यवसायोन्मुखी बनाया जा सके, तो?

(A) बेरोजगारी में कमी होगी

(B) छात्रों में अध्ययन के प्रति रूचि में वृद्धि होगी

(C) राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा

(D) समय और धन का सदुपयोग होगा

Ans:- (C)


123. खेल समूहों से बालक सीखते हैं?

(A) सहयोग

(B) प्रतियोगिता

(C) संघर्ष

(D) ये सभी

Ans:- (D)


124. किसी कठिन समस्या का हल अच्छी तरह निकलने के लिए आवश्यक है?

(A) माता-पिता की सहायता

(B) साथियों की सहायता

(C) सव-प्रयत्न

(D) अध्यापक की सहायता

Ans:- (C)


125. एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है, तो आप क्या करेंगे?

(A) उसकी समस्या को समझने का प्रयास करेंगे

(B) आप उनकी परवाह नहीं करेंगे

(C) उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे

(D) उसको आप दंड देंगे

Ans:- (A)