CTET/TET GK


126. आपकी कक्षा के कुछ छात्र समाज सेवा से जी चुराते हैं, एक शिक्षक के प्रति आप क्या करेंगे?

(A) उनको आप दंड देंगे

(B) आप उनको शारीरिक श्रम करने की प्रेरणा देंगे

(C) आप उनकी उपेक्षा करेंगे

(D) उनसे कुछ न कहेंगे

Ans:- (B)


127. कमजोर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को आप कैसे ऊपर उठाएगें?

(A) अभिभावकों को सूचना देकर

(B) प्रधानाचार्य को सूचना देकर

(C) अच्छे विद्यार्थियों की सहायता से

(D) अतिरिक्त समय देकर

Ans:- (D)


128. निम्न में से कौन शिक्षण शिक्षण-अधिगम का स्तर नहीं है?

(A) स्मृति स्तर

(B) चिंतनशील स्तर

(C) समज स्तर

(D) विभेदीकरण स्तर

Ans:- (D)


129. शिक्षण का सत्तावादी स्तर है?

(A) छात्र केन्द्रित

(B) शिक्षक केंद्रित

(C) अनुभव केंद्रित

(D) प्रधानाध्यापक केंद्रित

Ans:- (B)


130. मनोचित्रण का संदर्भ है?

(A) जोखिम भरे कार्य के लिए कर्म योजना

(B) अर्थ ग्राह्यता को बढ़ाने का एक तकनीक

(C) मन के प्रकार्य का अन्वेषण

(D) मन का चित्र खींचना

Ans:- (C)


131. मानवीय मूल्यों जो प्रकृति में सार्वत्रिक है, के विकास का अर्थ है?

(A) अंगीकरण

(B) मतारोपण

(C) अभिव्यक्ति

(D) अनुकरण

Ans:- (C)


132. विद्यालय में विद्यार्थियों को कैसे अभिप्रेरित करना उचित है?

(A) प्रासंगिक अध्ययन द्वारा

(B) चुने हुए अध्ययन द्वारा

(C) सस्वर अधिगम द्वारा

(D) गहन अध्ययन द्वारा

Ans:- (D)


133. प्राथमिक कक्षाओं में प्रायः सम्प्रेषण होना चाहिए?

(A) विदेशी भाषा में

(B) अंग्रेजी में

(C) मातृभाषा में

(D) राष्ट्रभाषा में

Ans:- (C)


134. सम्प्रेषण कला में सभी में दक्षता समान रूप से पाई जाती है?

(A) नहीं

(B) हाँ

(C) कभी-कभी

(D) सम्भवतः

Ans:- (A)


135. जटिल वाक्य तथा नकारात्मक भाषा विचार सम्प्रेषण को बनाते हैं?

(A) कठिन

(B) सरल

(C) अप्रभावी

(D) प्रभावी

Ans:- (C)


136. छात्रों के विकास में सर्वाधिक भूमिका होती है?

(A) समर्पित शिक्षक की

(B) अच्छी पुस्तकों की

(C) विशाल क्रीड़ास्थल की

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


137. सामुदायिक स्कूल के लिए निम्नलिखित में से क्या सर्वाधिक समुचित है?

(A) सामाजिक जीवन का केंद्र होना

(B) समाज का नेतृत्व करना

(C) समाज से सम्मान प्राप्त करना

(D) स्कूल के क्रियाकलाप में व्यस्त रहना

Ans:- (A)


138. विद्यार्थियों के लिए किस गुण का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है?

(A) नम्रता

(B) परिश्रम

(C) स्वतंत्र चिंतन

(D) आज्ञापालन

Ans:- (B)


139. शिक्षा के लिए सबसे अनुकूल है?

(A) जाति

(B) सामाजिक स्तरीकरण

(C) गतिशीलता

(D) सामाजिक वर्ग

Ans:- (C)


140. भारत में शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य है?

(A) राष्ट्रीय हित की सुरक्षा करना

(B) नौकरी के लिए तयारी करना

(C) हितकर ज्ञान देना

(D) शैक्षिक रूप से दृढ बनाना

Ans:- (A)


141. सम्प्रेषण कौशल अर्जित किया जा सकता है, कथन है?

(A) सत्य

(B) असत्य

(C) असम्भव

(D) अव्यावहारिक

Ans:- (A)


142. वह गुण जो शिक्षण में परमावश्यक है?

(A) प्रभुत्ववादी अभिवृत्ति

(B) अनुकूलन, धैर्य एवं सतर्कता

(C) सांसारिक प्रवृत्ति

(D) निर्भरता एवं निर्णयात्मक आयोग्यताएँ

Ans:- (B)


143. विद्यालय में सम्पन्न होने वाली मानवीय अंतर्प्रक्रियाएँ कही जाती हैं?

(A) सामाजिक पदानुक्रमिकता

(B) सामाजिक दशा

(C) सामाजिक गतिशीलता

(D) सामजिक तंत्र

Ans:- (D)


144. विद्यालय एक संस्था है जिसका कार्य है?

(A) सामजिक दूरी स्थापित करना

(B) समाजीकरण करना

(C) धार्मिक आधार पर स्तरीकरण करना

(D) आर्थिक आधार पर स्तरीकरण करना

Ans:- (B)


145. प्रकृति एवं पर्यावरण का संबंध है?

(A) शारीरिक बनावट एवं पर्यावरण से

(B) आंतरिक एवं बाह्य पर्यावरण से

(C) आनुवंशिकता एवं पर्यावरण से

(D) स्वभाव एवं चरित्र से

Ans:- (C)


146. अनौपचारिक शिक्षा?

(A) परिवार, समुदाय एवं धर्म आदि के माध्यम से प्रदान की जाती है

(B) ज्ञान प्राप्ति के लिए अभिप्रेरित नहीं होती है

(C) किसी संगठित अभिकरण के द्वारा व्यवस्थित की जाती है

(D) कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं होता है

Ans:- (D)


147. कठिन प्रयास के बावजूद सफलता न मिलने पर मैं?

(A) इसे सदा जे लिए भूल जाना चाहती हूँ

(B) सब भाग्य का खेल मानती हूँ

(C) पुनः नये उत्साह के साथ प्रयास करती हूँ

(D) आगे प्रयास करना समय की बर्बादी समझती हूँ

Ans:- (C)


148. आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना?

(A) हमारी जिम्मेदारी नहीं है

(B) एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है

(C) व्यर्थ में धन की बर्बादी है

(D) प्रजातन्त्र की स्वस्थ निशानी है

Ans:- (D)


149. कक्षा में विद्यार्थियों की रूचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है?

(A) कहानी कहना

(B) श्यामपट्ट का प्रयोग

(C) चर्चा करना

(D) प्रश्न पूछना

Ans:- (D)


150. छात्र के व्यावसायिक चयन पर माता-पिता का प्रभाव भी पड़ता है?

(A) उनके व्यवहार का

(B) समाज में उनके पद का

(C) उनकी शिक्षा का

(D) उनकी आदतों का

Ans:- (C)