CTET/TET GK


151. बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा किसमें दिखती है?

(A) उनकी उपलब्धियों पर उन्हें अंक देकर

(B) कक्षा में विचार-विमर्श द्वारा

(C) चित्रकारी व रंग भरने से

(D) अलग हटकर सोचने की क्षमता

Ans:- (D)


152. छात्रों को दंड देते समय अध्यापक के मन में क्या भावना होनी चाहिए?

(A) छात्रों को पीड़ा पहुंचे

(B) छात्रों में सुधार पैदा हो

(C) छात्रों को अपने साथियों के सामने लज्जित होना पड़े

(D) दंड के भय से छात्र आइंदा गलती न करे

Ans:- (B)


153. यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो?

(A) कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है

(B) छात्रों में कोई कमी हो सकती है

(C) शिक्षण में कोई कमी हो सकती है

(D) ये सभी

Ans:- (D)


154. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किये गये हैं?

(A) 40 घंटे

(B) 45 घंटे

(C) 50 घंटे

(D) 55 घंटे

Ans:- (B)


155. अच्छा शिक्षण प्रकार्य है?

(A) शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का

(B) उच्च शिक्षण योग्यताओं एवं विधियों का

(C) शिक्षकों की विद्वता के उच्च स्तर का

(D) प्रधानाचार्य के अच्छे नेतृत्व का

Ans:- (A)


156. स्कूल के बाद अपने खाली समय में अध्यापक को क्या करना चाहिए?

(A) दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए

(B) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए

(C) स्व-अध्ययन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए

(D) घर के काम में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए

Ans:- (C)


157. अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है?

(A) समवयस्क समूह

(B) अध्यापक

(C) परिपक्वता एवं आयु

(D) संचार के साधन

Ans:- (C)


158. शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है?

(A) शिक्षाविदों का

(B) प्रधानाचार्य का

(C) शिक्षकों का

(D) सरकार का

Ans:- (C)


159. यदि शिक्षक में न्याय और निष्पक्षता का गुण न हो तो इसका क्या परिणाम होता है?

(A) शिक्षक निरंकुश बन जाता है

(B) इससे छात्रों का हित नहीं हो पाता

(C) इससे शिक्षक विश्वास खो देता है और उसे सम्मान भी नहीं मिलता

(D) शिक्षक की आत्मा मर जाती है

Ans:- (C)


160. एक शिक्षक के रूप में आप शिक्षण-कार्य के आलावा अपनी रूचि के अनुसार अन्य कार्य करना?

(A) अपमान समझेंगे

(B) पसंद करेंगे

(C) पसंद नहीं करेंगे

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


161. शिक्षक की रूचि का अध्यापन कार्य में महत्व है?

(A) कुछ नहीं

(B) बहुत कम

(C) बहुत अधिक

(D) कम

Ans:- (C)


162. एक शिक्षक के लिए सफल शिक्षण कार्य हेतु आवश्यक है?

(A) अच्छी वेशभूषा

(B) विषय पर पकड़

(C) धन दौलत

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


163. शिक्षण प्रशिक्षण का मूलभूत उद्देश्य है?

(A) शिक्षकों की बढ़ती मांग की पूर्ति करना

(B) शिक्षकों में आवश्यक कौशल विकसित करना

(C) छात्रों को पहचाने की योग्यता विकसित करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


164. यदि आप कोई त्रुटि करते हैं, तो आप?

(A) अपनी त्रुटि स्वीकार कर क्षमा मांग लेंगे

(B) दोबारा त्रुटि नहीं करेंगे

(C) उसकी परवाह नहीं करेंगे

(D) अन्य लोगों के दबाव में त्रुटि स्वीकार करेंगे

Ans:- (A)


165. शैक्षिक प्रौद्योगिकी शिक्षक की सहायता करती है?

(A) मनोरंजन करने में

(B) शिक्षण प्रभावी बनाने में

(C) कालांश पूरा करने में

(D) काम बढ़ाने में

Ans:- (B)


166. मैं अध्यापक व्यवसाय में जाना चाहता हूँ/चाहती हूँ, क्योंकि यह व्यवसाय प्रदान करता है?

(A) मानसिक शांति

(B) प्रशंसा

(C) सम्मान

(D) आराम

Ans:- (A)


167. कक्षा में छात्र पढ़ाई में रूचि नहीं ले रहे हैं, ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?

(A) कक्षा छोड़ देंगे

(B) कहानियां सुनाएँगे

(C) रुचिपूर्ण शिक्षण विधि का प्रयोग करेंगे

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


168. शिक्षण की कौन-सी विधि सर्वोत्तम है?

(A) खेल विधि

(B) करके सीखने की विधि

(C) दृश्य-श्रव्य विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


169. शिक्षक का प्राथमिक दायित्व क्या है?

(A) पाठ्यक्रम समाप्त करना

(B) अनुशासन

(C) लचीलापन

(D) उत्कृष्ट शिक्षण

Ans:- (D)


170. आप अपने किस शिक्षक-सहयोगी को अपना हितैषी मानती हैं?

(A) जो समय-समय पर आपकी प्रशंसा एवं चापलूसी करे

(B) जो समय-समय पर आपके दुःख-दर्द बांटे

(C) जो समय-कुसमय घर आकर वक्त बर्बाद करे

(D) जो समय-समय पर आपकी रूचि का साहित्य लाकर दे तथा ज्ञान-चर्चा करे

Ans:- (D)


171. प्रभावशाली शिक्षण के लिए अध्यापिका में होना आवश्यक है?

(A) भड़कीले वस्त्र

(B) सभी विषयों का ज्ञान

(C) पढ़ाने की अच्छी विधि

(D) कठोर नियंत्रण की योग्यता

Ans:- (C)


172. कौन-सा सम्प्रत्यय व्यक्ति/पशु के लक्ष्योन्मुखी व्यवहार को अभिव्यक्त करता है?

(A) संबंध

(B) क्षमता

(C) स्वात्मीकरण

(D) प्रेरणा

Ans:- (D)


173. प्रेरणा लक्ष्योन्मुखी बनाने के साथ-साथ क्या मुक्त करती है?

(A) तनाव से

(B) अभिमान से

(C) शक्ति से

(D) ज्ञान से

Ans:- (A)


174. निम्नलिखित में से कौन-सा कौशल विज्ञान सीखने में अच्छा नहीं है?

(A) उपकरणों को सैट करना

(B) अवलोकन

(C) सुनना

(D) निष्कर्ष निकालना

Ans:- (C)


175. निम्नलिखित में अध्येता के लिए सूचना-प्रसारण का सर्वोत्तम साधन कौन-सा है?

(A) अधिगम संवेष्टन

(B) शिक्षक

(C) माध्यम

(D) संवाद

Ans:- (A)