CTET/TET GK
|
176. बच्चे के लिए सबसे महत्वपूर्ण अनौपचारिक अध्यापक है?
(A) उसके साथ
(B) उसकी माँ
(C) उसके भाई-बहन
(D) उसका पिता
Ans:- (B)
177. यदि आप शिक्षा में सुधार लाना चाहते हैं, तो कहाँ से शुरू करेंगें?
(A) स्नातक स्तर पर
(B) प्राथमिक स्तर पर
(C) माध्यमिक स्तर पर
(D) ये सभी
Ans:- (B)
178. निरंतर शिक्षा के पतन के लिए दोषी है?
(A) अराजकता एवं अनुशासनहीनता
(B) राजनीतिक हस्तक्षेप
(C) अध्यापकों में लुप्त होती कर्त्तव्य-निष्ठां
(D) अभिभावकीय उदासीनता
Ans:- (C)
179. पूर्व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा का आधार होना चाहिए?
(A) पाठ्य पुस्तक विधि
(B) खेल-विधि
(C) भाषण विधि
(D) प्रयोगशाला विधि
Ans:- (B)
180. यदि छात्र पाठ्यक्रम में रूचि नहीं ले रहे हैं तो आप क्या करना पसंद करेंगें?
(A) स्वयं शिक्षण में रूचि लेंगें
(B) अरुचि का कारण जानने का प्रयास करेंगें
(C) रूचि लेने वाले छात्रों का उदाहरण देंगें
(D) शिक्षण को रोचक बनायेंगें
Ans:- (B)
181. आपकी दृष्टि में छात्रों का अधिकतम मानसिक विकास होगा?
(A) सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा
(B) शारीरिक परिश्रम द्वारा
(C) मानसिक कार्यों के उचित वातावरण द्वारा
(D) अच्छे साहित्य द्वारा
Ans:- (C)
182. शिक्षक होने के नाते आपका हड़ताल के बारे में विचार है?
(A) इन पर सरकार को रोक लगानी चाहिए
(B) कभी-कभी हड़ताल आवश्यक होती है
(C) हड़ताल किसी समस्या का हल नहीं है
(D) हड़ताल करना शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है
Ans:- (D)
183. श्यामपट्ट को शिक्षण साधन सामग्री के किस समूह में अंतर्भुक्त किया जा सकता है?
(A) दृश्य साधन
(B) दृश्य-श्रव्य साधन
(C) श्रव्य साधन
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
184. आपकी कक्षा में एक छात्र देर से आता है, आप?
(A) उसे दंड देंगे
(B) उसके अभिभावक को सूचित करेंगे
(C) उस पर कोई ध्यान नहीं देंगे
(D) कारण जानने की चेष्टा करेंगे
Ans:- (D)
185. श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(A) बड़े अक्षरों में लिखना
(B) अच्छी लिखावट
(C) छोटे-अक्षरों में लिखना
(D) लेखन में स्पष्टता
Ans:- (B)
186. जब एक विद्यार्थी असफल होता है तो समझा जाता है कि?
(A) शिक्षक असफल है
(B) पद्धति असफल है
(C) यह वैयक्तिक असफलता है
(D) पाठ्यपुस्तकें असफलता है
Ans:- (C)
187. अपने विद्यार्थियों को समझने के लिए एक शिक्षक में अच्छी जानकारी होनी चाहिए?
(A) बच्चों को समझने की प्रवृत्ति का
(B) विषय वस्तु के प्रति विद्यार्थियों के मत का
(C) बाल मनोविज्ञान का
(D) ये सभी
Ans:- (D)
188. निम्न में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) शिक्षक जन्मजात होते हैं
(B) शिक्षण एक कला है
(C) शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (A)
189. अच्छा अध्यापक वह है जो?
(A) सादा जीवन व्यतीत करता हो
(B) अपने-विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
(C) मेघावी व परिश्रमी हो
(D) अपने विषय में प्रवीण हो
Ans:- (B)
190. यदि आपको अन्तः सेवा प्रशिक्षण के लिए कहीं भेजा जाये तो आप वहां?
(A) अनुभवी अध्यापकों के अनुभव सीखेंगे
(B) नयी-नयी शिक्षण विधियां सीखेंगे
(C) शिक्षकों से अपना सम्पर्क बढ़ायेंगे
(D) ये सभी
Ans:- (D)
191. शिक्षक को अपने व्याख्यान को रोचक तथा ज्ञानवर्धक बनाने के लिए इनका प्रयोग करना चाहिए?
(A) प्रश्नों का
(B) जटिल शब्दों का
(C) उदाहरणों का
(D) चुटकुलों का
Ans:- (C)
192. आप एक अध्यापक हैं, आपकी सहयोगी अध्यापिका के साथ आपका व्यवहार होगा?
(A) सामान्य
(B) विशेष
(C) कठोर
(D) अनिश्चित
Ans:- (A)
193. अध्यापक प्रवेश परीक्षा देने का आपका मुख्य उद्देश्य है?
(A) प्रतियोगी परीक्षा का अभ्यास करना
(B) समय पास करना
(C) अध्यापन कार्य के प्रति रूचि
(D) नौकरी पाने का प्रयास
Ans:- (C)
194. कक्षा में अच्छे वातावरण के लिए आवश्यक है कि?
(A) छात्र शिक्षक से भयभीत रहें
(B) छात्र शांति से बैठे रहे
(C) छात्रों का मनोरंजन होता रहे
(D) अध्यापक एवं छात्रों के मध्य सौहार्द्रपूर्ण संबंध हो
Ans:- (B)
195. एक नेता के रूप में शिक्षक का कक्षा में व्यवहार होना चाहिए?
(A) नीरसतापूर्ण
(B) नकारात्मक
(C) उत्साहपूर्ण
(D) कठोरतापूर्ण
Ans:- (C)
196. शिक्षक का दायित्व है?
(A) विद्यालय एवं समाज के प्रति
(B) केवल विद्यालय के प्रति
(C) केवल स्वयं के प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
197. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए?
(A) विशेष विद्यालय में
(B) विशेष विद्यालय में विशेष बच्चों के लिए विकसित पद्धतियों द्वारा
(C) अन्य सामान्य बच्चों के साथ
(D) विशेष विद्यालय में विशेष शिक्षकों द्वारा
Ans:- (C)
198. छात्रों द्वारा छात्रसंघ के चुनाव कराने का दबाव पड़ने पर प्राचार्य के रूप में आप करेंगें?
(A) तटस्थ रहेंगे
(B) चुनाव नहीं होने देंगें
(C) उनकी समस्याओं को जान कर समाधान का प्रयास करेंगें
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
199. छात्रों का निम्नलिखित में से किस तरह से सही मूल्यांकन संभव है?
(A) वर्ष में दो बार
(B) वर्ष में केवल एक बार
(C) प्रति माह मूल्यांकन हो
(D) वर्ष में तीन बार
Ans:- (C)
200. सकारात्मक दंड का निम्न में से कौन-सा उदाहरण है?
(A) मीनमेख निकालना बंद करना
(B) मित्रों के द्वारा उपहास
(C) मित्रों के साथ समय बरबाद करना
(D) ये सभी
Ans:- (B)
0 Comments