CTET/TET GK
|
201. विद्यालय से विद्यार्थियों को भाग जाने का कारण है?
(A) समस्या के प्रति शिक्षकों की निर्दय अभिवृत्ति
(B) विद्यार्थियों में अध्ययन में रूचि का अभाव
(C) विद्यार्थियों को दंड नहीं देना
(D) कक्षा शिक्षण में रूचि का अभाव
Ans:- (A)
202. निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है?
(A) शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर
(B) शिक्षण के सामाजिक सिद्धांतों पर
(C) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
(D) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
Ans:- (C)
203. अधिगम के प्रथम में अभिप्रेरण?
(A) नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रूचि का सृजन करता है
(B) सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है
(C) पुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता है
(D) एकदिशीय रूप से सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता है
Ans:- (A)
204. पृथक-पृथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होता है?
(A) उनमें समकक्षियों की अभिवृत्ति पर
(B) दूरदर्शन के प्रभाव पर
(C) उनके सहोदरों की अभिवृत्ति पर
(D) उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर
Ans:- (D)
205. शिक्षण अभिरुचि का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है?
(A) छात्रों की क्रियाशीलता पर अंकुश लगाने की क्षमता
(B) शिक्षण को छात्र उन्मुख बनाने की क्षमता
(C) शिक्षण को रोजगार उन्मुख बनाने की क्षमता
(D) ये सभी
Ans:- (B)
206. शिक्षक समाज के परिवर्तन का मुख्य घटक है, यह कथन?
(A) आंशिक सत्य
(B) असत्य
(C) पूर्ण सत्य
(D) कुछ नहीं कह सकते
Ans:- (D)
207. आज भी अध्यापक को समाज में श्रेठ स्थान प्राप्त है क्योंकि वह होता है?
(A) राष्ट्र-समर्पित
(B) समाज-समर्पित
(C) निजहित समर्पित
(D) ज्ञान-भण्डार
Ans:- (A)
208. प्रतिदिन विलम्ब से आने वाली छात्रा को आप?
(A) कारणों का पता लगा कर उसे नियमित बनाने का प्रयास करेंगी
(B) कठोर दण्ड प्रस्तावित करेंगी
(C) उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी
(D) नाम काट कर विद्यालय से निकाल देंगी
Ans:- (A)
209. किसी विषय का अध्यापन करने का तात्पर्य है?
(A) विषय-वस्तु का जीवन में प्रयोग
(B) उसे छात्रों के अनुभवों से जोड़ना
(C) विषय-वस्तु में तर्कसंगत सह-संबंध पैदा करना
(D) विषय का सीखना रुचिकर बनाना
Ans:- (B)
210. सामूहिक-चेतना से अभिप्राय है?
(A) जनता के समान हितों की चेतना
(B) जो लोग प्रायः सोचते एवं महसूस करते हैं
(C) समाज के प्रति परिणाम की सजगता
(D) सर्वोच्च सत्ता के विषय में प्रकाश डालना
Ans:- (C)
211. भारत सरकार की शिक्षा-नीति शिक्षा को मानती है?
(A) पूंजी निवेश
(B) आमदनी का साधन
(C) व्यय
(D) उपभोक्ता सामग्री
Ans:- (C)
212. अध्यापक को सामजिक कार्यकलाप में हिस्सा लेना चाहिए?
(A) केवल तभी जब आवश्यकता हो
(B) कभी-कभी
(C) बारम्बार
(D) कभी नहीं
Ans:- (C)
213. अध्यापक के आत्मविश्वास के लिए क्या आवश्यक है?
(A) उसका अमीर होना
(B) उसके विषय पर उसकी पकड़
(C) उसका सामाजिक होना
(D) उसका आकर्षक व्यक्तित्व
Ans:- (B)
214. शिक्षण कार्य के लिए निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक निर्णायक है?
(A) छात्रों के साथ संप्रेषण
(B) अधिगम को प्रभावी बनाना
(C) ज्ञान देना
(D) कक्षा का संप्रबन्धन
Ans:- (B)
215. यदि कोई विद्यार्थी आपकी कक्षा में उत्तर नहीं दे पाते तो आप?
(A) उसे बैठ जाने के लिए कहेंगे
(B) उसे दंड देंगे
(C) किसी अन्य विद्यार्थी से उत्तर देने के लिए कहेंगे
(D) आसान प्रश्न पूछेंगे
Ans:- (D)
216. अध्यापक का मुख्य कार्य होता है?
(A) ज्ञान को बढ़ाना
(B) अपने विद्यार्थियों में से अच्छे नागरिक तैयार करना
(C) स्कूल में राजनीति करना
(D) निहित सिलेबस पूरा करना
Ans:- (B)
217. एक अध्यापक के आत्मविश्वास का प्रतीक है?
(A) कृत्रिम व्यवहार
(B) विषयवस्तु पर सम्पूर्ण अधिकार
(C) छात्रों से लाड़-प्यार
(D) निरंकुशता का प्रचार-प्रसार
Ans:- (B)
218. आजकल विद्यालय निम्नलिखित लक्ष्य को पूरा कर पाने में असमर्थ है?
(A) छात्रों में परीक्षाओं के प्रति ईमानदारी
(B) छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास
(C) छात्रों में विश्वबंधुत्व की भावना
(D) छात्रों में व्यावसायिक कुशलताओं की वृद्धि
Ans:- (B)
219. अध्यापन सामग्री का चयन मुख्यतः किसके द्वारा किया जाना चाहिए?
(A) अध्यापकों द्वारा
(B) प्रधानाचार्य द्वारा
(C) विक्रय प्रतिनिधि द्वारा
(D) स्कूल परिषद द्वारा
Ans:- (A)
220. मताधिकार की आयु कम हो जाने पर शिक्षार्थियों में चेतना?
(A) घटी है
(B) बहुत घटी है
(C) बढ़ी है
(D) कोई प्रभाव नहीं
Ans:- (D)
221. शिक्षा का माध्यम ऐसी भाषा को बनाना चाहिए?
(A) जो समृद्ध हो
(B) जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो
(C) जो बाद में नौकरी के लिए उपयोगी हो
(D) जिसमें अच्छा सादृश्य उपलब्ध हो
Ans:- (B)
222. शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख केंद्र बिंदु है?
(A) तीव्र संवेगात्मक समस्याएं
(B) अधिगम कठिनाइयों की पहचान करना तथा उनका उचार करना
(C) व्यवहार संबंधी छोटी-छोटी समस्याएँ
(D) मस्तिष्क एवं अन्य व्यवहार संबंधी जैविक क्रियाओं में संबंध
Ans:- (B)
223. किसी सामाजिक परिस्थिति में क्या घटित होने वाले है, इस तथ्य की जानकारी होती है?
(A) सामाजिक संज्ञान
(B) मानवीय संज्ञान
(C) परिस्थिति विशेष संबंधी संज्ञान
(D) अंतर्प्रक्रिया संज्ञान
Ans:- (A)
224. समायोजन नहीं कर पाने का कारण है?
(A) कुंठा
(B) तनाव
(C) द्वंद्व
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
225. व्यक्ति के मूल प्रवृत्ति से संबंधित रूचि कहलाती है?
(A) अर्जित रूचि
(B) शैक्षिक रूचि
(C) जन्मजात रूचि
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (C)
0 Comments