CTET/TET GK


226. निम्नलिखित में से कौन -कौन बाह्य प्रेरक है?

(A) पुरस्कार व प्रशंसा

(B) दण्ड एवं आरोप

(C) सम्मान

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


227. जटिल बालक के लक्षण है?

(A) परोपकार व सहयोग की भावना रखना

(B) माता-पिता का मानसिक असंतुलन

(C) विशेष प्रकार की शारीरिक रचना

(D) सूक्ष्म चिंतन की ओर रूचि रखना

Ans:- (C)


228. व्यक्ति अपना संतुलन स्थापित करने में समर्थ होता है?

(A) बाघाओं का समाधान के द्वारा

(B) उदेश्यों में परिवर्तन करके

(C) विश्लेषण व निर्णय द्वारा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


229. अधिगम का मुख्य नियम है?

(A) मनोवृत्ति

(B) आत्मीकरण

(C) बहुप्रतिक्रिया

(D) तत्परता

Ans:- (D)


230. मनोविज्ञान के अनुसार निम्न विधि काम में लाइ जा सकती है?

(A) अनैदेशिक विधि

(B) मनोनाटकीय विधि

(C) समाज नाटकीय विधि

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


231. निम्न में से अधिगम की विधि है?

(A) सुप्त अधिगम व सामूहिक विधि

(B) अवलोकन विधि

(C) करके सीखना

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


232. प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षण विधि है?

(A) सम्पन्नीकरण

(B) गतिवर्द्धन

(C) विशिष्ठ कक्षाएँ

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


233. जटिल बालकों के दो प्रकार किस विद्वान द्वारा बताए गए हैं?

(A) बर्ट द्वारा

(B) स्किनर द्वारा

(C) फ्रायड द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


234. शिक्षक के कार्यों का सही मूल्यांकन होता है?

(A) अधिकारीयों द्वारा

(B) छात्रों द्वारा

(C) प्रधानाचार्य द्वारा

(D) अभिभावकों द्वारा

Ans:- (B)


235. शुभ या अशुभ अवसरों पर दूसरों के घर जाकर आप?

(A) समय के अनुसार कुछ कहेंगी

(B) खामोश रहेंगी

(C) अपनी बात कहेंगी

(D) दूसरों की बात सुनेंगी

Ans:- (A)


236. बच्चों में अच्छा संस्कार डालने के लिए उन्हें?

(A) अच्छा वातावरण प्रदान करना चाहिए

(B) कान्वेंट स्कूल में पढ़ना चाहिए

(C) यदा-कदा दंड भी देना चाहिए

(D) स्नेहमय व्यवहार देना चाहिए

Ans:- (A)


237. किसी अनुर्तीण छात्र को उर्त्तीण करने के लिए दबाव डाला जाये तो आप?

(A) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे

(B) परिस्थितिवश छात्र को उर्त्तीण कर देंगे

(C) छात्र को किसी दशा में उर्त्तीण नहीं करेंगे

(D) सहयोगियों से परामर्श कर कदम उठायेंगे

Ans:- (C)


238. यदि कोई आपकी नेक सलाह नहीं मानता है, तो आप?

(A) शांत हो जायेंगे

(B) उससे नाराज होंगे

(C) डांट कर भगा देंगे

(D) एक बार पुनः समझाने का प्रयास करेंगे

Ans:- (D)


239. यदि आपको अधिकार मिल जाये तो सर्वप्रथम आप करना चाहेंगे?

(A) गाँव-गाँव में कुटीर उद्योग लगवाना

(B) अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा

(C) सबके लिये धन की व्यवस्था

(D) सामाजिक वानिकी योजना

Ans:- (B)


240. एक शिक्षिका के रूप में उसी का चयन होना चाहिए जिसमें?

(A) बच्चों को नियंत्रण करने की योग्यता हो

(B) शिक्षिका बनने की शैक्षिक योग्यता हो

(C) शिक्षिका बनने की रूचि हो

(D) शिक्षण की अभिरुचि हो

Ans:- (D)


241. यदि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाने में आनाकानी करते हैं, तो आप?

(A) प्रधानाध्यापिका से शिकायत करेंगी

(B) उनके माता-पिता को समझायेंगी

(C) उनके कारण को जानकार उसे दूर करने का उपाय करेंगी

(D) उन्हें डांट कर भेजेंगी

Ans:- (C)


242. एक प्रखर बुद्धि बालक कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा है, तो?

(A) उस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए

(B) उसे आवश्यक परामर्श दिया जाना चाहिए

(C) उसकी समस्या को समझना चाहिए

(D) उसके अभिवावकों को सूचित करना चाहिए

Ans:- (C)


243. एक छात्र प्रतिदिन आपके विषय के घण्टे को छोड़ देता है, तो आप?

(A) सोचेंगे कि अध्यापन में कहीं त्रुटि है, अतः सुधार करेंगे

(B) उसका कारण जानने का प्रयास करेंगे

(C) छात्र को कड़ा दण्ड देंगे

(D) उस तरफ कोई ध्यान नहीं देंगे

Ans:- (B)


244. आपका अपनी आंतरिक भावनाओं के विषय में तभी बात करते हैं, जब?

(A) यह आवश्यक हो जाता है

(B) आप भावावेश में होते हैं

(C) कोई स्नेह से बात करता है

(D) आपको बाध्य किया जाता है

Ans:- (A)


245. यदि कोई शिशु अपने साथी को मार्ट-पीटता है, तो आप?

(A) उसकी शिकायत उसके अभिभवकों से करेंगी

(B) उसे दण्ड देंगी

(C) उसे मारने पीटने से मना करेंगी

(D) कारण की पृष्ठभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी कि वह भविष्य में ऐसा न करे

Ans:- (D)


246. शिक्षण कार्य में दैनिक जीवन की घटनाओं का समावेश कर देने से?

(A) कक्षा में शांति बनी रहती है

(B) छात्र प्रसन्न रहते हैं

(C) अध्यापक को विषय ज्ञान की आवश्यकता नहीं पड़ती है

(D) शिक्षण रुचिकर, सरल और उपयोगी हो जाता है

Ans:- (D)


247. भारत की विशाल जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए दूरस्थ शिक्षा की योजना आपके विचार से?

(A) शिक्षा प्रसार का अच्छा प्रयास है

(B) काम खर्चीली है

(C) छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाना पड़ता है

(D) घर बैठे ही पाठ्य सामग्री प्राप्त हो जाती है

Ans:- (A)


248. आप खाली समय बिताना चाहेंगी?

(A) सैर-सपाटे में

(B) भजन-कीर्तन में

(C) स्वाध्याय में

(D) गपशप में

Ans:- (C)


249. यदि एक छात्र प्रतिदिन विलम्ब से विद्यालय आता है, तो उपयुक्त होगा?

(A) प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत की जाये

(B) उसे कक्षा से निष्कासित कर दिया जाये

(C) छात्रों के सामने उसे दण्डित किया जाये

(D) उसके कारणों का पता लगाया जाये

Ans:- (D)


250. एक शिक्षक की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारणा है?

(A) छात्रों में नेतृत्व की भावना का विकास होता है

(B) छात्रों का समय नष्ट होता है

(C) अध्यापकों पर कार्य भार बढ़ता है

(D) छात्रों में अनुशासनहीनता पनपती है

Ans:- (A)