CTET/TET GK


251. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है?

(A) अधिक धन का होना

(B) अधिकारी के घर में जन्म लेना

(C) परिस्थितियों से अच्छा समायोजन

(D) भाग्यशाली होना

Ans:- (C)


252. शिक्षा संस्कृति का परिरक्षण ही नहीं करती वरन उसको?

(A) आध्यात्मिक भी बनाती है

(B) समृद्ध भी बनाती है

(C) परिभाषित भी करती है

(D) लोकरंजक भी बनाती है

Ans:- (B)


253. एक छात्र ने आपके प्रश्न का जो उत्तर दिया वह पाठ्य पुस्तक में नहीं नहीं है, आप?

(A) उत्तर को स्पष्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे

(B) उस उत्तर को नहीं मानेंगे

(C) उसे शरारती छात्र समझेंगे

(D) उसका मजाक बनायेंगे

Ans:- (A)


254. मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चे आमतौर से अधिक?

(A) निष्ठावान होते हैं

(B) संवेदनशील होते हैं

(C) अनुशासनहीन होते हैं

(D) शक्तिशाली होते हैं

Ans:- (C)


255. निम्नलिखित में किस छात्र को आप मेघावी छात्र मानते हैं?

(A) जिसकी स्मरण शक्ति अच्छी हो

(B) जो आगे की सीट पर बैठता

(C) जो कक्षा के अन्य छात्रों से श्रेठ हो

(D) जो जिज्ञासु हो

Ans:- (C)


256. विशिष्ठ शिक्षा का संबंध किससे है?

(A) मेधावी छात्रों की शिक्षा के कार्यक्रम से

(B) प्रोढ़ों की शिक्षा के कार्यक्रम से

(C) विकलांगों की शिक्षा के कार्यक्रम से

(D) B तथा C दोनों

Ans:- (D)


257. निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या शारीरिक दृष्टि से विकलांग बच्चे की होगी?

(A) पाठ्यक्रम की तयारी की

(B) विशेष सवारी की

(C) अक्सर गैरहाजिरी की

(D) A और B दोनों

Ans:- (D)


258. प्रतिभा सम्पन्न छात्र का स्वप्न सदैव एक शिक्षक बनने का होता है, इसके बारे में आपका मत है?

(A) अंशतः सही

(B) पूर्णतः सही

(C) गलत

(D) अनिश्चित

Ans:- (A)


259. निम्न में से किस बालक के साथ अध्यापक को सबसे अधिक सहानुभूति का प्रदर्शन करना चाहिए?

(A) जिस बालक को स्वयं अपनी किसी गलती के कारण हानि पहुंची हो

(B) जिस बालक का आचरण बहुत सुशील है

(C) जो बालक अध्यापक से टूशन भी पढ़ाता है

(D) जिसकी किसी हानि के लिए अध्यापक स्वयं दोषी है

Ans:- (D)


260. स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश देने हेतु आरक्षण का आधार होना चाहिए?

(A) छात्र का अशिक्षित एवं पिछड़ा पारिवारिक परिवेश

(B) छात्र की खराब आर्थिक स्थिति

(C) छात्र की जाती व धर्म

(D) A तथा B दोनों

Ans:- (D)


261. हकलाने वाले छात्र के प्रति आप का क्या रवैया होगा?

(A) यह समझना कि ऐसे लोगों को पढ़ाना बेकार है

(B) उसे उचित शिक्षण सामग्री की सहायता से पढ़ाया जायेगा

(C) उसके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


262. आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना?

(A) हमारी जिम्मेदारी नहीं है

(B) एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है

(C) व्यर्थ में घन की बर्बादी है

(D) प्रजातंत्र की स्वस्थ निशानी है

Ans:- (D)


263. निम्नलिखित में से कौन-सी बात कौशल सीखने की एक प्रावस्था नहीं हो सकती है?

(A) अभ्यास

(B) संविधि

(C) भेंद -बोध

(D) कल्पना

Ans:- (B)


264. निम्नलिखित में से कौन-सी बात शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ा सकती है?

(A) नैदानिक व उपचारी शिक्षण

(B) एक घण्टे का कार्यकाल बढ़ाकर

(C) सेवाकालीन अध्यापक प्रशिक्षण

(D) सहायक पाठ्यपुस्तकों द्वारा

Ans:- (C)


265. आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए?

(A) छात्रों को साक्षर बनाना

(B) शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी

(C) छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास

(D) बालकों का सर्वांगीण विकास

Ans:- (D)


266. श्रव्य-दृश्य सामग्री हैं?

(A) छात्र की विषय-वस्तु को उत्तम ढंग से समझने के लिए उपाय नहीं करती हैं

(B) शिक्षण की सहायक सामग्री नहीं हैं

(C) स्वयं में साध्य नहीं है

(D) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की रुचिपूर्ण बनाने वाली

Ans:- (C)


267. व्यक्तित्व का कुसमायोजन प्रकट होता है?

(A) आक्रमणकारी के रूप में

(B) झगड़ालू प्रवृत्तियों में

(C) पलायनवादी प्रवृत्तियों में

(D) उपरोक्त सभी में

Ans:- (D)


268. सीखने का सूझ के सिद्धांत में किस जानवर पर प्रयोग किया गया?

(A) बिल्ली पर

(B) बंदर पर

(C) चिम्पैंजी पर

(D) कुत्ते पर

Ans:- (C)


269. सुधारात्मक शिक्षण उपगोगी है?

(A) असमान्य बालकों के लिए

(B) सामान्य बालकों के लिए

(C) अध्यापकों के लिए

(D) अभिभावकों के लिए

Ans:- (A)


270. छात्रों को अपना अधिकतम विकास करने में सहयता देने के लिए?

(A) परामर्श की आवश्यकता पड़ती है

(B) समायोजना की आवश्यकता पड़ती है

(C) निर्देशन की आवश्यकता पड़ती है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (A)


271. प्रतिभाशाली बालकों की समस्या है?

(A) स्कूल विषयों और व्यवसायों के चयन की समस्या

(B) गिरोहों में शामिल होना

(C) अध्यापन विधियां

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


272. छात्र अधिकतम अध्ययनशील बनें इसके लिए चाहिए?

(A) लेखनकार्य अधिक हो

(B) उनमें रूचि जागृत हो

(C) कक्षाकार्य अधिक हो

(D) गृहकार्य अधिक हो

Ans:- (B)


273. अच्छे छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए?

(A) उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया जाये

(B) उनकी प्रशंसा की जाए

(C) उन्हें कक्षा में दायित्वपूर्ण कार्य दिया जाये

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


274. अध्यापन के अतिरिक्त कुछ व्यवसाय और भी है जिनमें आपकी बहुत रूचि है जैसे?

(A) प्रशासनिक सेवा

(B) पत्रकारिता

(C) बैकिंग सेवा

(D) अन्य कहीं नहीं

Ans:- (A)


275. छात्रों में सहयोग की भावना को विकसित करने के शिक्षक को चाहिए कि वह?

(A) रचनात्मक कार्य दिखायें

(B) सहयोग पर भाषण दें

(C) सहयोग पर चित्र दिखायें

(D) छात्रों से सामूहिक कार्य करायें

Ans:- (D)