CTET/TET GK


276. यदि कक्षा में कोई छात्र भयवश प्रश्न का उत्तर जानते हुए भी ठीक प्रकार से नहीं दे पाता है, तो आप उसे?

(A) दूसरे छात्र से पूछ लेंगे

(B) उत्तर देने के लिये बार-बार कहेंगे

(C) भय के मूल कारणों को जानेंगे

(D) स्वयं उत्तर बता देंगे

Ans:- (C)


277. विद्यालय में योग-शिक्षा के संदर्भ में आपका विचार है कि?

(A) इससे छात्रों का मन-मस्तिष्क सबल होगा

(B) इससे छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा

(C) यह मनोरंजन का साधन है

(D) कोई लाभ नहीं होगा

Ans:- (A)


278. बहरों के लिए शिक्षा व्यवस्था क्षेत्र में किसका नाम उल्लेखनीय है?

(A) हेलन केलर

(B) विलियम जोन्स

(C) एनी बेसेंट

(D) मेरिया मॉन्टेसरी

Ans:- (A)


279. अन्धे बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापकों की ट्रेंनिंग देने वाला स्कूल कहाँ है?

(A) भोपाल

(B) देहरादून

(C) भुवनेश्वर

(D) चण्डीगढ़

Ans:- (B)


280. विकलांगों की शिक्षा भी सामान्य बच्चों के साथ होनी चाहिए क्योंकि?

(A) वे किस्मत के मारे हैं

(B) वे सहानुभूति के पात्र हैं

(C) उनमें सामान्य जीवन जीने का साहस आता है

(D) उनके लिए अलग व्यवस्था संभव नहीं हो सकती

Ans:- (C)


281. आपकी दृष्टि में छात्रों का अधिकतम मानसिक विकास होगा?

(A) अच्छे साहित्य द्वारा

(B) शारीरिक परिश्रम द्वारा

(C) सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा

(D) मानसिक कार्यों द्वारा

Ans:- (D)


282. कक्षा में मंद गति से सीखने वाले छात्र के सुधार हेतु आप?

(A) किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर राय लेने को कहेंगे

(B) उसे परिश्रम से पढ़ने को कहेंगे

(C) अभिभावक को उसकी धीमी प्रगति से परिचित कराएंगे

(D) उसे पढ़ाई छोड़ने की सलाह देंगे

Ans:- (B)


283. अतिक्रियाशील विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि?

(A) उनके लिए विशेष पाठ्यक्रम हो

(B) कक्षा में उन पर अधिक ध्यान दिया जाए

(C) उनके लिए अलग कक्षा हो

(D) उनके लिए विशेष अध्यापक हो

Ans:- (B)


284. आप अपनी कक्षा में बीड़ी पीने वाले कुछ छात्र पाते हैं, एक अध्यापक के रूप में आप?

(A) उन्हें तम्बाकू की बुराइयां बतायेंगे

(B) उनके माता-पिता को सूचित करेंगे

(C) अन्य छात्रों के समझ उनका अपमान करेंगे

(D) उन्हें दण्ड देनें

Ans:- (A)


285. सड़क पर चलते समय आप देखते हैं कि दो व्यक्ति परस्पर झगड़ रहे हैं तब आप?

(A) चुपचाप सिर झुकाकर अपने रास्ते पर आगे खिसक लेंगे

(B) झगड़ने वाले व्यक्तियों को समझाने की लगातार कोशिस करेंगे

(C) सड़क पर चलते राहगीरों को रोककर झगड़ने वाले व्यक्तियों के झगड़े को समाप्त करेंगे

(D) तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देंगे

Ans:- (B)


286. मैं अपना मित्र उन्हें बनाना पसंद करता हूँ जो?

(A) बड़ी पहुंच वाले हों

(B) भाग्यशाली हों

(C) परिस्थितियों से समायोजन कर सकने में समर्थ हों

(D) प्रधानाचार्य के अधिक निकट हो

Ans:- (C)


287. ग्रामीण क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा लेने के लिए छात्रों की कठिनाई है?

(A) माता-पिता की निर्धनता

(B) माता-पिता यह नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी सह-शिक्षा वाले विद्यालय में पढ़े

(C) कृषि और गृह-कार्यों में छात्रों द्वारा सहायता

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:- (D)


288. समायोजन दूषित होता है?

(A) कुंठा से

(B) संघर्ष से

(C) उपरोक्त दोनों से

(D) धन से

Ans:- (C)


289. व्यक्ति की वह दशा है जो किसी निश्चित उद्येश्य पूर्ति के लिए निश्चित व्यवहार स्पष्ट करती है?

(A) अधिगम

(B) अभिप्रेरक

(C) आदत

(D) स्व-धारणा

Ans:- (B)


290. अभिप्रेरणा से संबंधित व्यवहार का लक्षण है?

(A) उत्सुकता

(B) कुसमायोजन

(C) भ्रान्ति

(D) दिवास्वप्न

Ans:- (A)


291. मंद बुद्धि बालकों की विशेषता नहीं है?

(A) शारीरिक दोष

(B) सीखने की मंद गति

(C) अमूर्त चिंतन का अभाव

(D) मौलिकता

Ans:- (D)


292. आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव हो रहा है, उस समय आप?

(A) वार्षिकोत्सव में भाग लेंगी

(B) विद्यालय आकर उत्सव देखेंगी

(C) घर पर रूककर कार्य करेंगी

(D) धन और समय की बर्बादी मानकर आलोचना करेंगी

Ans:- (A)


293. विद्यालय में शारीरिक दण्ड के संबंध में मेरा मत है, कि इसे?

(A) अपरिहार्य स्थितियों में ही दिया जाना चाहिए

(B) कभी नहीं दिया जाना चाहिए

(C) कक्षा में दिया जाना चाहिए

(D) प्राथना-स्थल पर दिया जाना चाहिए

Ans:- (A)


294. स्कूल से भागने वाले बच्चों को आप?

(A) भागने के कारणों को जानकार उन्हें दूर करेंगे

(B) समझा-बुझाकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे

(C) छोटा-मोटा काम करने की सलाह देंगे

(D) कोई ध्यान नहीं देंगे

Ans:- (A)


295. विद्यालय में खेलों के आयोजन का उद्देश्य होता है?

(A) छात्राओं को किसी कार्य में लगाना

(B) शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाना

(C) प्रतियोगी खेलों के लिए तयारी करना

(D) बालक का सर्वांगीण विकास करना

Ans:- (D)


296. विद्यालय में कार्यानुभव के अंतगर्त नर्सरी तैयार करानी है, किन्तु छात्र काम करने से कतरा रहे हैं, आप उन्हें?

(A) स्वतंत्र छोड़ देंगे

(B) अपने कठोर अनुशासन के बल पर काम करने को विवश करेंगे

(C) सामाजिक कार्य पर प्रभावात्मक भाषण देंगे

(D) स्वयं कार्य में भाग लेकर प्रेरित करेंगे

Ans:- (D)


297. कक्षा में एकाकी रहने वाले छात्र के साथ आपका अपेक्षित व्यवहार होगा?

(A) उपेक्षित एवं अंतर्मुखी

(B) स्नेह एवं उत्साह से परिपूर्ण

(C) तिरस्कार एवं वितृष्णा से परिपूर्ण

(D) निंदनीय एवं प्र्ताडनापूर्ण

Ans:- (B)


298. एक कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चों की उपलब्धि एक समान नहीं होती है क्योंकि?

(A) सभी की योग्यता अलग-अलग होती है

(B) अध्यापक ठीक से नहीं पढ़ाते है

(C) वे लगन से नहीं पढ़ते हैं

(D) उनमें श्रम और एकाग्रता का अंतर् होता है।

Ans:- (D)


299. कक्षा में एक छात्र सदैव भयग्रस्त रहता है, उसे निडर बनाने के लिए अध्यापक को चाहिए कि वह?

(A) उसे दूसरे बच्चों के साथ खेलने को कहे

(B) उसे न डरने की सलाह दे

(C) स्वयं रोज उसके साथ प्रेम करें

(D) इसकी सूचना प्रधानाचार्य को दे

Ans:- (C)


300. आप कक्षा में धीरे-धीरे सीखने वाले छात्र के लिए क्या करेंगे?

(A) उसका कारण जानकार उपचारात्मक विधि अपनायेंगे

(B) अन्य छात्रों की अपेक्षा अधिक गृह-कार्य देंगे

(C) उसको पारितोषिक प्राप्त करने को प्रोत्साहित करेंगे

(D) उसका व्यक्तित्व-शिक्षण करेंगे

Ans:- (A)