CTET/TET GK
|
301. निम्न में से कौन-सा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नहीं करता है?
(A) भगोड़ापन
(B) बाल अपराध
(C) कमजोरों को डराने वाला
(D) स्वालीनता
Ans:- (D)
302. निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है?
(A) मुख्य धारा में डालकर
(B) समावेशित शिक्षा द्वारा
(C) समाकलन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
303. प्रतिभाशाली होने का संकेत निम्न में से कौन नहीं है?
(A) अभिव्यक्ति में अनूठापन
(B) कुतूहल
(C) विचारों में सृजनात्मकता
(D) दूसरों के साथ लड़ना
Ans:- (D)
304. डिसलेक्सिया संबंधित है?
(A) गणितीय विकार से
(B) मानसिक विकार से
(C) व्यावहारिक विकार से
(D) पठन विकार से
Ans:- (D)
305. विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए?
(A) विशेष विद्यालय में
(B) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
(C) विशेष विद्यालयों में विशेष के लिए विकसित विधियों द्वारा
(D) विशेष विद्यालय में विशेष शिक्षकों द्वारा
Ans:- (B)
306. शिक्षण प्रक्रिया के अंग हैं?
(A) शिक्षण को सार्थक बनाने वाले ज्ञानानुभव
(B) शिक्षण के उद्देश्य
(C) शिक्षण का मूल्यांकन
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
307. शिक्षा का संबंध है?
(A) शिक्षा के उद्देश्यों से
(B) कक्षा पर्यावरण व वातावरण से
(C) शिक्षार्थी व शिक्षक से
(D) उपरोक्त सभी से
Ans:- (D)
308. मनोविज्ञान को शुद्ध विज्ञान माना है?
(A) एण्डरसन ने
(B) स्टीफन ने
(C) स्टाउट ने
(D) जेम्स ड्रैवर ने
Ans:- (D)
309. मानव मन को प्रभावित करने वाला कारक है?
(A) अभिक्षमताएँ
(B) व्यक्ति की रुचियाँ
(C) अभियोग्यताएँ व वातावरण
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
310. मनोविज्ञान?
(A) आत्मा का विज्ञान है
(B) चेतना का विज्ञान है
(C) मन का विज्ञान है
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
311. मनोविज्ञान को व्यवहार का विज्ञान कहा?
(A) वुडवर्थ ने
(B) वोरिंग ने
(C) गैरिसन ने
(D) वाटसन ने
Ans:- (D)
312. शैशवावस्था में बालक में पाया जाता है?
(A) आश्रितता
(B) अनुकरण करना
(C) सहयोग लेना
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
313. शिक्षा मनोविज्ञान एक विज्ञान है?
(A) मानव की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का
(B) मानव व्यवहार का
(C) मानव सिद्धान्तों का
(D) शैक्षिक सिद्धान्तों का
Ans:- (B)
314. वुडवर्थ ने सबसे पहले निर्माण किया?
(A) साक्षात्कार
(B) प्रश्नावली
(C) निर्धारण मापनी
(D) बुद्धि परीक्षण
Ans:- (B)
315. एक समूह की बनावट का अध्ययन करने में प्रयुक्त होती है?
(A) साक्षात्कार विधि
(B) प्रश्नावली विधि
(C) समाजमिति विधि
(D) व्यक्ति इतिहास विधि
Ans:- (C)
316. बालक के व्यक्तिगत अध्ययन की मनोवैज्ञानिक विधि है?
(A) प्रश्नावली
(B) प्रायोगिक विधि
(C) केस स्टडी
(D) रेटिंग स्केल
Ans:- (C)
317. निम्नांकित में खेल पर आधारित शिक्षण विधि नहीं है?
(A) डाल्टन विधि
(B) माण्टेसरी विधि
(C) किण्डरगार्टन विधि
(D) व्याख्यान विधि
Ans:- (D)
318. निम्न में से कौन-सा बाल विकास को प्रेरित करने वाला कारक नहीं है?
(A) बुद्धि
(B) पोषण
(C) परिपक्वता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
319. शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र है?
(A) संकुचित
(B) वृहत
(C) विस्तृत
(D) व्यापक
Ans:- (D)
320. किस मनोवैज्ञानिक का कहना है कि सभी बालक जन्म के समय समान होते हैं?
(A) वाटसन
(B) मैक्डूगल
(C) क्लर्क और बीर्च
(D) क्रो और क्रो
Ans:- (A)
321. बालक के निजी व्यवहार का अंकन करने में कौन-सी विधि सहायक होती है?
(A) मनोभौतिक विधि
(B) नियंत्रण निरीक्षण विधि
(C) आत्मनिष्ठा अंकन विधि
(D) चिकित्सालय विधि
Ans:- (B)
322. छात्रों के व्यक्तित्व को मापने और परामर्श देने के लिए जिस पद्धति का प्रयोग किया जाता है?
(A) साक्षात्कार विधि
(B) निरीक्षणात्मक पद्धति
(C) सैद्धान्तिक पद्धति
(D) प्रयोगात्मक पद्धति
Ans:- (A)
323. बालक को आनन्ददायक सरल कहानियों द्वारा नैतिक शिक्षा प्रदान करनी चाहिए यह कथन है?
(A) स्ट्रेंग का
(B) कोलेसेनिक का
(C) ब्रूनर का
(D) पियाजे का
Ans:- (B)
324. बालक के चारित्रिक विकास के स्तर हैं?
(A) सामाजिकता
(B) मूल प्रवृत्यात्मक
(C) पुरस्कार व दण्ड
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
325. सामान्य बुद्धि बालक प्रायः किस अवस्था में बोलना सीख जाते हैं?
(A) 11 माह
(B) 16 माह
(C) 34 माह
(D) 51 माह
Ans:- (A)
0 Comments