CTET/TET GK


726. वर्तमान आधुनिक शिक्षा एवं उसका स्वरूप है?

(A) छात्रों के लिए गलत शेष सब के लिए सही

(B) छात्रों के लिए लगभग व्यर्थ

(C) छात्रों को दिशा देने में असमर्थ

(D) अत्यन्त उपयुक्त एवं भिन्नताओं पर आधारित

Ans:- (C)


727. किसी अनुत्तीर्ण छात्र को उत्तीर्ण करने के लिए दबाव डाला जाए तो आप?

(A) सहयोगियों से परामर्श कर कदम उठायेंगे

(B) परिस्थितिवश छात्र को उत्तीर्ण कर देंगे

(C) छात्र को किसी दशा में उत्तीर्ण नहीं करेंगे

(D) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे

Ans:- (C)


728. शिक्षा के स्वरूप के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है?

(A) शिक्षा ऎसी हो जो देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में बांध सके

(B) शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए

(C) शिक्षा ऎसी हो जो व्यक्ति को आगे चलकर स्वावलम्बी बनाये

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


729. आपकी कक्षा में छात्रों के बैठने के लिए पर्याप्त काष्ठोपकरण नहीं है, कक्षाध्यापक के रूप में आप?

(A) अभिभावकों को स्थिति से अवगत कराएंगे

(B) प्राचार्य से प्रबन्ध करने को कहेंगे

(C) शेष छात्रों को घर जाने देंगे

(D) अपने व्यक्तित्व के प्रभाव से उतने में ही समायोजित करा देंगे

Ans:- (B)


730. श्यामपट्ट पर आपकी अपठनीय लिखावट को यदि कोई छात्र बार-बार संकेत करता है, तो ऎसी दशा में आप?

(A) छात्र को कक्षा के बाद मिलने को कहेंगे

(B) छात्र को डांटकर चुप कर देंगे

(C) उसे स्वीकार कर लेंगे

(D) दूसरे दिन सुधार के साथ तैयारी करके कक्षा में जायेंगे

Ans:- (D)


731. विषय-वस्तु से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देना आपको रुचिकर लगता है?

(A) अन्य विषयों से उलझाकर बताने में

(B) समझा कर देने में

(C) उदाहरणॊं की सहायता से समझाने में

(D) उपयुक्त सभी ढंगों में

Ans:- (B)


732. लगातार असफल होने पर आप?

(A) असफलता के कारणों को भूलने का प्रयास करती हैं

(B) उसे दुबारा करने का साहस नहीं कर पाती हैं

(C) असफलता के कारकों से बदलालेने का प्रयास करती हैं

(D) चुनौती के रूप में दुगुने उत्साह के साथ करती है

Ans:- (D)


733. परीक्षा समीप आने पर पाठयक्रम पूरा न होने की दशा में अध्यापक को चाहिए कि वह?

(A) विद्यालय में अतिरिक्त समय देकर पाठयक्रम पूरा कर दें

(B) छात्रों को कहे कि वह स्वयं पाठ्यक्रम पूरा कर लें

(C) कुछ चुने हुए प्रश्न हल करवा दें

(D) छात्रों को घर बुलाकर पाठयक्रम पूरा करें

Ans:- (A)


734. आपके विचार से सह-शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है?

(A) बालिकाओं की हीन भावनाओं पर अंकुश लगाना

(B) शिक्षा पर होने वाले व्यय को कम करना

(C) एक दूसरे को समझने का सुअवसर देना

(D) बालिकाओं के लिए अलग से स्कूल न खोलना

Ans:- (A)


735. अपने देश की बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में प्रौढ शिक्षा के कार्यक्रम पर अधिक बल देना आपके विचार से?

(A) अध्यापकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है

(B) मनोरंजन का साधन है

(C) अव्यावहारिक है

(D) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय व्यवहार है

Ans:- (D)


736. निम्न में से किस बालक के साथ अध्यापक को सबसे अधिक सहानुभूति का प्रदर्शन करना चाहिए?

(A) जिसकी किसी हानि के लिए अध्यापक स्वयं दोषी है

(B) जिस बालक का आचरण बहुत सुशील है

(C) जो बालक अध्यापक से ट्यूशन भी पढता है

(D) जिस बालक को स्वयं अपनी किसी गलती के कारण हानि पहुंची हो

Ans:- (A)


737. आपके स्कूल में एक ऎसा बच्चा भर्ती होता है, जो सांस्कृतिक दृष्टि से पिछड़े परिवेश या पर्यावरण से है। आप?

(A) उसे सामान्य कक्षा में रखेंगे किन्तु उसकी विशेष आवश्यकताओं के लिए विशेष शिक्षण का प्रबंध कर देंगे

(B) उसे ऎसी कक्षा में रखेंगे जिसमें सांस्कृतिक दृष्टि से पिछड़े परिवेश वाले अन्य बच्चे हैं

(C) किसी अन्य अध्यापक को उस बच्चे के पिछड़े सांस्कृतिक परिवेश की जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजेंगे

(D) उसे किसी व्यावसायिक शिक्षण में जाने की सलाह देंगे

Ans:- (A)


738. आपके प्रिय मित्र का पुत्र विज्ञान की परीक्षा दे रहा है, जिसमें वह कुछ कमजोर है निरीक्षक के रूप में आप?

(A) उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे

(B) किसी प्रखर छात्र से नकल करने की सुविधा देंगे

(C) प्रश्न पत्र हल करने में उसकी सहायता करेंगे

(D) साथी निरीक्षक से उसकी सहायता करने का अनुरोध करेंगे

Ans:- (A)


739. आप परीक्षा के दौरान कक्षा निरीक्षक का कार्य कर रहें हैं, उसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुत्र परीक्षा दे रहा है यदि वह अनुचित कार्य करता है तो?

(A) परिणाम की परवाह किए बिना उसे अनुचित साधन प्रयोग नहीं करने देंगे

(B) उसे रोकने का साहस करेंगे

(C) उसकी अनदेखी करेंगे

(D) प्रधानाचार्य से परीक्षा के बाद शिकायत करेंगे

Ans:- (A)


740. कक्षा में पाठ पढाते समय अचानक कोई छात्र प्रश्न पूछता है जो उस समय उस प्रसंग से मेल नहीं खाता है, तो आप?

(A) पाठ समाप्त होने के बाद समाधान करेंगे

(B) असमय प्रश्न पूछने के लिए छात्र को डाटेंगे

(C) उसी समय छात्र की शंका-समस्या का समाधान करेंगे

(D) कोई उत्तर नहीं देंगे

Ans:- (A)


741. फीस के दिन आपकी कक्षा का कोई छात्र फीस लाना भूल गया है, तो आप?

(A) दूसरे फीस दिवस पर फीस लाने को कहेंगे

(B) अभिभावक के पास शिकायत भेजेंगे

(C) उसे फीस लेने के लिए घर भेजेंगे

(D) अगर संभव हो तो उसकी स्वयं जमा कर देंगे

Ans:- (A)


742. आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक एक विशेष वर्ग के छात्रों के प्रति परीक्षा में अधिक उदारता का व्यवहार करते हैं, ऎसी स्थिति में आपका उत्तरदायित्व होगा?

(A) प्रधानाचार्य से सलाह मशविरा करें

(B) जैसा वे शिक्षक चाहें वैसा करें

(C) अपने स्तर पर सभी छात्रों का समान रूप से ध्यान रखें

(D) किसी से कोई मतलब न रखें

Ans:- (A)


743. यदि कहीं राजनैतिक बहस हो रही है, तो आप?

(A) एक पक्ष की मदद करेंगे

(B) उसमें सक्रिय भाग लेंगे

(C) उधर ध्यान नहीं देंगे

(D) सुनेंगे और आनंद लेंगे

Ans:- (C)


744. आजकल विद्यालयों में योग-प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देना आपके विचार से है?

(A) अध्यापकों पर बोझ

(B) समय की बरबादी

(C) एक अच्छा प्रयास

(D) छात्रों पर अतिरिक्त भार

Ans:- (C)


745. विभिन्न प्रकार के शिविरों जैसे-एन.एस.एस. स्काउटिंग के आयोजन के सम्बन्ध में आपका विचार है कि?

(A) सहयोग और श्रम में आस्था उत्पन्न होती है

(B) शिक्षण कार्य पर बुरा असर पड़ता है

(C) व्यक्तित्व का विकास होता है

(D) इनमें कोई लाभ नहीं होता

Ans:- (A)


746. आपके विचार में विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक भ्रमण का प्रबन्ध करना इसलिए आवश्यक होता है, क्योंकि इससे?

(A) छात्रों को कुछ दिनॊं तक विद्यालय नहीं आना पड़ना

(B) छात्र और अभिभावक प्रसन्न होते हैं

(C) अध्यापक कुछ दिनों तक कक्षा शिक्षण से मुक्त रहते हैं

(D) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है

Ans:- (D)


747. "जो धन और सम्पन्नता चाहते हैं बेहतर है कि वे अध्यापक न बनें" आपकी इस सन्दर्भ में क्या राय है?

(A) सामान्यतः ऎसा ही होता है

(B) बिल्कुल सही

(C) आंशिक रूप से सही

(D) बिल्कुल गलत

Ans:- (B)


748. यदि आपकी कक्षा का एक छात्र कुछ हकलाने के कारण झेंपता है, तो आप?

(A) उसके हकलाने पर टोकेंगे

(B) सामान्य छात्रों की तरह उस पर ध्यान देंगे

(C) स्पष्ट बोलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे

(D) उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देंगे

Ans:- (C)


749. विकलांगों को सामान्य शिक्षा व्यवस्था में शिक्षित करना चाहिए, क्योंकि?

(A) उनकी शारीरिक कमजोरी, मानसिक कमजोरी को बढाती है

(B) वे सहानुभूति के पात्र हैं

(C) उन्हें समान्य जीवन में अपने आपको समायोजित करना है

(D) उन्हें भी शिक्षित करना आवश्यक है

Ans:- (C)


750. आधुनिक समय में बढते हुए औद्योगीकरण और मशीनी जीवन ने प्रदूषण की समस्या को विकराल रूप दे दिया है इससे निपटने के लिए विद्यालयों में?

(A) छात्रों में प्रदूषण रोकने के लिए सक्रिय सहयोग की चेतना जागृत कराई जाए

(B) छात्रों को संगठित करके बागवानी कराई जाए

(C) छात्रों को प्रदूषण निवारण पर भाषण दिये जाए

(D) विद्वानों की गोष्ठी की जाये

Ans:- (A)