CTET/TET GK


601. बच्चों के लिए तैयार की गई पाठयचर्या (curriculum)?

(A) उत्पादकता-उन्मूख होनी चाहिए

(B) सार्थक होनी चाहिए

(C) ऎसी होनी चाहिए, जिसमें लोचशीलता हो

(D) उपरोक्त तीनों

Ans:- (D)


602. बच्चों में अपसमायोजन (maladjustment) और कुंठा (frustration) को समझने और उनका उपचार करने हेतु शिक्षक को बड़ी सहायता मिलती है?

(A) बाल मनोविज्ञान के अध्ययन से

(B) पाठशाला के प्रधानाध्यापक से

(C) बच्चों के अभिभावकों से

(D) बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने से

Ans:- (A)


603. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है?

(A) परिस्थितियों से सुन्दर समायोजन

(B) भाग्यशाली होना

(C) अधिक धन होना

(D) अधिकारी के परिवार में जन्म लेना

Ans:- (A)


604. शिक्षकों द्वारा शैक्षिक-क्रियात्मक अनुसंधान करने के विषय में आपका मत है कि?

(A) यह अध्यापन कार्य को परिष्कृत करने में सहायक होता है

(B) पठन-पाठन कार्य बाधित होता है

(C) अध्यापक पढाने के लिए है न कि अनुसंधान के लिए

(D) शैक्षिक विकास में इसकी कोई उपयोगिता नहीं है

Ans:- (A)


605. आपके कक्षा शिक्षण में एक छात्र आपसे प्रश्न पूछता है, जिसका उत्तर देने में आप अपने को असमर्थ पाते हैं, ऎसी स्थित में आप?

(A) दूसरे दिन सही उत्तर बताने का वायदा करेंगे

(B) उस छात्र पर ध्यान नहीं देंगे

(C) प्रश्न ही गलत है कहकर छात्र को संतुष्ट करेंगे

(D) छात्र को डांटकर बैठा देंगे

Ans:- (A)


606. कुछ छात्र आपसे रिक्त वादन (घंटा) में किसी पाठ को पढाना चाहते हैं, ऎसी दशा में आप?

(A) यथा सामर्थ्य वहीं पढा देंगे

(B) कक्षा में पढाने को कह देंगे

(C) कह देंगे की थके हैं

(D) घर आकर पढने को कहेंगे

Ans:- (A)


607. आप विद्यालय के पुस्तकालय में मनोरंजक पत्रिका पढ रहे हैं, कुछ समय बाद आपको कक्षा-शिक्षण भी करना है, ऎसी स्थिति में आप उस समय?

(A) कक्षा लेने के बाद पत्रिका पढेंगे

(B) कक्षा में नहीं जाएगें

(C) पत्रिका पढ लेने के बाद में जाएगे

(D) छात्रों को स्वंयं पढने के लिए कह देंगे

Ans:- (A)


608. मेरी राय में आजकल के हालातों को देखते हुए वही व्यक्ति सफल हो सकता है?

(A) जिसके सिद्धान्त लचीले हों

(B) जिसकी ऊँची पहुँच हो

(C) जिसके पास असीमित धन हो

(D) जिसे अपने विवेक पर पूरा भरोसा हो

Ans:- (D)


609. आपके विचार में शिक्षा का प्रयोजन है

(A) उसे किसी व्यवसाय योग्य बनाना

(B) छात्र की मानसिक योग्यता का विकास

(C) छात्र को साक्षर बनाना

(D) उसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना

Ans:- (D)


610. आज की इस तेज गति से बदलते हुए समाज में जहाँ चारों तरफ मशीनों और औद्योगिकरण का ही महत्व है, छात्रों को मानव मूल्यों और आध्यात्मिकता के बारे में अवगत कराना?

(A) रूढिवादिता का द्योतक है

(B) अनावश्यक है

(C) आवश्यक है

(D) असम्भव है

Ans:- (C)


611. आप जिस क्षेत्र में पढाते हैं वहा अन्धविश्वास की कई मान्यताएं प्रचलित हैं। वहाँ के निवासी उन्हें सहज तोड़ने के लिए तैयार नहीं है, तो आप?

(A) समाज में आगे आकर उन मान्यताओं को तोड़गे

(B) जितना हो सकेगा करेंगे

(C) अपने लिए कोई सिर दर्द नहीं लेंगे

(D) क्षेत्र के साक्षर लोगों की सहायता से उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे

Ans:- (D)


612. 'नारी स्वतन्त्रता' का अर्थ है?

(A) स्त्रियों को अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार कार्य करने की आजादी

(B) नारी संगठनों को महत्व देना

(C) स्त्रियों को घर के दायित्वों से मुक्त करना

(D) स्त्रियों को अधिक सरकारी नौकरियों में स्थान देना

Ans:- (A)


613. उस परीक्षा भवन में जहाँ परीक्षार्थी आपका रिश्तेदार है, और आप वहाँ निरीक्षण कार्य कर रहे हैं, तो ऎसी स्थिति में आप?

(A) नियमित रूप से अपना निरीक्षण कार्य करेंगे

(B) अवसर का लाभ उठाने के लिए उस परीक्षार्थी की मदद करेंगे

(C) भवन में लचीला रुख अपनाएंगे ताकि अन्य छात्र उसकी मदद कर दें

(D) उसके ऊपर कड़ी निगरानी रखेंगे

Ans:- (A)


614. आजकल समय का कुप्रभाव विद्यालयों पर पड़ने का डर है, उसे दूर करने हेतु आपका दृष्टिकोण होगा?

(A) अन्य शिक्षकों की भांति

(B) आशावादी

(C) निराशावादी

(D) कोई मतलब नहीं

Ans:- (B)


615. विद्यालय में विज्ञान की प्रयोगशालाओं में पर्याप्त उपकरण नहीं है ऎसे में आप छात्रों को?

(A) जैसा हो उसी से काम निकालेंगे

(B) विज्ञान न पढने की सलाह देंगे

(C) छात्रों से अपनी व्यवस्था अपने आप करने को कहेंगे

(D) प्रधानाचार्या से कहेंगे कि बिना उपकरणॊं के पढाई संभव नहीं

Ans:- (A)


616. विज्ञान के विकसित साधनों से शिक्षा में लाभ के स्थान पर हानि अधिक हुई है, इस कथन से आप?

(A) असहमत है

(B) पूर्णतः सहमत है

(C) अंशतः सहमत है

(D) विज्ञान और शिक्षा का कोई मेल नहीं है

Ans:- (A)


617. बच्चों में साहस की भावना विकसित करने हेतु शिक्षक को?

(A) लड़ाई की ट्रेनिंग देनी चाहिए

(B) उपदेश देना चाहिए

(C) साहस की कहानियां सुनाना चाहिए

(D) कुछ नहीं करना चाहिए

Ans:- (C)


618. एक छात्र अपने पिता के गलत कर्मों के कारण कक्षा में हीन भावना से ग्रस्त है कक्षा में आप?

(A) उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे

(B) उससे उसके पिता के समाचार पूछते रहेंगे

(C) सामान्य छात्रों को उससे अलग रहने के लिए कहेंगे

(D) उसे गलत कार्यों से अलग रहने की प्रेरणा देंगे

Ans:- (D)


619. एक शिक्षक के पास बच्चों के सभी स्तर के अभिभावक आते हैं जो अपने बच्चों की प्रगति सुनकर प्रसन्न होते हैं उनकी संतुष्टि के लिए आप?

(A) गुणॊं के साथ कमियां भी बताएंगे

(B) बच्चों को होशियार बताएंगे

(C) बच्चों की तुलना होशियार व्यक्तियों से करेंगे

(D) कहेंगे की आप बहुत भाग्यशाली है

Ans:- (A)


620. छोटॆ बच्चों को शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है?

(A) गृहकार्य का बोझ

(B) लिखने का बोझ

(C) विद्यालय जाने का बोझ

(D) पढने का बोझ

Ans:- (A)


621. छोटॆ बच्चों को शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है?

(A) गृहकार्य का बोझ

(B) लिखने का बोझ

(C) विद्यालय जाने का बोझ

(D) पढने का बोझ

Ans:- (A)


622. बच्चों को कहानी सुनाकर पढाना चाहिए। आपका विचार है कि?

(A) कहानी से शिक्षण कार्य नियंत्रित रहता है

(B) कहानी विषय को रोचक बनाती है

(C) कहानी बच्चों के मस्तिष्क को केन्द्रित करती है

(D) कहानी बच्चों को सिखाने में अधिक सक्षम क्रियाकलाप है

Ans:- (C)


623. विद्यालय के वार्षिक कार्यक्रमों में आपने देखा कि किसी एक अध्यापक को प्रधानाचार्य की ओर से कोई दायित्व नहीं दिया गया तो आप?

(A) स्वयं भी दायित्व निभाने से इनकार कर देंगे

(B) इस मामले को अध्यापक संघ में उठायेंगे

(C) प्रधानाचार्य से जाकर बात करेंगे की ऎसा क्यॊं है

(D) इस पर कोई ध्यान नहीं देंगे

Ans:- (C)


624. आपकी नजर में कौन सबसे अच्छा अध्यापक है?

(A) जो सुस्पष्ट बोलता है

(B) जो श्यामपट्ट का अच्छा प्रयोग करता हो

(C) जो विषय वस्तु के मुश्किल पक्षों को भी आसान करके समझाता हो

(D) जो विद्यार्थी को कक्षा में शोर नहीं मचाने देता

Ans:- (C)


625. शिक्षक छात्र के लिए?

(A) मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है

(B) पिता की स्थिति में होता है

(C) माता की स्थिति में होता है

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (A)