|
CTET/TET GK
|
501. यदि कुछ विद्यार्थी कक्षा में अध्ययन की चित्तवृत्ति में नहीं हैं, तो आप?
(A) उन्हें उनकी रूचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बताएंगे।
(B) उन्हें अध्ययन के लिए बाध्य करेंगे
(C) उन विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ने के लिए कहेंगे
(D) उन्हें चेतावनी देंगे कि वे अवश्य अध्ययन करें नहीं तो आप प्रधानाध्यापक को सूचित कर देंगे
Ans:- (A)
502. 'कमजोर वर्ग के बालक' से तात्पर्य है?
(A) ऎसे अभिभावकों के बालक से जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम सीमा की वार्षिक आय की सीमा से नीचे के वर्ग में आते हैं
(B) ऎसे अभिभावकों के बालक से जिनकी वार्षिक आय कम है
(C) ऎसे अभिभावकों के बालक से जो गरीबी रेखा से नीचे की सीमा में आते हैं
(D) ऎसे अभिभावकों के बालक से जो वंचित वर्ग में आते हैं
Ans:- (A)
503. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 में निम्न में से किस परीक्षा सम्बन्धी सुधारों को सुझाया गया है?
(A) प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं को ऎच्छिक
(B) कक्षा X की परीक्षा ऎच्छिक
(C) विद्यालयी शिक्षा की विभिन्न अवस्थाओं पर राज्य स्तर की परीक्षा संचालन
(D) इनमें से सभी
Ans:- (B)
504. मेरी राय में प्रत्येक छात्र का प्रगति-पत्र उसके अभिभावक को अवश्य देना चाहिए, क्योंकि?
(A) छात्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है
(B) इससे छात्रों में डर बना रहता है
(C) ट्युशन मिलने की संभावना रहती है
(D) अभिभावकों को बच्चों की प्रगति का पता चलता है
Ans:- (D)
505. समाज के प्रति छात्रों में उत्तरदायित्व की भावना के विकास करने हेतु?
(A) छात्रों को समाज में ऎसे लोगों के सम्पर्क में रखना चाहिए
(B) समय-समय पर भाषण देने चाहिए
(C) कक्षा में ऎसे लोगों के उदाहरण देने चाहिए
(D) उत्तरदायित्व के महत्व को बताना चाहिए
Ans:- (A)
506. भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए?
(A) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी
(B) भाग्य में ऎसा ही लिखा था
(C) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई
(D) बिना असफलता के सफलता नहीं मिलती
Ans:- (A)
507. यदि अपने छोटे भाई को पढाते समय बार-बार किसी प्रश्न का हल बताने पर भी उसकी समझ में न आये तो आप?
(A) उसे दण्ड देंगे
(B) पुनः समझाने का प्रयास करेंगे
(C) पढाना बन्द कर देंगे
(D) स्वयं पर खीजेंगे
Ans:- (B)
508. यदि कॊई अभिभावक अपने बच्चे के बारे में यह शिकायत करें कि उसे जान बूझकर छमाही परीक्षा में कम अंक दिये गए हैं तो आप?
(A) वार्षिक परीक्षा में मदद का आश्वासन देंगे
(B) प्रधानाचार्य से सम्पर्क करने की राय देगें
(C) मामले की छानबीन का आश्वासन देंगे
(D) सम्बन्धित विषयाध्यापक से मिलने की सलाह देंगे
Ans:- (B)
509. एक अध्यापक के रूप में आप जिस कक्षा को पढा रहे हैं उसका एक विद्यार्थी बेहोश हो जाते है, तो आप क्या करेंगे?
(A) उसके घर जाने की व्यवस्था करेंगे
(B) दूरभाष से विद्यार्थी के अभिभावक को सूचित कर उनका इन्तजार करेंगे
(C) प्रधानाचार्य के कार्यालय में जाकर उन्हें सूचित करेंगे
(D) उस विद्यार्थी को प्राथमिक उपचार देकर नजदीक डाॅक्टर से सम्पर्क करेंगे
Ans:- (A)
510. विद्यालयी पाठयक्रम में एस. यू. पी. डब्ल्यू. को लगाया गया?
(A) इशहार भाई पटेल पुनःनिरीक्षण शिक्षा समिति की अनुशंसा पर
(B) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
(C) कोठारी शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
(D) माध्यमिक शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
Ans:- (A)
511. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना 1857 में की गई?
(A) मुम्बई
(B) कलकत्ता
(C) मद्रास
(D) उपयुक्त तीनों
Ans:- (D)
512. भारतीय शिक्षा के गिरते स्तर के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारण सर्वाधिक उत्तरदायी है?
(A) पर्याप्त कोष का अभाव
(B) कम योग्यता के अध्यापक
(C) शिक्षा में सर्वाधिक राजनीतिक हस्तक्षेप
(D) सरकारी उदासीनता
Ans:- (D)
513. भारत में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सर्वाधिक बाध्यकारी कारण है?
(A) अध्यापकों की कमी
(B) क्षेत्रीय राजनीति
(C) सार्वभौमीकरण पर व्यय की लागत
(D) सामान्यतः राजनीति
Ans:- (C)
514. छात्रों में सामाजिकताके विकास का दायित्व विद्यालयों पर आ गया है, क्योंकि?
(A) व्यक्तियों में एकाकी रहने की प्रवृत्ति बढी है
(B) छात्रों में सामाजिक विकास की प्रवृटि बदल गई है
(C) परिवार बहुत छोटे और एकाकी हो गए हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
515. यदि आप अपने विद्यालय के छात्रावास वार्डन हैं, तो आप अनुशासन कैसे स्थापित करेंगे?
(A) परिस्थितियों के अनुसार
(B) छात्रों के साथ संवाद स्थापित करके
(C) अचानक निरीक्षण द्वारा
(D) कठोर दण्डात्मक रुख अपनाकर
Ans:- (B)
516. देश की उन्नति तभी सम्भव है जब प्रत्येक नागरिक जाति, धर्म, क्षेत्र, एवं भाषा की संकीर्णता से दूर होकर कार्य करे। आप इस कथन से कहाँ तक सहमत हैं?
(A) पूर्णतः सहमत
(B) आशिंक सहमत
(C) आंशिक असहमत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
517. एक शिक्षक को अपने सार्थक सम्प्रेषण में आत्मसंतोष प्राप्त होता है। क्या आप इस कथन से सहमत हैं?
(A) अंग्रेजी में
(B) राष्ट्रभाषा में
(C) मातृ भाषा में
(D) विदेशी भाषा में
Ans:- (C)
518. सम्प्रेषण कला में दक्षता की सर्वाधिक आवश्यकता किसको होती है?
(A) किसान
(B) शिक्षक
(C) शिक्षार्थी
(D) डॉक्टर
Ans:- (B)
519. नवोदय विद्यालयों की स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य है?
(A) ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी बालकों के लिए स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था करना
(B) सभी बालकों को स्तरीय शिक्षा प्रदान करना
(C) आर्थिक रूप से सशक्त बालकों के लिए स्तरीय शिक्षा का प्रबंध करना
(D) प्रतिभावान बालकों के लिए उत्तम शिक्षा की व्यवस्था करना
Ans:- (A)
520. यदि एक अध्यापक अपनी आय में वृद्धि करना चाहता है, तो आप उसे क्या सलाह देना पसंद करेंगे?
(A) वह कुछ अनैतिक कार्य करें और धन कमाएं
(B) वह घर पर ही अपने विषय की कोचिंग खोल लें तथा छात्रों को अतिरिक्त समय में पढाएं
(C) वह विद्यालय में ऎसे विभाग का कार्यभार संभालें जहां कुछ आय होने की सम्भावना हो
(D) वह उत्तम पुस्तकें लिखें और उन्हें प्रकाशित कराएं
Ans:- (D)
521. एक प्रधानाध्यापक होने के कारण आप अपने अध्यापकों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे?
(A) आप अध्यापकों के मनोबल को उठाने क
(B) आप अध्यापकों को नवाचार कार्यक्रमों तथा सेमीनारों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
(C) आप अध्यापकों को रिफ्रेशर कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भेजेंगे
(D) आप दलित वर्ग के छात्रों के प्रति सहानुभूति रखने के लिए प्रेरित करेंगे
Ans:- (C)
522. आजकल शैक्षिक तकनीकी का महत्व है, क्योंकि?
(A) इससे छात्रों के अधिगम में वृद्धि होती है
(B) इससे समय की बचत होती है
(C) इससे प्रभावी शिक्षण किया जा सकता है
(D) उपयुक्त सभी
Ans:- (D)
523. शिक्षा में कार्यानुभव से तात्पर्य है?
(A) शैक्षिक जगत में प्रशिक्षण अनुभव
(B) उत्पादन युक्त शिक्षा व्यवस्था
(C) औद्योगिक अनुभवों से परिपूर्ण शिक्षा
(D) व्यावसायिक पाठयक्रमों हेतु निर्देशनपरक शिक्षा
Ans:- (A)
524. निम्नलिखित में से कौनसी एक संवाद की प्रक्षेपी विधि नहीं हो सकती है?
(A) लैपटॉप द्वारा शिक्षण
(B) ओवरहैड प्रोजेक्टर
(C) स्लाइड प्रोजेक्टर
(D) इन्टरनेट सर्फिग
Ans:- (D)
525. अध्यापक के लिए प्रथमोपचार (First-Aid) का ज्ञान क्यों आवश्यक माना जाता है?
(A) इससे अध्यापकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढती है
(B) विद्यार्थियों को कभी भी प्रथमोपचार की आवश्यकता हो सकती है
(C) अध्यापक स्वयं अपने स्वास्थ्य की उत्तम देखभाल कर सकते हैं
(D) विद्यार्थियों को प्रायः खेल के मैदान में सहायता पहुंचाई जा सकती है
Ans:- (B)
0 Comments