CTET/TET GK


476. कौन से परीक्षणॊं के द्वारा अभ्यर्थियों को अपने उत्तरों को लिखने एवं उनकी जांच करने के लिए न्यूनतम यन्त्रों की आवश्यकता होती है तथा बहुत कम व्ययसाध्य होते हैं?

(A) व्यक्तित्व परीक्षण

(B) उपलब्धि परीक्षण

(C) पेपर पेंसिल परीक्षण

(D) व्यक्तिगत परीक्षण

Ans:- (B)


477. सम्भावी शिक्षकों को छात्रों के साथ कार्य करने के लिए निम्नलिखित तात्कालिक प्रकरणॊं पर ध्यान देना चाहिए?

(A) व्यावसायिक योग्यता सम्बन्धी गुणवत्ता

(B) द्वन्द्व एवं हिंसा

(C) चिन्तनशीलता का अभ्यास

(D) अनुदेशन के लक्ष्य एवं उद्देश्य

Ans:- (D)


478. अपने विद्यालय में एक श्रेष्ठ अध्यापक की प्राथमिकता रहती है?

(A) छात्रों के प्रति

(B) प्रधानाचार्य के प्रति

(C) प्रबन्धक समिति के सचिव के प्रति

(D) अपने सहयोगी शिक्षकों के प्रति

Ans:- (A)


479. विद्यालय एक सामाजिक अभिकरण है, जो देता है?

(A) अच्छे बुरे लक्षणॊं की पहचान में योगदान

(B) समाज को उच्च मानकों तक पहुंचाने में योगदान

(C) संस्कृति को सुरक्षित रखने तथा हस्तान्तरण में योगदान

(D) कुछ निश्चित जैनिक लक्षणॊं को संरक्षित करने में योगदान

Ans:- (B)


480. विद्यालय स्तर पर शिक्षा का अकादमिक पक्ष नियन्त्रित किया जाता है?

(A) नेशनल काउन्सिलग टीचर एजुकेशन (NCTE) नई दिल्ली

(B) नेशनल काउन्सिल ऑफ़ एजूकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (NCERT)

(C) नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशनल प्लानिंग एण्ड एण्डमिनिस्ट्रेशन (NIEPA)

(D) यूनिवर्शिटी ग्रांट कमीशन (UGC)

Ans:- (C)


481. 10+2+3 शिक्षा योजना की संस्तुति की गई थी?

(A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 द्वारा

(B) कोठारी कमीशन के द्वारा

(C) मुदालियर कमीशन के द्वारा

(D) राधाकृष्णन् कमीशन के द्वारा

Ans:- (B)


482. एक अच्छा शिक्षक वह होगा जो?

(A) कक्षा में अच्छा अनुशासन बनाए रखता है

(B) विद्यार्थियों को सबसे अधिक प्रेरणा देता है

(C) विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है

(D) अच्छे अंक पाने में सहायता करता है

Ans:- (C)


483. औपचारिक विद्यालयों व मुक्त विद्यालयों में बड़ा अन्तर क्या है?

(A) बाद वाले आधुनिक संयन्त्रों का उपयोग करते हैं

(B) पहले वाले सुव्यवस्थित होते हैं

(C) बाद वाले अपनी शिक्षण अधिगम प्रणाली में मुखाभिमुख घटक का कम प्रयोग करते हैं

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


484. एक समाजीकरण अभिकरण की दृष्टि से विद्यालय एक ...... एजेण्ट कहा जा सकता है?

(A) अनुषंगी

(B) प्राथमिक

(C) तृतीयक

(D) संपूरक

Ans:- (D)


485. किसी शिक्षक द्वारा बनाए गए किसी प्रश्नपत्र में छात्र-समूह का अधिक अंक पाना निश्चित रूप से क्या दर्शाएगा?

(A) प्रश्नपत्र अच्छा बनाया गया है

(B) यह समूह एक उच्च उपलब्धि वाला है

(C) शिक्षक ने अच्छा पढाया है

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


486. किसी संप्रेषण का सार हमारा ऎसा इंद्रियाधारित प्रत्यक्षण होता है, जो?

(A) सूचना का केवल प्रक्रम करता है

(B) मस्तिष्क को सीधा कूट सूचना भेजता है

(C) प्राप्त सूचना की व्याख्या करता है

(D) प्राप्त सूचना पर चयनित ढंग से कार्य करता है

Ans:- (A)


487. छात्रों की स्वाध्याय में रुचि जागृत करने के लिए आप क्या करेंगे?

(A) स्वाध्याय ना करने के कारण को जानना चाहेंगे

(B) स्वाध्याय के महत्व पर भाषण देंगे

(C) भिन्न-भिन्न प्रकार की पुस्तकें पुस्तकालय में रखेंगे

(D) उनके अभिभावकों से सिकायत करेंगे

Ans:- (C)


488. परिक्षा निकट हो और आपको आठयक्रम पुरा करना हो, मगर उसी समय किसी निकट सम्बन्धी की पुत्री के विवाह में सम्मिलित होना हो तो आप क्या करेंगे?

(A) किसी सहयोगी पर पाठयक्रम का भार सौंपकर विवाह में सम्मिलित होंगे

(B) पाठयक्रम को छोड़ विवाह में जाएंगे

(C) विवाह में सम्मिलित नहीं होंगे

(D) अतिरिक्त समय में पाठयक्रम पूरा करेंगे

Ans:- (D)


489. शिक्षा को समवर्ती सूची में स्थान प्रदान करने के लिए किस वर्ष में संविधान संशोधन किया गया?

(A) 1981 में

(B) 1976 में

(C) 1978 में

(D) 1983 में

Ans:- (B)


490. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की स्थापना हुई थी?

(A) 1998 में

(B) 1993 में

(C) 1995 में

(D) 2000 में

Ans:- (B)


491. विद्यालय में छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य किया गया है, जिससे कि?

(A) विद्यालयों में खेलों का प्रचार-प्रसार किया जा सके

(B) छात्रों को अनिवार्य रूप से खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके

(C) छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जा सके

(D) शारीरिक-शिक्षा में प्रशिक्षित शिक्षकों को रोजगार दिया जा सके

Ans:- (C)


492. आप कैसी नौकरी करना पसंद करेंगे?

(A) जो पर्याप्त रिश्वत जुटा सके

(B) जो केवल 2-3 घण्टे का गम्भीर कार्य करके पूरी हो सके

(C) जो आठ घण्टे तक गम्भीर रूप से व्यस्त रख सके

(D) जो अपनी मन-मर्जी से की जा सके

Ans:- (C)


493. यदि एक छात्र प्रार्थना स्थल पर विलम्ब से पहुंचता है, तो आप उसके साथ कैसा व्यवहार करेंगे?

(A) आप उसे चेतावनी देकर छोड़ देगें

(B) आप उसे पृथक पंक्ति में खड़ा करेंगे

(C) आप उसे आर्थिक दण्ड देंगे

(D) आप उससे कुछ नहीं कहेंगे

Ans:- (A)


494. आपकी दृष्टि से समाज के प्रति सर्वाधिक उपयुक्त दृष्टिकोण है?

(A) अपने विश्वस्त लोगों से ही सम्बन्ध रखे जाएं

(B) लोगों से अधिक नजदीकियां न बनाई जाए

(C) केवल कुछ लोगों से सम्बन्ध बनाया जाए

(D) सामान्यतः सभी के साथ मधुर सम्बन्ध रखे जाएं

Ans:- (D)


495. आप होली का त्योहार मनाते हैं?

(A) त्योहारों पर अपने प्रियजनों से मिल-जुलकर

(B) त्योहार का बहिष्कार करके

(C) त्योहार पर अन्य व्यक्तियों को कोसकर तथा पलायन करके

(D) त्योहार के रीति-रिवाजों का तिरस्कार करके

Ans:- (A)


496. 'प्रतिभाशाली' होने का संकेत नहीं है?

(A) सृजनात्मक विचार

(B) दूसरों के साथ झगड़ना

(C) अभिव्यक्ति में नवीनता

(D) जिज्ञासा

Ans:- (B)


497. विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए?

(A) विशेष विद्यालयों में विशेष शिक्षकों द्वारा

(B) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ

(C) विशेष विद्यालयों में विशेष बच्चों के लिए विकसित विधियों द्वारा

(D) विशेष विद्यालयों में

Ans:- (B)


498. एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के कौशल को विकसित कर लेता है, पर यह उसके बल्लेबाजी के कौशल को प्रभावित नहीं करता। इसे कहते हैं?

(A) निषॆधात्मक प्रशिक्षण अंतरण

(B) विधेयात्मक प्रशिक्षण अंतरण

(C) शून्य प्रशिक्षण अंतरण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


499. आप एक अतिसक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लायेंगे?

(A) उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे

(B) उसे पहली पंक्ति में बैठाएंगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे

(C) उसे कक्षा के कोने में बैठने की जगह निर्धारित करेंगे

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


500. आप को अपनी कक्षा में दो मंद बुद्धि बच्चों को बैठानें के लिए बोला गया है, आप?

(A) ऎसे विद्यार्थीयों को सिखाने की तकनीक सीखेंगे

(B) उन्हें अपने विद्यार्थी के रुप में ग्रहन करने से इनकार करेंगे

(C) प्राधान्याध्यापक को उन्हें किसी और कक्षा जो कि मंद बुद्धि बालकों के लिए विशेष रुप से चिह्नित है, में बैठाने के लिए बोलेंगे

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)