CTET/TET GK


451. शिक्षा में हो रहे ह्राश को रोकने के लिए आवश्यक है?

(A) अध्यापकों की संख्या में वृद्धि

(B) शिक्षा पद्धति में सुधार की व्यवस्था

(C) बालकों के गृह कार्यं के प्रति अभिभावकों की जागरुकता

(D) अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण

Ans:- (B)


452. अपने देश में बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में शिक्षा में गुणात्मक विकास के कार्यक्रम आपके विचार में?

(A) समय की बर्बादी है

(B) कक्षा-शिक्षण में बाधक हैं

(C) अव्यावहारिक हैं

(D) साहसपूर्ण प्रयास है

Ans:- (D)


453. अध्यापक का महत्व समाज में कम होने का कारण है?

(A) अध्यापकों का अधूरा विषय ज्ञान होना

(B) अध्यापक की कम आमदनी

(C) अध्यापकों की राजनीति में रुचि लेना

(D) अध्यापक का अपने पेशे से उदासीन होना

Ans:- (D)


454. आपकी राय में अच्छे माता-पिता वे हैं जो अपने बच्चों को देते हैं?

(A) उनकी आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं

(B) आवश्यकतानुसार धन और सुविधा

(C) नियमित रूप से अपना कुछ समय और स्नेह

(D) अच्छा भोजन और वस्त्र

Ans:- (C)


455. आजकल लोग जितना श्रम करते हैं उससे अधिक पाना चाहते हैं, आपकी राय में यह?

(A) श्रम के प्रति उदासीनता है

(B) बढती हुई महंगाई का प्रतिफल है

(C) लोक जीवन में मूल्यों के ह्रास का परिचायक है

(D) आर्थिक प्रगति का द्योतक है

Ans:- (C)


456. सड़क पर बच्चों को आपस में झगड़ा करते देख कर आप?

(A) लोगों से फैसला करने को कहेंगे

(B) समझा बुझा कर झगड़ा शान्त करेंगे

(C) डांट कर भगा देंगे

(D) परिस्थित को अनदेखा करके चले जाएंगे

Ans:- (B)


457. आपकी राय में शिक्षा एक?

(A) समाज सुधार का साधन है

(B) साक्षर बनाने का साधन है

(C) राष्ट्रीय कर्त्तव्य है

(D) व्यवसाय है

Ans:- (C)


458. शिक्षक संगठन का निम्नलिखित में से क्या कार्य होना चाहिए?

(A) अन्य संगठनों के साथ तालमेल रखना

(B) शिक्षकों की समस्याओं पर विचार करना

(C) केवल अर्थ संबंधी समस्याओं पर विचार करना

(D) शिक्षा और अन्य शिक्षकॊं की समस्याओं पर विचार करना

Ans:- (D)


459. आज की बदलती परिस्थिति में सपुस्तक परीक्षा प्रणाली उपयुक्त है, क्योंकि इसमें?

(A) छात्र अनुशासित रहते हैं

(B) नकल का प्रश्न नहीं उठता

(C) पढना नहीं परता

(D) छात्रों की मानसिक सक्रियता बढती है

Ans:- (D)


460. आज विद्यालयी शिक्षा की अपेक्षा कोचिंग शिक्षा अधिक प्रभावी हो रही है, आपके विचार में इसका मुख्य कारण है?

(A) विद्यालयों में समुचित पठन-पाठन का अभाव

(B) शिक्षकों का कम वेतन

(C) विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की कमी

(D) विद्यालयी शिक्षा के प्रति विश्वास की कमी

Ans:- (A)


461. प्राथमिक स्तर पर स्त्रियों के लिए शिक्षक का कार्य करना अच्छा है, क्योंकि?

(A) वे बच्चों की देख रेख मां की तरह कर सकती है

(B) वे केवल छोटॆ बच्चों को ही पढा सकती है

(C) वे गाना गा सकती है

(D) उनकी आवाज मधुर होती है

Ans:- (A)


462. अधिकांश विद्यालयों में आजकल पढाई, लिखाई का उचित वातावरण नहीं है, इसके लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है?

(A) छात्रगण

(B) नेतागण

(C) अध्यापकगण

(D) उपयुक्त सभी

Ans:- (D)


463. प्राथमिक शिक्षा का प्रथम लक्ष्य है?

(A) छात्रों के सर्वांगीण विकास की पृष्ठभूमि तैयार करना

(B) छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तैयार करना

(C) छात्रों में राष्ट्रीय जागरूकता का संचार करना

(D) छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति आगाह कराना

Ans:- (A)


464. बेरोजगार उन्मूलन के लिए उत्तम योजना है?

(A) बालकों को चरित्र निर्माण की शिक्षा प्रदान करना

(B) बालकों को प्रारम्भिक शिक्षा के तत्पश्चात उनके पैतृक व्यवासायों का प्रशिक्षण प्रदान करना

(C) भारतीय विद्यालयों में व्यावसायिक पाठयक्रमों को लागू करना

(D) बालकों को उच्च शिक्षा में जाने से रोकना

Ans:- (C)


465. पूर्व-प्राथमिक शालाओं में महिला-शिक्षकाओं की नियुक्ति इसलिए की जाती है, क्योंकि वे होती हैं?

(A) अनुशाषनपूर्ण

(B) मातृत्व स्नेही

(C) मधुर सम्भाषण पूर्ण

(D) सौंदर्य पूर्ण

Ans:- (B)


466. धार्मिकता का अर्थ है?

(A) धार्मिक मन्दाधता में लिप्त रहना

(B) धार्मिक रीति रिवाजों का पालन करना

(C) धार्मिक चिन्हों का प्रयोग करना

(D) सभी के कल्याण में रत रहना

Ans:- (D)


467. मैं प्रायः अपने घनिष्ठ मित्रों में सम्मिलित करती हूं?

(A) राजनीतिक पहुँच वाले सहयोगियों को

(B) परिश्रमी व्यक्तियों को

(C) प्रत्येक परिस्थितियों में सामंजस्य बनाए रखने वाले सहयोगियों को

(D) प्रधानाचार्य के चापलूसों को

Ans:- (C)


468. एक विद्यार्थी के लिए किसी विषय़ को अच्छी प्रकार से समझने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है?

(A) अध्यापक की विद्वता

(B) अध्यापक द्वारा कक्षा में दिए गए नोटस

(C) अध्यापक द्वारा विद्यार्थीयों के बीच दिए गए विषय पर कराया गया विचार-विमर्श

(D) अध्यापक द्वारा दी गई पाठय-सामग्री

Ans:- (C)


469. निम्न में से कौन-सा दृश्य-श्रव्य (Visual-Audio) उपकरण है?

(A) रेडियो

(B) प्रोजेक्टर

(C) टेलीविजन

(D) टॆपरिकॉर्डर

Ans:- (C)


470. छोटॆ बच्चों को पढाना मेरी प्राथमिकता इसलिए है, क्योंकि?

(A) मुझे इसके लिए अतिरिक्त पढाना नहीं पड़ता

(B) मुझे उनके साथ खेलना पसन्द है

(C) उनको सॅंभालना आसान है

(D) उनके मूल्यों तथा दक्षताओंको विकसित करने का यही सर्वश्रेष्ठ समय है

Ans:- (D)


471. आधुनिक मनोविज्ञान स्वयं को व्यक्त करती है?

(A) व्यवहार के विज्ञान के रूप में

(B) आकृति के प्रत्यक्षीकरण के रूप में

(C) विकास के रूप में

(D) समाजीकरण के रूप में

Ans:- (A)


472. जैसे-जैसे बालक बाड़ा होता है, उसके आदर्श प्रतिमान (चरित्र नायक) .... से प्रतिस्थापित होते जाते हैं?

(A) मित्रों एवं रिश्तेदारों से

(B) माता-पिता एवं भाई-बहनों से

(C) नेता एवं मित्र-मण्डल से

(D) दूरदर्शन के चरित्र नायकों से

Ans:- (B)


473. किसी व्यवसाय में सफल होने के लिए व्यक्ति को आवश्यक होती है?

(A) धन

(B) शैली

(C) स्तर

(D) प्रेरणा, निष्कपटता एवं धैर्यशीलता

Ans:- (D)


474. इस बात का पूर्व कथन करना सरल है कि अभियोग्यता परीक्षणॊं के द्वारा किसी व्यवसाय में ..... की कैसी स्थिति होगी?

(A) स्वभाव

(B) असफलता

(C) समायोजन

(D) अभिरुचि

Ans:- (B)


475. यदि आप चाहते हैं कि प्रत्येक बालक सृजनशील हो, तो करना चाहिए?

(A) दृढता (कठोरतापूर्ण वातावरण)

(B) एक सहायक एवं भयमुक्त वातावरण

(C) माता-पिता एवं शिक्षकों का हस्तक्षेप

(D) माता-पिता एवं शिक्षकों द्वारा आलोचना

Ans:- (B)