CTET/TET GK


426. आदत का निर्माण हो सकता है?

(A) स्पष्ट उद्देश्य से

(B) अभ्यास से

(C) संकल्प से

(D) उपरोक्त में से सभी से

Ans:- (D)


427. संवेग शब्द का शब्दिक अर्थ है?

(A) स्नेह तथा प्रेम

(B) क्रोध तथा भय

(C) भावों में उथन-पुथल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


428. निम्नलिखित में से सीखने का मुख्य नियम है?

(A) अपूर्ण क्रिया का नियम

(B) बहुप्रतिक्रिया नियम

(C) अभ्यास का नियम

(D) सादृश्यीकरण का नियम

Ans:- (C)


429. निम्न में से कौन-सा सृजनात्मकता की विशेषता नहीं है?

(A) नवीन चिंतन

(B) अपरिवर्तनशीलता

(C) उत्पादकता

(D) मौलिकता

Ans:- (B)


430. संकल्प शक्ति के कितने अंग हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) छः

Ans:- (B)


431. व्यक्तिगत भिन्नता होती है?

(A) शारीरिक

(B) बौद्धिक

(C) व्यक्तित्त्व संबंधी

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


432. मैं अवकाश के क्षणों का उपयोग करना पसंद करता हूँ?

(A) सैर-सपाटा करने में

(B) टी. वी. देखने में

(C) मनोरंजन के अन्य साधनों में

(D) पुस्तकों के अध्ययन में

Ans:- (D)


433. कक्षा में पढ़ाते समय यदि कोई छात्र अनचाहा व्यवहार करे, तो आप उसे?

(A) शारीरिक दण्ड देंगें

(B) कक्षा छोड़कर बाहर जाने को कहेंगे

(C) प्रधानाचार्य के पास ले जायेंगे

(D) समझायेंगे

Ans:- (D)


434. आप अनुभव करते हैं कि आज के वैज्ञानिक और कंप्यूटर युग में छात्रों को आध्यात्मिकता के बारे में अवगत कराना?

(A) पुराना विचार है

(B) असम्भव है

(C) अनावश्यक है

(D) आवश्यक है

Ans:- (D)


435. दो शिक्षार्थी भाषा सीख रहे हैं, एक शिक्षार्थी जो अपनी मातृभाषा सीख रहा है और दूसरा शिक्षार्थी उसी भाषा को दूसरी भाषा के रूप में सीखता है। दोनों किस प्रकार की गलतियाँ समान रूप से कर सकते हैं?

(A) सरलीकरण

(B) अति सामान्यीकरण

(C) विकासात्मक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


436. निम्न में से पलायनशीलता का कारण है?

(A) कल्पना की अधिकता

(B) दोषपूर्ण शिक्षण पद्धति

(C) कुसमायोजन

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


437. आदतों का निर्माण किया जाता है?

(A) संकल्प की दृढ़ता द्वारा

(B) अभ्यास द्वारा

(C) उद्द्येश्यों को स्पष्ट करके

(D) उपरोक्त सभी द्वारा

Ans:- (D)


438. सूक्ष्म तथा अमोघ प्रश्नों का चिंतन तथा मनन द्वारा हल करती है?

(A) सामाजिक बुद्धि

(B) मूर्त बुद्धि

(C) अमूर्त बुद्धि

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Ans:- (C)


439. किशोरावस्था में रुचियाँ होती हैं?

(A) सामाजिक रुचियाँ

(B) व्यक्तिगत रुचियाँ

(C) व्यावसायिक रुचियाँ

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


440. सीखने को प्रभावित करता है, कक्षा का?

(A) मनोविज्ञान वातावरण

(B) सामाजिक वातावरण

(C) प्रशासनिक वातावरण

(D) आर्थिक वातावरण

Ans:- (A)


441. तत्परता के द्वारा हम कार्य सीख लेते हैं?

(A) शीघ्र

(B) धीरे-धीरे

(C) पूर्ण

(D) अधूरा

Ans:- (A)


442. व्यक्तित्व मापन के लिए व्यक्ति की सम्पूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने की विधि है?

(A) निर्धारण विधि

(B) अवलोकन विधि

(C) साक्षात्कार विधि

(D) व्यक्ति इतिहास विधि

Ans:- (D)


443. कैटिल ने व्यक्तित्व के प्राथमिक शील-गन बताए हैं?

(A) बीस दस

(B) तेरह

(C) तेरह

(D) बारह

Ans:- (D)


444. निम्न में से जो वंचित वर्ग से संबंधित नहीं है, वह है?

(A) अमीर वर्ग

(B) महिमा वर्ग

(C) विकलांग वर्ग

(D) पिछड़ा वर्ग

Ans:- (A)


445. निम्न में से जो अधिगम के स्थानांतरण का सिद्धांत नहीं है, वह है?

(A) सामान्यीकरण का सिद्धांत

(B) समान अंशों का सिद्धांत

(C) असमान अंशों का सिद्धांत

(D) द्विपक्षीय सिद्धांत

Ans:- (C)


446. सामाजिक स्थिति वंशानुक्रमणीय?

(A) कुछ होती है

(B) होती है

(C) नहीं होती है

(D) एकदम नहीं होती

Ans:- (B)


447. सिखने में रूकावट आने का कारण है?

(A) कार्य की जटिलता

(B) पुराणी आदतों का नई आदतों से संघर्ष

(C) शारीरिक सीमा

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:- (D)


448. निम्नांकित में से कौन-सा परीक्षण निष्पादन परीक्षण है?

(A) भूलभुलैया परीक्षण

(B) आकृतिफलक परीक्षण

(C) वस्तु संयोजन

(D) इनमें से सभी

Ans:- (D)


449. निम्न में से जो बालक को प्रेरित नहीं करता, वह है?

(A) प्रतियोगिता

(B) पुरस्कार

(C) रूचि

(D) अरुचि

Ans:- (D)


450. निम्न में से जो जन्मजात अभिप्रेरणा का सिद्धांत नहीं है, वह है?

(A) शारीरिकी सिद्धांत

(B) हंसने का सिद्धांत

(C) आंतरिक प्रेरणा का सिद्धांत

(D) आवश्यकता का सिद्धांत

Ans:- (B)