CTET/TET GK


376. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प एक बच्चे की सामाजिक मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं से संबंधित नहीं है?

(A) प्रशंसा या सामाजिक अनुमोदन की आवश्यकता

(B) नियमित रूप से शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का बाहर निकलना

(C) भावनात्मक सुरक्षा की आवश्यकता

(D) संगति की आवश्यकता

Ans:- (B)


377. मनोवैज्ञानिक विधि के अंतर्गत विधि आती है?

(A) स्वतंत्र साहचर्य विधि

(B) मनोनटकिय विधि

(C) स्वप्न विशेषण विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


378. निम्न में से निर्देशन दिया जा सकता है?

(A) अध्यापक को

(B) छात्रों को

(C) डॉक्टर को

(D) उपरोक्त सभी को

Ans:- (D)


379. कक्षा-शिक्षण में जो सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव है, वह दूसरों के साथ अंतःक्रिया करना है, उक्त कथन है?

(A) ट्रो का

(B) बर्ट का

(C) रिट का

(D) वुडवर्थ को

Ans:- (C)


380. निम्न में से मित्र के वरण में प्रभाव डालने वाला तत्व है?

(A) समीपता

(B) उम्र

(C) समानता

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


381. समायोजन के प्रकार हैं?

(A) रचनात्मक समायोजन

(B) स्थानापन्न समायोजन

(C) मानसिक समायोजन

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


382. विकास के स्वरूप माने गए हैं?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Ans:- (D)


383. खेल का अधिक महत्वपूर्ण साधन है?

(A) नैतिक प्रशिक्षण का

(B) सामाजिक प्रशिक्षण का

(C) मानसिक प्रशिक्षण का

(D) शैक्षिक प्रशिक्षण का

Ans:- (A)


384. बुद्धि के सिद्धांत हैं?

(A) असत्तात्मक सिद्धांत

(B) द्वि-तत्व सिद्धांत

(C) क्रमिक महत्व का सिद्धांत

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


385. एक माता-पिता के अलग-अलग रंग की संतान होती है, इसका कारण है?

(A) रक्त

(B) मौसम

(C) जीव कोष

(D) वंश

Ans:- (C)


386. मूल्यांकन प्रत्यय है?

(A) विस्तृत

(B) संकीर्ण

(C) अतिसंकुचित

(D) व्यापक

Ans:- (A)


387. सीखने के अन्तर्दृष्टि सिद्धांत को किसने बढ़ावा दिया?

(A) जीन पियाजे

(B) पैवलॉव

(C) गेस्टाल्ट सिद्धांतवादी

(D) वाइगोत्स्की

Ans:- (C)


388. अल्प वयस्क बच्चों के अधिगम प्रक्रम में अभिभावकों की भूमिका होनी चाहिए?

(A) अग्र सक्रिय

(B) निषेधात्मक

(C) उदासीन

(D) संवेदनात्मक

Ans:- (A)


389. सीखना प्रभावित होता है?

(A) मन

(B) प्रेरणा

(C) वृद्धि

(D) आत्मा

Ans:- (B)


390. शिक्षा मनोविज्ञान जरूरी है?

(A) छात्र के लिए

(B) शिक्षण के लिए

(C) अभिभावक के लिए

(D) सभी के लिए

Ans:- (D)


391. स्वधारण प्रेरक है?

(A) बाह्य

(B) सामाजिक

(C) व्यक्तिगत

(D) चेतावनीपूर्ण आंतरिक धारणा

Ans:- (D)


392. स्वाभाविक प्रेरक है?

(A) पुरस्कार

(B) दण्ड

(C) प्रशंसा

(D) अनुकरण

Ans:- (D)


393. विद्यालय में पुरस्कारों से हानि होती है?

(A) आनंद प्राप्ति

(B) मनोबल में वृद्धि

(C) केवल पुरस्कार के लिए कार्य करना

(D) उत्साहवर्द्धक

Ans:- (C)


394. थार्नडाइक मनोवैज्ञानिक थे?

(A) अमेरिका के

(B) रूस के

(C) भारत के

(D) ब्रिटेन के

Ans:- (A)


395. सीखने के लिए विषय सामग्री का स्वरूप होना चाहिए?

(A) सरल

(B) कठिन से सरल

(C) सरल से कठिन

(D) कठिन

Ans:- (C)


396. निम्न में से जो बालक के लिए प्रेरक नहीं है, वह है?

(A) उच्च पद

(B) रूचि

(C) कुसंग

(D) सम्मान

Ans:- (C)


397. निम्न में से जिसमें अभिप्रेरणा योगदान नहीं करती, वह है?

(A) उचित शिक्षा

(B) चरित्र निर्माण

(C) कुशासन

(D) अनुशासन

Ans:- (C)


398. कौन-सा प्रेरक अर्जित प्रेरक नहीं है?

(A) आदत की विवशता

(B) मद-व्यसन

(C) आकांक्षा स्तर

(D) क्रोध

Ans:- (D)


399. प्रेरक के वर्ग में शामिल नहीं है?

(A) अर्जित प्रेरक

(B) सामाजिक प्रेरक

(C) जन्मजात प्रेरक

(D) विद्यालय प्रेरक

Ans:- (D)


400. जन्मजात प्रेरक नहीं है?

(A) प्यास

(B) भूख

(C) नींद

(D) आदत

Ans:- (D)