CTET/TET GK
|
351. मूल्यांकन का क्षेत्र है?
(A) सीमित
(B) व्यापक
(C) संकुचित
(D) असीमित
Ans:- (A)
352. साइकी का अर्थ है?
(A) ज्ञान का पिण्ड
(B) बुद्धि व मन को जानना
(C) मानवीय आत्मा या मन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
353. सांख्यिकी है?
(A) विज्ञान
(B) कला
(C) कला व विज्ञान दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (C)
354. मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है, इस परिभाषा के प्रतिपादक हैं?
(A) सी. वुडवर्थ
(B) ई. वाटसन
(C) जेम्स ट्रेवर
(D) चार्ल्स ई. स्किनर
Ans:- (B)
355. निम्नांकित में से कौन-सा चारित्रिक विकास का प्रतीक है?
(A) स्थायी भाव
(B) इच्छा शक्ति
(C) उत्तेजना
(D) आदतों का समूह
Ans:- (C)
356. एक बालक की बुद्धिलब्धि 150 है वह कहलायेगा?
(A) मंदबुद्धि
(B) असंतुलित
(C) पिछड़ा बालक
(D) प्रतिभाशाली
Ans:- (C)
357. किशोरावस्था की प्रमुख विशेषता नहीं है?
(A) संचय की प्रवृत्ति
(B) संवेगों का आधिक्य
(C) मानसिक विकास
(D) कल्पना की बहुलता
Ans:- (C)
358. बालक का समाजीकरण निम्नलिखित तकनीकी से निर्धारित होता है?
(A) समाजनीति तकनीक
(B) साक्षात्कार तकनीक
(C) जीवनवृत्त अध्ययन तकनीक
(D) निरीक्षण तकनीक
Ans:- (A)
359. संवेगात्मक विकास में किस अवस्था में तीव्र परिवर्तन होता है?
(A) शिशु अवस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) युवावस्था
Ans:- (B)
360. मूल प्रवृत्तियों में जिसका वर्गीकरण मौलिक और सर्वमान्य है, वह है?
(A) जेम्स
(B) मैक्डूगल
(C) वैलेंटीन
(D) ड्रेवर
Ans:- (B)
361. संवेगात्मक स्थिरता का लक्षण है?
(A) विनोदी
(B) झगड़ालू
(C) भीरु
(D) समायोजित
Ans:- (C)
362. बालक के समाजीकरण का प्राथमिक घटक है?
(A) राजनीतिक दाल
(B) परिवार
(C) क्रीड़ा स्थल
(D) विद्यालय
Ans:- (C)
363. भाषा विकास के विभिन्न अंग कौन-से हैं?
(A) सुनकर भाषा समझना
(B) अक्षर ज्ञान
(C) ध्वनि पैदा करके भाषा बोलना
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
364. सृजनशील बालकों का लक्षण है?
(A) गतिशील चिंतन का अभाव
(B) समस्याओं के प्रति सजगत का अभाव
(C) जिज्ञासा
(D) अनमनीयता
Ans:- (C)
365. सिसरो के व्यक्तित्व संबंधी मत को निम्न में से किस मत के तहत रखा जा सकता है?
(A) प्राचीन मत
(B) मध्यकालीन मत
(C) आधुनिक मत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
366. अंतर्मुखी व्यक्तित्व संबंधी मत को निम्न में से किस मत के तहत रखा जा सकता है?
(A) भौतिक कार्यों में
(B) सामाजिक कार्यों में
(C) स्वयं अपने में
(D) अन्य व्यक्तियों में
Ans:- (C)
367. शिक्षा मनोविज्ञान का केंद्र है?
(A) बालक
(B) पुस्तक
(C) पाठ्यक्रम
(D) शिक्षक
Ans:- (A)
368. रक्त प्रधान व्यक्ति?
(A) क्रियाशील होते हैं
(B) प्रसन्नचित्त होते हैं
(C) चंचल होते हैं
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
369. व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले तत्व हैं?
(A) वातावरण
(B) वंशानुक्रम
(C) वंशानुक्रम तथा वातावरण
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (C)
370. शिशुओं के लिए शिशुशाला में आवश्यक है?
(A) कहानियां सुनाना
(B) सामान्य ज्ञान देना
(C) खेल के अवसर प्रदान करना
(D) भाषा पढ़ाना
Ans:- (C)
371. पहली कक्षा में बच्चे शोर कर रहे हैं उन्हें शांत करने के लिए?
(A) कुछ नहीं करेंगे
(B) डांट देंगे
(C) मैदान में जाकर खेलने को कहेंगे
(D) कहानी सुनायेंगे
Ans:- (D)
372. कक्षा में छात्रों को अनुशासित करने का सबसे प्रभावी उपाय है?
(A) भरपूर मनोरंजन
(B) वांछित दण्ड
(C) कुशल अध्यापन
(D) कुशल नियंत्रण
Ans:- (C)
373. आपकी राय में शिक्षक के लिए आवश्यक है?
(A) आत्मबल और सुरक्षा
(B) सम्पत्ति और भौतिक सुख
(C) सुंदर स्वास्थ्य और सुखी परिवार
(D) सम्मान और स्वाभिमान
Ans:- (A)
374. कांगड़ा घाटी रेल सेवा का परिचालन कब हुआ?
(A) 1926
(B) 1927
(C) 1928
(D) 1929
Ans:- (D)
375. शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है?
(A) बच्चे को शिष्टाचार सिखाना
(B) बच्चे की अंतर्निहित शक्तियों का विकास
(C) बच्चे के विषय ज्ञान में वृद्धि
(D) बच्चे का चारित्रिक विकास करना
Ans:- (B)
0 Comments