WORLD GK


851. कौन से दिन को अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) 29 अप्रैल

(B) 16 अप्रैल

(C) 8 अप्रैल

(D) 30 अप्रैल

Ans:- (A)


852. ग्रीनलैंड इनमें से कौन से देश के क्षेत्राधिकार में आता है?

(A) नीदरलैंड

(B) डेनमार्क

(C) अमेरिका

(D) नॉर्वे

Ans:- (B)


853. मैगलन जलडमरूमध्य इनमें से कौन से स्थान पर उपस्थित है?

(A) उत्तरी अफ्रीका और एशिया

(B) प्रशांत महासागर और दक्षिण अटलांटिक महासागर

(C) दक्षिण अमेरिका के दक्षिण में

(D) उत्तरी अमेरिका और जापान

Ans:- (B)


854. स्वप्निल मीनारों वाला शहरके उपनाम से कौन - सा नगर जाना जाता है?

(A) न्यूयॉर्क

(B) शिकागो

(C) ऑक्सफोर्ड

(D) वाशिंगटन डी. सी.

Ans:- (C)


855. निम्नलिखित में से किसे 'कनाडा का डेट्रायटकहा जाता है?

(A) टोरंटो

(B) ओटावा

(C) विंडसर

(D) हैमिल्टन

Ans:- (C)


856. जायरे का आधुनिक नाम क्या है?

(A) टोगोलैंड

(B) वासुटोलैंड

(C) बेचुआनालैंड

(D) कांगो गणराज्य

Ans:- (D)


857. मलागासी का प्राचीन नाम क्या है?

(A) स्याम

(B) मेडागास्कर

(C) सैगान

(D) सीलोन

Ans:- (B)


858. बोत्सवाना का प्राचीन नाम है?

(A) वासुटोलैंड

(B) अंगारालैंड

(C) बेचुआनालैंड

(D) न्यासलैंड

Ans:- (C)


859. नंद लाल बोसमंजीत बावातैयब मेहता ये सभी इनमे से क्या हैं?

(A) अंग्रेजी कवि

(B) फोटोग्राफर

(C) चित्रकारों

(D) शास्त्रीय गायक

Ans:- (C)


860. दुनिया में सबसे ज्यादा युद्ध में भाग लेने वाला देश कौन सा है?

(A) चीन

(B) जर्मनी

(C) इंग्लैंड

(D) रूस

Ans:- (C)


861. पूरी दुनिया में पीने लायक पानी सबसे अधिक किस देश में है?

(A) ब्राजील

(B) भारत

(C) थाईलैंड

(D) चीन

Ans:- (A)


862. दुनिया में सबसे खुशहाल देश कौन सा है?

(A) फिनलैंड

(B) अमेरिका

(C) न्यूजीलैंड

(D) जर्मनी

Ans:- (A)


863. पूरी दुनिया में कितने देश हैं?

(A) 125

(B) 195

(C) 198

(D) 211

Ans:- (B)