WORLD GK


826. इनमें सेलाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है?

(A) थाईलैंड

(B) म्यांमार

(C) द. कोरिया

(D) जापान

Ans:- (B)


827. इनमें सेब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति कहाँ पायी जाती है?

(A) ग्रेट-ब्रिटेन

(B) फिलीपींस

(C) सं. रा. अ.

(D) फ़्रांस

Ans:- (D)


828. इनमें सेलाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है

(A) म्यांमार

(B) द. कोरिया

(C) जापान

(D) थाईलैंड

Ans:- (A)


829. इनमें से दुनिया की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है?

(A) नॉर्वे सुरंग

(B) माउंट सेनिस सुरंग

(C) सीकन सुरंग

(D) अन्य

Ans:- (A)


830. इनमें से दुनिया की सबसे बड़ी दीवार का नाम क्या है?

(A) चौखंडी स्तूप की दीवार

(B) चीन की महान दीवार

(C) बर्लिन की दीवार

(D) अन्य

Ans:- (B)


831. संसार का सबसे बड़ा सिन्थेटिक रबड़ उत्पादक देश कौन सा है?

(A) ब्राजील

(B) बांग्लादेश

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) मलेशिया

Ans:- (C)


832. ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की कुल संख्या इनमें से कितनी है?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 16

Ans:- (C)


833. इनमें से कौन से देश की राजधानी औगादौगु है?

(A) नाइजर

(B) माली

(C) बुर्किना फासो

(D) बेनिन

Ans:- (C)


834. पूरे दुनिया में सबसे अधिक अंगूर कौन से देश में पैदा होते हैं?

(A) नीदरलैंड

(B) टर्की

(C) इटली

(D) स्पेन

Ans:- (C)


835. संसार के कुल कितने लैंडलॉक्ड विकासशील देश इनमें से हैं?

(A) 32

(B) 33

(C) 34

(D) 36

Ans:- (B)


836. इनमें से कौन सा स्थान अमेरिका का आश्रित है?

(A) पुएर्तो रिको

(B) क्लिपरटन

(C) मोंटसेरात

(D) अरुबा

Ans:- (A)


837. सबसे पहले निम्नलिखित में से किसने पृथ्वी के चारो ओर की दूरी को मापा था?

(A) यूक्लिड

(B) इराटोस्थनीज़

(C) गेलिलियो

(D) हप्परकस

Ans:- (A)


838. निम्नलिखित में से कौन - सा 'विश्व का कॉफ़ी पोर्टकहा जाता है?

(A) संटोस

(B) रिओ-डि-जेनेरो

(C) ब्यूनस आयर्स

(D) साओपालो

Ans:- (A)


839. किस शहर को 'पूर्व का प्रवेश द्वारकहा जाता है?

(A) अदन

(B) कुआलालंपुर

(C) जकार्ता

(D) सिंगापुर

Ans:- (D)


840. निम्नलिखित में से किस नगर को 'यूरोप का वाराणसीकहा जाता है?

(A) रोम

(B) वेनिस

(C) लीडेन सिटी

(D) बेलग्रेड

Ans:- (C)


841. निम्नलिखित में से किसे 'इटली का डेट्रायटकहा जाता है?

(A) रोम

(B) पीसा

(C) मिलान

(D) ट्यूरिन

Ans:- (D)


842. मलेशिया की सिलिकॉन घाटीकही जाती है?

(A) पेनाग

(B) कुआलालम्पुर

(C) माले

(D) पेजोर

Ans:- (A)


843. भारत के किस नगर को 'भारत की सिलिकॉन वैलीकहा जाता है?

(A) चेन्नई

(B) मुम्बई

(C) हैदराबाद

(D) बंगलुरु

Ans:- (D)


844. कौन - सा देश पहले 'न्यू ग्रेनेडाके नाम से जाना जाता था?

(A) बोलीविया

(B) वेनेजुएला

(C) पेरू

(D) कोलम्बिया

Ans:- (D)


845. प्राचीन भारतियों को म्यांमार (बर्मा) किस नाम से ज्ञात था?

(A) सुवर्ण द्वीप

(B) यव द्वीप

(C) मलयमंडलम

(D) सुवर्ण भूमि

Ans:- (D)


846. विश्व का एक प्रमुख मत्स्यन क्षेत्र डाँगर बैंक कहाँ स्थित है?

(A) इंगलिश चैनल में

(B) उतरी सागर में

(C) बाल्टिक सागर में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


847. विश्व में सबसे अधिक वितरण वाला अंग्रेजी अखबार कौन सा है?

(A) द गार्डियन

(B) इंडिया एक्सप्रेस

(C) द न्यू यॉर्क टाइम्स

(D) द टाइम्स ऑफ इंडिया

Ans:- (D)


848. इनमें सेब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति कहाँ पायी जाती है?

(A) फिलीपींस

(B) फ़्रांस

(C) सं. रा. अ.

(D) ग्रेट-ब्रिटेन

Ans:- (B)


849. नियामेइनमें से कौन से अफ्रीकी देश की राजधानी है?

(A) नाइजर

(B) चाड

(C) बुर्किना फासो

(D) अल्जीरिया

Ans:- (A)


850. इनमें से कौन सी जनजाति नील नदी घाटी में निवास करती है?

(A) सकाई

(B) मसाई

(C) फेल्लाह

(D) फुलानी

Ans:- (D)