|
WORLD GK
|
801. निम्नलिखित में से कौन - सा शहर 'नहरों का शहर' कहलाता है?
(A) रोम
(B) वेनिस
(C) एथेन्स
(D) एम्स्टरडम
Ans:- (B)
802. सात पहाड़ियों का नगर' यूरोप में किस नगर को माना जाता है?
(A) बर्लिन
(B) बर्न
(C) पेरिस
(D) रोम
Ans:- (D)
803. गगनचुम्बी इमारतों का नगर' कहलाता है?
(A) लंदन
(B) न्यूयॉर्क
(C) वेनिस
(D) रोम
Ans:- (B)
804. शानदार दूरियों का शहर' के उपनाम से जाना जाता है?
(A) वाशिंगटन डी. सी.
(B) लंदन
(C) स्टॉकहोम
(D) न्यूयॉर्क
Ans:- (A)
805. निम्न में से किसको 'पर्ल सिटी' कहा जाता है?
(A) तूतीकोरिन
(B) कोच्चि
(C) हैदराबाद
(D) कांडला
Ans:- (A)
806. निम्नलिखित में से कौन - सा 'विश्व का कॉफ़ी पोर्ट' कहा जाता है?
(A) संटोस
(B) रिओ-डि-जेनेरो
(C) ब्यूनस आयर्स
(D) साओपालो
Ans:- (A)
807. जापान का डेट्रायट' उपनाम से कौन - सा नगर जाना जाता है?
(A) ओसाका
(B) याकोहामा
(C) नगोया
(D) कोबे
Ans:- (C)
808. निम्नलिखित में से किसे 'जापान का मैनचेस्टर' कहा जाता है?
(A) ओसाका
(B) टोकियो
(C) हिरोशिमा
(D) कोबे
Ans:- (A)
809. निम्नलिखित में से किसे 'भारत का मैनचेस्टर' कहा जाता है?
(A) कोयम्बटूर
(B) कानपुर
(C) अहमदाबाद
(D) मुम्बई
Ans:- (C)
810. निम्नलिखित में से किसे 'उत्तर भारत का मैनचेस्टर' कहा जाता है?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) दिल्ली
(D) कानपुर
Ans:- (D)
811. किसे 'दक्षिण भारत का मैनचेस्टर' कहा जाता है?
(A) मदुरै
(B) बंगलुरू
(C) चेन्नई
(D) कोयम्बटूर
Ans:- (D)
812. निम्नलिखित में से किस नगर को 'चीन का मैनचेस्टर' कहा जाता है?
(A) केंटन
(B) वुहान
(C) बीजिंग
(D) शंघाई
Ans:- (D)
813. लेसेथो का प्राचीन नाम है?
(A) अंगारालैंड
(B) टोगोलैंड
(C) वासुटोलैंड
(D) न्यासालैंड
Ans:- (C)
814. दक्षिण-पूर्व एशियाई देश कम्बोडिया का प्राचीन नाम क्या है?
(A) क्म्यूचिया
(B) कस्तुनतुनिया
(C) अबीसीनिया
(D) बटाविया
Ans:- (A)
815. किस देश का प्राचीन नाम पर्शिया है?
(A) ताइवान
(B) ईराक
(C) मलेशिया
(D) ईरान
Ans:- (D)
816. तुर्की की राजधानी अंकारा का प्राचीन नाम है?
(A) अक्रा
(B) कस्तुनतुनिया
(C) इस्ताम्बुल
(D) अंगोरा
Ans:- (D)
817. निम्नलिखित में किस नगर का प्राचीन नाम 'सैगान' है?
(A) पनामा सिटी
(B) हो-ची-मिन्ह सिटी
(C) ओस्लो
(D) मैक्सिको सिटी
Ans:- (B)
818. मधुबनी ‘लोक चित्रों की एक शैली है, जो भारत के किस राज्य में सबसे अधिक प्रसिद्ध है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) राजस्थान
(D) बिहार
Ans:- (C)
819. संसार का प्रथम पुस्तक मुद्रित करने वाले देश का क्या नाम है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चीन
(C) भूटान
(D) भारत
Ans:- (B)
820. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री का क्या नाम है?
(A) इंदिरा गांधी (भारत)
(B) एस. भण्डारनायके (लंका)
(C) बेनज़ीर भुट्टो(पाकिस्तान)
(D) गोल्डा मीर(इज़राइल)
Ans:- (B)
821. संसार में सबसे अधिक मतदाताओं वाला देश इनमें से कौन सा है?
(A) बांग्लादेश
(B) रूस
(C) भारत
(D) भूटान
Ans:- (C)
822. संसार के अंदर सबसे बड़ा दीप समुंद्र इनमें से कौन सा है?
(A) भूमध्य सागर
(B) टीथीज सागर
(C) गैलापागोस
(D) अन्य
Ans:- (A)
823. दुनिया की सबसे उच्चतम पर्वत चोटी इनमें से कौन सी है?
(A) पारसनाथ
(B) बेलुख़ा
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) हिमालय
Ans:- (C)
824. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस इनमें से कौन से दिन को मनाया जाता है?
(A) 8 मई
(B) 8 जून
(C) 8 अप्रैल
(D) 8 मार्च
Ans:- (D)
825. मोल्डाविया व वालाचिया को संयुक्त क्षेत्र को वर्तमान में कौन से नाम से जाना जाता है?
(A) बुल्गारिया
(B) रोमानिया
(C) सर्बिया
(D) हंगरी
Ans:- (B)
0 Comments