|
WORLD GK
|
776. निम्नलिखित में से किसे 'भारत का पिट्सबर्ग' कहा जाता है?
(A) विशाखापत्तनम
(B) भिलाई
(C) दुर्गापुर
(D) जमशेदपुर
Ans:- (D)
777. विश्व की कहवा मंडी' के नाम से कौन - सा नगर जाना जाता है?
(A) साओपालो
(B) सेंट लुईस
(C) विनीपेग
(D) सेंटोस
Ans:- (A)
778. विश्व की गेहूँ मंडी के नाम से कौन - सा नगर जाना जाता है?
(A) सेंट लुईस
(B) विनीपेग
(C) अलबर्टा
(D) साओपालो
Ans:- (B)
779. विश्व की मक्का मंडी' के नाम से कौन - सा नगर जाना जाता है?
(A) सेंट लुईस
(B) विनीपेग
(C) सेंटोस
(D) साओपालो
Ans:- (A)
780. निम्नलिखित में से किस देश को पहले 'निप्पन' के नाम से जाना जाता था?
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) जापान
(D) वियतनाम
Ans:- (C)
781. इंडोनेशिया को पहले किस नामा से जाना जाता था?
(A) इंडियन ईस्ट इंडीज
(B) सैण्डविच द्वीप
(C) न्यू कॉलोनी ऑफ़ ब्रिटेन
(D) डच ईस्ट इंडीज
Ans:- (D)
782. कौन - सा देश पहले 'स्याम' के नाम से जाना जाता था?
(A) कम्बोडिया
(B) वियतनाम
(C) लाओस
(D) थाईलैंड
Ans:- (D)
783. किस देश का प्राचीन नाम अपर बोल्टा है?
(A) बोत्सवाना
(B) ताइवान
(C) बुर्किना फासो
(D) घाना
Ans:- (C)
784. अफ़्रीकी देश 'घाना' का प्राचीन नाम है?
(A) टंगानिका
(B) गोल्ड कोस्ट
(C) कांगो
(D) अबीसीनिया
Ans:- (B)
785. नामीबिया का प्राचीन नाम है?
(A) उत्तरी रोडेशिया
(B) दक्षिणी रोडेशिया
(C) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
(D) अपर बोल्टा
Ans:- (C)
786. मलावी का प्राचीन नाम है?
(A) बटाविया
(B) न्यासालैंड
(C) अबीसीनिया
(D) मलाया
Ans:- (B)
787. बिना सिंचाई की सहायता से की जाने वाली तर खेती (Wet Farming) के लिए वार्षिक वर्षा की कितनी मात्रा आवश्यक होती है?
(A) 50 से 100 सेमी.
(B) 100 से 200 सेमी.
(C) 200 सेमी. से अधिक
(D) 50 सेमी. से कम
Ans:- (C)
788. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है?
(A) भारत में
(B) इंडोनेशिया में
(C) जापान में
(D) चीन में
Ans:- (C)
789. इनमे से कौन एक प्रतिष्ठित अभिनेता होने के साथ-साथ ज्ञानपीठ पुरस्कार (भारत में सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार) का प्राप्तकर्ता है?
(A) कैफ़ी आज़मी
(B) जावेद अख्तर
(C) गिरीश कर्नाड
(D) विजय तेंदुलकर
Ans:- (C)
790. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) राजगोपालाचारी
(B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(C) इंदिरा गांधी
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans:- (B)
791. निम्नलिखित में से कौन एक चित्रकार नहीं है?
(A) रामकिंकर बैज
(B) सैयद हैदर रज़ा
(C) जैमिनी रॉय
(D) तैयब मेहता
Ans:- (A)
792. भ्रंश के बीच में भूमि के ऊपर उठने पर कौन से प्रकार के पर्वतों का निर्माण होता है?
(A) ब्लॉक पर्वत
(B) रेजिड्यूल पर्वत
(C) नवीन पर्वत
(D) फोल्ड पर्वत
Ans:- (A)
793. राष्ट्रमंडल समूह में इनमें से कुल कितने स्वतंत्र देश शामिल हैं?
(A) 52
(B) 53
(C) 54
(D) 55
Ans:- (B)
794. अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी इनमें से कौन सी नदी घाटी में पाई जाती है?
(A) जाम्बेजी
(B) कांगो
(C) नाइजर
(D) नील
Ans:- (B)
795. इनमें से कौन सी जनजाति नील नदी घाटी में निवास करती है?
(A) सकाई
(B) फेल्लाह
(C) फुलानी
(D) मसाई
Ans:- (B)
796. इनमें से एल्युमीनियम प्रगालक देश कौन सा है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
Ans:- (A)
797. इनमें से कौन-सी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है?
(A) वेद्दा
(B) सकाई
(C) मसाई
(D) पिग्मी
Ans:- (D)
798. एस्किमो इनमें से कौन से जगह के निवासी हैं?
(A) कनाडा के
(B) श्रीलंका के
(C) मलाया के
(D) मंगोलिया के
Ans:- (A)
799. स्पेन की मुम्बई' के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) बार्सिलोना
(B) सेविले
(C) विलबाओ
(D) मैड्रिड
Ans:- (A)
800. निम्नलिखित में से किसको प्रशांत महासागर की पार सड़क (Cross Roads of the Pacific) कहा जाता है?
(A) फिजी
(B) हवाई
(C) एलिस
(D) टोगा
Ans:- (B)
0 Comments