|
INDIA GK
|
251. राष्ट्रीय बागवानी मिशन कितने राज्यों में है?
(A) 15
(B) 17
(C) 18
(D) 20
Ans:- (C)
252. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा निवेश बैंक की सबसे अधिक जोखिम मुक्त संपत्ति है?
(A) सरकारी स्वीकृत सुरक्षाएं
(B) होम लोन
(C) सरकारी सुरक्षाएं
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
253. भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1956
(B) 1959
(C) 1961
(D) 1967
Ans:- (B)
254. भारत में औद्योगिक लाइसेंसिंग आखिरकार कब खत्म की गई?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1986
(D) 1991
Ans:- (D)
255. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में “आर्थिक खुफिया परिषद” की अध्यक्षता करते हैं?
(A) गवर्नर
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) वित्त मंत्री
Ans:- (D)
256. निम्नलिखित में किस उद्योग को “चाइल्ड ऑफ प्रोटेक्शन” कहा जाता है?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) टेक्सटाइल उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) चीनी उद्योग
Ans:- (D)
257. भारत में सर्वाधिक उधार लेने वाला कौन है?
(A) राज्य सरकार
(B) भारतीय रेलवे
(C) रिजर्व बैंक
(D) भारत सरकार
Ans:- (D)
258. भारत भूमध्य रेखा के उत्तर में किस अक्षांश के बीच में स्थित है?
(A) 7°4 से 39°6
(B) 8°7 से 36°6
(C) 7°4 से 40°6
(D) 8°4 से 37°6
Ans:- (D)
259. काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भूटान
Ans:- (A)
260. मालवा पठार किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Ans:- (B)
261. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Ans:- (C)
262. भारत में बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
Ans:- (D)
263. भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र किस संगठन के द्वारा बनाये जाते हैं?
(A) भारतीय सर्वेक्षण
(B) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
(C) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A)
264. शरवती परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
Ans:- (A)
265. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
(A) NH-1
(B) NH-10
(C) NH-2
(D) NH-44
Ans:- (D)
266. भारत का सबसे बड़ा कॉफ़ी उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Ans:- (B)
267. भारत की सर्वाधिक सीमा किस देश के साथ लगती है?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Ans:- (B)
268. कायाल नामक भौगोलिक सरंचना भारत में किस राज्य में पायी जाती है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Ans:- (B)
269. मणिकर्ण गर्म जल स्त्रोत किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
Ans:- (A)
270. अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1985
Ans:- (B)
271. 2010 में किस बंदरगाह को भारत का 13 प्रमुख बंदरगाह घोषित किया गया था?
(A) मोर्मोगाओ
(B) तूतीकोरिन
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) एन्नोर
Ans:- (C)
272. भारत में कोयर उद्योग मुख्य रूप से किस राज्य में केन्द्रित है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Ans:- (B)
273. किसके काल को मुगल चित्रकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
Ans:- (A)
274. भारतीय संविधान के अनुसार नई अखिल भारतीय सेवाओं की शुरुआत निम्नलिखित में किसके द्वारा हो सकती है?
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) भारतीय प्रदेशों के 2/3 भाग
(D) अंतरराज्यीय परिषद
Ans:- (A)
275. भारत में प्रशासन की बुनियादी क्षेत्रीय इकाई निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) तहसील
(B) राजस्व मंडल
(C) गांव
(D) जिला
Ans:- (D)
0 Comments