|
INDIA GK
|
276. गुरुशिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) राजस्था
Ans:- (D)
277. भारत-म्यांमार फ्रेंडशिप रोड भारत के किस राज्य को म्यांमार से जोडती है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) असम
Ans:- (A)
278. भारत के अंदमान व निकोबार द्वीप की समुद्री सीमा किसके साथ लगती है?
(A) थाईलैंड और इंडोनेशिया
(B) थाईलैंड, श्रीलंका और इंडोनेशिया
(C) थाईलैंड और श्रीलंका
(D) थाईलैंड
Ans:- (A)
279. भारतीय रेलवे को कितने जोन में बांटा गया है?
(A) 14
(B) 16
(C) 17
(D) 20
Ans:- (C)
280. भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1962
(D) 1968
Ans:- (B)
281. सिम्बलबाड़ा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश
Ans:- (A)
282. “द्वितीय बुध्द” किसे कहा जाता है?
(A) मैत्रेय
(B) अवलोकितेश्वर
(C) अश्वघोष
(D) पद्मसंभव
Ans:- (D)
283. यमुनानगर में यमुना गैसेस लि० कम्पनी को गैसों के उत्पादन में अग्रणी स्थान प्राप्त करने का गौरव कब मिला?
(A) वर्ष 1973 में
(B) वर्ष 1969 में
(C) वर्ष 1975 में
(D) वर्ष 1972 में
Ans:- (C)
284. भारत ने RISAT-2B उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान से सफलतापूर्वक लांच किया?
(A) PSLV-B41
(B) PSLV-C46
(C) PSLV-D2
(D) GSLV-C12
Ans:- (B)
285. किस राज्य में देश का पहला ब्लड बैंक वॉलेट जारी किया गया?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Ans:- (D)
286. यूरोप दिवस के अवसर पर किस भारतीय अभिनेता को सम्मानित किया गया?
(A) रणबीर सिंह
(B) अनिल कपूर
(C) इरफान खान
(D) धर्मेन्द
Ans:- (B)
287. भारत और किस देश के बीच वरुण 19.1 संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया गया?
(A) कनाडा
(B) फ्रांस
(C) नेपाल
(D) इंग्लैंड
Ans:- (B)
288. भारत की किस कंपनी ने ब्रिटेन की 259 साल पुरानी टॉय कंपनी हेमले को खरीदा है?
(A) अमुल इंडिया
(B) टाटा इन्फोटेक
(C) पतंजलि
(D) रिलायंस इंडस्ट्रीज
Ans:- (D)
289. मैड्रिड ओपन 2019 में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
(A) स्टीफानोस सितिसपास
(B) रोजर फेडरर
(C) राफेल नडाल
(D) नोवाक जोकोविच
Ans:- (D)
290. किस भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी ने दूसरी बार एशियन इंडिविजुअल चैंपियनशिप का खिताब जीता है?
(A) दीपिका पल्लिकल
(B) जोशना चिनप्पा
(C) कल्पना देसाई
(D) सौम्या सूद
Ans:- (B)
291. गुजरात स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 मार्च
(B) 1 मई
(C) 1 जुलाई
(D) 1 जनवरी
Ans:- (B)
292. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में भारत ने कितने मेडल जीते?
(A) 15
(B) 17
(C) 21
(D) 13
Ans:- (B)
293. जापान में पहली बार किस भारतीय ने चुनाव जीता?
(A) पुराणिक योगेंद्र
(B) अजय लोहानी
(C) केवल कृष्ण
(D) बिक्रम सेठ
Ans:- (A)
294. रन फॉर होप मिशन किसने शुरू किया है?
(A) इशिता गहलोत
(B) दीपिका पल्लवी
(C) विजिया पांडे
(D) सूफिया खान
Ans:- (D)
295. भारतीय रेलवे परिवहन दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 16 अप्रैल
(B) 10 अप्रैल
(C) 23 अप्रैल
(D) 19 अप्रैल
Ans:- (A)
296. भारत और किस देश के बीच 'बोल्ड कुरुक्षेत्र 2019' युद्ध अभ्यास आयोजित किया गया?
(A) नेपाल
(B) सिंगापुर
(C) मालदीव
(D) बांग्लादेश
Ans:- (B)
297. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में किस बैंक का विलय किया जा रहा है?
(A) अजंता बैंक
(B) लक्ष्मी विलास बैंक
(C) जनधन बैंक
(D) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Ans:- (B)
298. फीफा परिषद का सदस्य बनने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(A) रमेश पोवार
(B) बाइचुंग भूटिया
(C) अजीज मोदी
(D) प्रफुल्ल पटेल
Ans:- (D)
299. प्रवासी भारतीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(A) 5 जनवरी
(B) 11 जनवरी
(C) 9 जनवरी
(D) 1 जनवरी
Ans:- (C)
300. भारत में मिशन इन्द्रधनुष अभियान संबंधित है?
(A) मधुमेह के प्रति जागरूकता से
(B) बच्चों के टीकाकरण से
(C) अंधापन निवारण से
(D) गर्भवती महिलाओं के पोषण से
Ans:- (B)
0 Comments