INDIA GK


301. भारत सरकार की संपदा योजना किस से संबंधित है?

(A) सिंचाई क्षेत्र

(B) ग्रामीण बैंकिंग

(C) खाद्य प्रसंस्करण

(D) बीपीएल परिवारों के लिए बीमा

Ans:- (C)


302. निम्न लिखित में से कौन भारत का पहला परमाणु रिएक्टर है?

(A) अप्सारा

(B) एक्तारा

(C) भरत

(D) स्वरूप

Ans:- (A)


303. कौन भारतवंशी अमेरिका की शक्तिशाली अदालत की जज बनी है?

(A) पूजा रिचर्डसन

(B) निक्की हेल्ली

(C) सुश्री कुमारी लता

(D) नेओमी जहांगीर राव

Ans:- (D)


304. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में भारत को कौन सा स्थान मिला है?

(A) 120वां

(B) 130वां

(C) 140वां

(D) 150वां

Ans:- (C)


305. देश के पहले वोटर पार्क की शुरुआत किस शहर में की गई है?

(A) गुरुग्राम

(B) वाराणसी

(C) गया

(D) जयपुर

Ans:- (A)


306. भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनन्दन के लिए किस पुरस्कार की सिफारिश की है?

(A) वीर चक्र

(B) शौर्य चक्र

(C) अशोक चक्र

(D) परमवीर चक्र

Ans:- (A)


307. किस भारतीय खिलाडी ने टेनिस आईटीएफ टूर्नामेंट 2019 में डबल्स का खिताब जीता है?

(A) रूतुजा भोसले

(B) शालीमार सेठी

(C) दीपिका पल्लिकल

(D) कविता कांता

Ans:- (A)


308. भारत का पहला प्राकृतिक आइस कैफ़े कहाँ पर शुरू किया गया है?

(A) कुमायु

(B) सिक्किम

(C) लद्दाख

(D) शिमला

Ans:- (C)


309. भारत के किस हवाई अड्डे को एयर-हेल्प द्वारा जारी विश्व-सर्वेक्षण में शीर्ष 10 में स्थान मिला है?

(A) वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(B) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(C) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(D) मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Ans:- (B)


310. देश के राज्य ने हाल ही में किसान आयोग की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है?

(A) मेघालय

(B) गोवा

(C) त्रिपुरा

(D) केरल

Ans:- (A)


311. भारतीय बरानी कृषि अनुसन्धान केंद्र किस स्थान पर स्थित है?

(A) बंगलोर

(B) चेन्नई

(C) अमरावती

(D) हैदराबाद

Ans:- (D)


312. भारत स्टार्च कैमिकल लि० की स्थापना यमुनानगर में कब हुई थी?

(A) 1929 में

(B) 1932 में

(C) 1938 में

(D) 1948 में

Ans:- (C)


313. भारत का पहला बहु-उद्देशीय नदी घाटी प्रोजेक्ट कब लांच किया गया?

(A) 1948

(B) 1951

(C) 1953

(D) 1956

Ans:- (A)


314. भारत के किन दो राज्यों में थोरियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?

(A) केरल व तमिलनाडु

(B) केरल व राजस्थान

(C) केरल व ओडिशा

(D) केरल व आंध्र प्रदेश

Ans:- (B)


315. निम्नलिखित में भारत में कौन सा स्थान केसर के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) असम

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) मेघालय

(D) सिक्किम

Ans:- (B)


316. भारत में एकमात्र मटमैला ज्वालामुखी किस स्थान पर स्थित है?

(A) बेरेन द्वीप

(B) कार निकोबार

(C) हेवलॉक द्वीप

(D) बाराटांग द्वीप

Ans:- (D)


317. निम्नलिखित में से किस बायोम में पेड़ नहीं है?

(A) टैगा

(B) सवाना

(C) टुन्ड्रा

(D) चपरल

Ans:- (C)


318. सुनहरी क्रांति निम्नलिखित में किससे सर्वाधिक संबंधित है?

(A) राष्ट्रीय बागवानी मिशन

(B) स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों पर राष्ट्रीय मिशन

(C) राष्ट्रीय बांस मिशन

(D) राष्ट्रीय सोलर मिशन

Ans:- (A)


319. शिवरामन समिति की सिफारिशों के आधार पर निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई?

(A) NEFT

(B) SIDBI

(C) CBDT

(D) NABARD

Ans:- (D)


320. ताबो मठ किस राज्य में स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) सिक्किम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Ans:- (A)


321. बनिहाल दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) सिक्किम

(D) जम्मू-कश्मीर

Ans:- (D)


322. अमरावती जलाशय भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?

(A) पम्पदुम शोला राष्ट्रीय उद्यान

(B) मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान

(C) इंदिरा गाँधी वन्यजीव अभ्यारण्य

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


323. भारत के 90% हीरे किस शहर में प्रसंस्कृत किये जाते हैं?

(A) मुंबई

(B) सूरत

(C) जयपुर

(D) बड़ोदा

Ans:- (B)


324. भारत में मुगा रेशम किस एक मात्र राज्य द्वारा उत्पादित किया जाता है?

(A) बिहार

(B) असम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

Ans:- (B)


325. जिला यमुनानगर की औद्योगिक इकाइयों द्वारा बनाया गया माल निम्नलिखित में से किस देश में निर्यात किया जाता है?

(A) दुबई

(B) दक्षिण अफ्रीका

(C) जर्मनी

(D) उपरोक्त सभी देशो में

Ans:- (D)