|
UPSC GK
|
176. आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है?
(A) गंगा
(B) शुतुद्रि
(C) सरस्वती
(D) सिंधु
Ans:- (D)
177. Kashmir; A tale of shame के लेखक कौन है?
(A) विज्ञानेश्वर
(B) राजा राव
(C) हरी जयसिंह
(D) भवभूति
Ans:- (C)
178. आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है?
(A) क्रो-मैगनॉन मानव
(B) जावा मानव
(C) पेकिंग मानव
(D) निएन्डरथल मानव
Ans:- (A)
179. प्राणी जिसे मानव ने सबसे पहले पालतू बनाया संभवत: था?
(A) घोडा
(B) सुअर
(C) गाय
(D) कुत्ता
Ans:- (D)
180. प्रोटोथिरिया का विकास हुआ था?
(A) उभयचरों से
(B) सरीसृपों से
(C) पक्षियों से
(D) यूथीरिया से
Ans:- (B)
181. “जीवन संघर्ष” और “योग्यतम की उत्तरजीवित” का संबंध है?
(A) ओपैरिनवाद से
(B) लैमार्कवाद से
(C) डार्विनवाद से
(D) मेण्डलवाद से
Ans:- (C)
182. मेण्डल का जन्म किस देश में हुआ था?
(A) रूस
(B) ऑस्ट्रिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन
Ans:- (B)
183. ऐलील्सका पृथक्करण किस प्रक्रिया में होता है?
(A) पारगमन
(B) संसेचन
(C) विदलन
(D) अर्द्धसूत्रण
Ans:- (D)
184. लोकतान्त्रिक सरकार वह शासन व्यवस्था है जिसमें?
(A) सामान्य नागरिकों की भागीदारी होती है
(B) सामान्य नागरिकों की भागीदारी नहीं होती है
(C) तानाशाही शक्तियाँ हावी रहती हैं
(D) कोई संविधान नहीं होता है
Ans:- (A)
185. बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्थाएं कहलाती?
(A) नगर निगम
(B) ग्राम सभा
(C) पंचायत
(D) जिला परिषद्
Ans:- (A)
186. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 सम्बन्धित है?
(A) राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों से
(B) अल्पसंख्यकों के लिए विशिष्ट प्रावधानों से
(C) जम्मू तथा कश्मीर की विशिष्ट स्थिति से
(D) संशोधन प्रक्रिया से
Ans:- (C)
187. स्वतन्त्र भारत का पहला आम चुनाव किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1947-48
(B) 1948-49
(C) 1950-51
(D) 1951-52
Ans:- (D)
188. भारत में निर्वाचन आयोग किसके लिए चुनाव कराता है?
(A) संसद
(B) संसद एवं राज्य विधान सभा
(C) संसद, राज्य विधान सभा एवं राज्य विधान परिषद्
(D) संसद, राज्य विधान मण्डल, राष्ट्रपति पद के लिए एवं उपराष्ट्रपति के लिए
Ans:- (D)
189. जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया था?
(A) न्यूटन
(B) आइन्स्टीन
(C) लैमार्क
(D) इनमें से कोई नही
Ans:- (C)
190. उद्विकास के सबसे अधिक ठोस प्रमाण किससे मिलते है?
(A) तुलनात्मक संरचना से
(B) जीवाश्मों से
(C) अवशेषी अंगों से
(D) इनमें से कोई नही
Ans:- (B)
191. जीन शब्द किसने दिया था?
(A) W.L. जोहैंसेन
(B) T.H. मार्गेन
(C) D. ब्रीज
(D) G. मेण्डेल
Ans:- (A)
192. चंदगुप्त विक्रमादित्य का उत्तराधिकारी कौन बना?
(A) बुध्दगुप्त
(B) कुमारगुप्त प्रथम
(C) विष्णुगुप्त
(D) रामगुप्त
Ans:- (B)
193. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के वार्षिक प्रतिवेदन का विस्तार में संवीक्षण करती है?
(A) प्राक्कलन समिति
(B) वित्त मंत्रालय की सलाहकार समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) व्यय के सम्बन्ध में प्रवर समिति
Ans:- (C)
194. निम्नलिखित में से कौनसा विषय केन्द्रीय सूची में नहीं है?
(A) नागरिकत्व
(B) बैंकिंग
(C) डाक और तार
(D) जंगल
Ans:- (D)
195. संविधान का 74वाँ संशोधन सम्बन्धित है?
(A) पंचायती राज से
(B) राजनीतिक दल-बदल से
(C) मतदाता की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने से
(D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से
Ans:- (D)
196. भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा निरीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) भारत का राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
197. देश का पहला भगोड़ा आर्थिक अपराधी किसे घोषित किया गया है?
(A) मेहुल चौकसी
(B) नीरव मोदी
(C) राज शेखर दत्त
(D) विजय माल्या
Ans:- (D)
198. किस राज्य की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए त्रिनेत्र नामक एप लांच की है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) झारखंड
Ans:- (C)
199. गृहमंत्री कार्यालय द्वारा देश के सबसे बेहतर 10 थानों की सूची में किस थाने को पहला स्थान मिला है?
(A) फरक्का पुलिस स्टेशन
(B) पैम्पबेल बे थाना
(C) कालू पुलिस थाना
(D) रतिया थाना
Ans:- (C)
200. हाल ही में, डॉ विल्फ्रेड डीसूजा का निधन हो गया है, वह थे एक?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
0 Comments