RAIL GK


1. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?

(A) 1953

(B) 1853

(C) 1895

(D) 1858

Ans:- (B) 


2. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1950

(B) 1898

(C) 1955

(D) 1960

Ans:- (A) 


3. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?

(A) राजधानी एक्सप्रेस

(B) शताब्दी एक्सप्रेस

(C) विवेक एक्सप्रेस

(D) समझौता एक्सप्रेस

Ans:- (C) 


4. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?

(A) शताब्दी एक्सप्रेस

(B) विवेक एक्सप्रेस

(C) थार एक्सप्रेस

(D) लाइफ लाईन एक्सप्रेस

Ans:- (A) 


5. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?

(A) 44 किमी

(B) 34 किमी

(C) 24 किमी

(D) 36 किमी

Ans:- (B) 


6. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?

(A) कोलकाता

(B) गोरखपुर

(C) दिल्ली

(D) मुंबई

Ans:- (A) 


7. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

(A) इलाहाबाद में

(B) हाजीपुर में

(C) चेन्नई में

(D) गोरखपुर में

Ans:- (D) 


8. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?

(A) राष्ट्र की जीवन रेखा

(B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क

(C) राष्ट् सेवा की रोड

(D) अन्य

Ans:- (A) 


9. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?

(A) तीसरा

(B) छटा

(C) चौथा

(D) सातवाँ

Ans:- (C) 


10. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?

(A) जॉन मथाई

(B) लार्ड डलहौजी

(C) जॉर्ज स्टीफेंसन

(D) अन्य

Ans:- (B) 


11. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?

(A) मुम्बई

(B) दिल्ली

(C) कोलकाता

(D) जयपुर

Ans:- (A) 


12. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?

(A) परिवहन उपकरण

(B) भारतीय रेल

(C) पर्यटक उपकरण

(D) वित्तीय उपकरण

Ans:- (B) 


13. भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) आठवाँ

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

Ans:- (D) 


14. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है?

(A) आठवाँ

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) अन्य

Ans:- (B) 


15. विश्व में प्रथम रेल कब चली?

(A) 1815

(B) 1825

(C) 1835

(D) 1855

Ans:- (B)