RAIL GK


16. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है?

(A) हाजीपुर में

(B) गया में

(C) राँची में

(D) पटना में

Ans:- (A) 


17. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है?

(A) फेयरी क्वीन

(B) अन्तिम सितारा

(C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) 


18. निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है?

(A) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

(B) कर्नाटक एक्सप्रेस

(C) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) 


19. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है?

(A) वाराणसी

(B) मुम्बई

(C) चेन्नई

(D) कपूरथला

Ans:- (B) 


20. वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है?

(A) बंगलौर और मैसूर

(B) चेन्नई और मैसूर

(C) चेन्नई और बंगलौर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) 


21. पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है?

(A) बंगलौर

(B) कानपुर

(C) चित्तरंजन

(D) चेन्नई

Ans:- (A) 


22. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है?

(A) वायु सेवा

(B) रेलवे

(C) बस

(D) नौ परिवहन सेवा

Ans:- (B) 


23. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली?

(A) 1925 ई.

(B) 1926

(C) 1927 ई.

(D) 1828 ई.

Ans:- (A) 


24. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?

(A) जॉर्ज ऑरेवल

(B) अब्दुल गफ्फार खान

(C) जॉर्ज स्टीफेंसन

(D) अन्य

Ans:- (C) 


25. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी?

(A) 1915

(B) 1903

(C) 1899

(D) 1905

Ans:- (D) 


26. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?

(A) मेघालय

(B) तेलंगाना

(C) ओडिशा

(D) अन्य

Ans:- (A) 


27. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?

(A) जॉर्ज स्टीफेंसन

(B) अब्दुल रहीम

(C) जॉन मथाई

(D) अन्य

Ans:- (C) 


28. भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी?

(A) 19 अप्रैल, 1854 को

(B) 16 अप्रैल, 1853 को

(C) 16 अप्रैल, 1859 को

(D) 26 अप्रैल, 1856 को

Ans:- (B) 


29. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) हरियाणा

Ans:- (A) 


30. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है?

(A) हुबली

(B) अहमदाबाद

(C) बिलासपुर

(D) हाजीपुर

Ans:- (B)