|
RAIL GK
|
31. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है?
(A) सदभावना एक्सप्रेस
(B) सदा-ए-सरहद
(C) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस
(D) समझौता एक्सप्रेस
Ans:- (D)
32. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है?
(A) छत्तीसगढ़ में
(B) बिहार में
(C) झारखण्ड में
(D) उत्तर प्रदेश में
Ans:- (B)
33. पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ?
(A) पूर्व-उत्तर रेलवे
(B) पूर्वी-सीमान्त रेलवे
(C) पूर्व-पश्चिम रेलवे
(D) पूर्व-मध्य रेलवे
Ans:- (D)
34. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई?
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड बैंटिक
Ans:- (C)
35. भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली?
(A) मुम्बई - दिल्ली
(B) दिल्ली - थाणे
(C) मुम्बई - पुणे
(D) मुम्बई - थाणे
Ans:- (D)
36. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
(A) पंजाब और तमिलनाडु
(B) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(C) पश्चिम बंगाल और पंजाब
(D) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
Ans:- (A)
37. 9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ?
(A) बांग्लादेश एक्सप्रेस
(B) बंधन एक्सप्रेस
(C) गतिमान एक्सप्रेस
(D) महाराजा एक्सप्रेस
Ans:- (B)
38. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई "सुशासन एक्सप्रेस" किन दो शहरों के मध्य चलेगी?
(A) ग्वालियर और लखनऊ
(B) ग्वालियर और गोंडा
(C) ग्वालियर और हजरत निजामुद्दीन
(D) वालियर और इंदौर
Ans:- (B)
39. पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) गोरखपुर
(B) हाजीपुर
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
Ans:- (C)
40. रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले प्रथम रेल मंत्री थे?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) जॉन मथाई
(C) आसफ अली
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (A)
41. देश मे किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे कम है?
(A) पश्चिमी मध्य रेलवे
(B) उत्तरी मध्य रेलवे
(C) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(D) पूर्व मध्य रेलवे
Ans:- (C)
42. रेल कोच कारखाना कहा स्थित है?
(A) पटियाला
(B) पैराम्बुर
(C) चितरंजन
(D) कपूरथला
Ans:- (D)
43. मध्ये रेलवे जोन का मुख्यालय कहा स्थित है?
(A) मुंबई चर्चगेट
(B) मुंबई विटी
(C) मुंबई शिवजी टर्मिनल
(D) मुंबई अँधेरी
Ans:- (B)
44. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
(A) 1899 में
(B) 1997 में
(C) 1924 में
(D) 1935 में
Ans:- (C)
45. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में
Ans:- (A)
0 Comments