|
UPSC GK
|
151. भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या अब कितनी हो गई है?
(A) 18
(B) 22
(C) 24
(D) 25
Ans:- (D)
152. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति शासन किसी राज्य के अन्दर लागू होता है?
(A) 380
(B) 370
(C) 356
(D) 326
Ans:- (C)
153. हमारे संविधान में निम्नलिखित में से किस मूलभूत अधिकार का समावेश नहीं किया गया है?
(A) समानता का अधिकार
(B) प्रेस के स्वातन्त्र्य का अधिकार
(C) काम का अधिकार
(D) धर्म का अधिकार
Ans:- (C)
154. एक पुलिस जाँच अधिकारी एक गिरफ्तार व्यक्ति को अपने ही प्राधिकार से कितने समय तक निरोध में रख सकता है?
(A) एक सप्ताह
(B) एक महीना
(C) एक दिन
(D) एक वर्ष
Ans:- (C)
155. केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल अपने कार्य-कलाप के लिए किसके प्रति उत्तरदायी है?
(A) लोक सभा को
(B) राज्य सभा को
(C) पार्लियामेंट को
(D) प्रेसीडेन्ट को
Ans:- (A)
156. संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) अनुक्रियाशील सरकार
(B) उत्तरदायी सरकार
(C) संघीय सरकार
(D) राष्ट्रपतीय सरकार
Ans:- (B)
157. राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु है?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 35 वर्ष
Ans:- (B)
158. भारत को एक 'गणराज्य' मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि?
(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
(B) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी
(C) उसका अपना लिखित संविधान है
(D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
Ans:- (A)
159. राज्य की विधान परिषद् के कितने सदस्य विधान सभा द्वारा चुने जाते हैं?
(A) 1/6 सदस्य
(B) 1/3 सदस्य
(C) 1/12 सदस्य
(D) 5/6 सदस्य
Ans:- (B)
160. यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक है, तो हम हो जाते हैं?
(A) जन्मजात नागरिक
(B) प्राप्त की हुई नागरिकता
(C) विदेशी नागरिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A)
161. पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्ध एक सरकारी अफसर करता है जिसे कहते हैं?
(A) खण्ड विकास अधिकारी (बी. डी. ओ.)
(B) डिप्टी कमिश्नर
(C) म्युनिसिपल कमिश्नर
(D) सरपंच
Ans:- (A)
162. भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाते हैं?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुभाष चन्द्र बोस व
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ans:- (C)
163. भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए हैं?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ
Ans:- (C)
164. अनुच्छेद 213 के अधीन राज्य के राज्यपाल को शक्ति प्राप्त है?
(A) विवेकाधिकार का प्रयोग करने की
(B) विधान मण्डल की विश्रान्ति के दौरान अध्यादेश प्रख्यापित करने की
(C) राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को नियुक्त करने की
(D) अपनी आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने की
Ans:- (D)
165. हाल ही में इनमे से किस कंपनी ने पंजाब के भटिंडा जिले में एक 34 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का प्रारंभ किया है?
(A) वेलस्पन रिन्यूएबल्स
(B) मारुती सुजुकी
(C) सिल्वोनिया एक्सरो
(D) टाटा पॉवर
Ans:- (A)
166. डिफेन्स सर्विसेज स्टाफ कॉलिज निम्न में से कहाँ पर स्थित है?
(A) रीवा मध्य प्रदेश में
(B) खडगवासला महाराष्ट्र में
(C) विलिंग्टन तामिलनाडू मे
(D) गहू मध्यप्रदेश में
Ans:- (C)
167. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने वाला विद्युत संयंत्र है?
(A) जिंदल पॉवर लि.
(B) सी.एस. ई.बी.
(C) एन.टी.पी.सी.
(D) भिलाई इस्पात संयंत्र
Ans:- (C)
168. अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म कौन सी है?
(A) जंजीर
(B) भुवन सोम
(C) सात हिन्दुस्तानी
(D) एक नजर
Ans:- (C)
169. बैराठ प्राचीनकाल में राजधानी थी?
(A) मत्स्य
(B) चोल
(C) मतुरा
(D) चेदि
Ans:- (A)
170. जब चिटियाँ काटती है तो वे अन्त:क्षेपित करती है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) मेंथेनॉल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) स्टिऐरिक अम्ल
Ans:- (C)
171. स्टील कठोरता प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी मात्रा बढाई जाती है
(A) कार्बन
(B) सिलीकॉन
(C) क्रोमियम
(D) मैंगनीज
Ans:- (D)
172. रूस के सहयोग से निर्मित एंटीबॉयोटिक मेडिसिन्स मेन्युफेक्चरिंग फैक्ट्री किस जिले में स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) ऋषिकेश
(C) देहरादून
(D) टेहरी गढ़वाल
Ans:- (B)
73. वर्तमान मानव जाति में कृषि और सभ्यता का प्रारम्भ संभवत: हुआ?
(A) चीन में
(B) कैस्पियन और भूमध्य सागरों के निकट
(C) अफ्रीका के नाइल नदी के निकट
(D) इन सभी क्षेत्रों में
Ans:- (C)
174. मानव का वह पूर्वज जो सबसे पहले दो पैरों पर सीधा होकर चला?
(A) पेकिंग मानव
(B) जावा कपि मानव
(C) ऑस्ट्रैलोपिथेकस
(D) इनमें से कोई नही
Ans:- (C)
175. पृथ्वी पर वर्तमान मानव-होमोसैपियन्स का इतिहास कितने वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुआ था?
(A) एक लाख
(B) दस हजार
(C) पचास हजार
(D) इनमें से कोई नही
Ans:- (B)
0 Comments