UPSC GK


126. सत्यजीत राय ने किस पुस्तक की रचना की?

(A) ओवर फिल्म्स, देयर फिल्म्स

(B) पेंटर ऑफ साइन्स

(C) कुली

(D) पोस्ट ऑफीस

Ans:- (A)


127. इनमे से झारखंड राज्य से पहले किस राज्य ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की थी?

(A) मणिपुर

(B) बिहार

(C) मध्यप्रदेश

(D) उत्तरप्रदेश

Ans:- (B)


128. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

(A) रायगढ़-अरपा

(B) दुर्ग-शिवनाथ

(C) राजिम-महानदी

(D) जगदलपुर-इंद्रावती

Ans:- (A)


129. हाल ही में "वसुंधरा कोमकली" का निधन का निधन हो गया, वे थी एक?

(A) प्रख्यात गायिका

(B) चिकित्सक

(C) समाजसेविका

(D) खिलाडी

Ans:- (A)


130. पूर्व-पाषण काल का संदर्भ किसके लिए आता है?

(A) अध: मानव

(B) प्रागैतिहासिक मानव

(C) आदिवासी मानव

(D) आधुनिक मानव

Ans:- (B)


131. महाद्वीप जहाँ मानव से संबंधित जीवाश्म सबसे अधिक मिले है?

(A) यूरोप

(B) अमेरिका

(C) एशिया

(D) अफ्रीका

Ans:- (D)


132. अग्नि का प्रथम प्रयोग करने वाला प्रागैतिहासिक मानव सम्भवत: था?

(A) जावा कपि मानव

(B) पेकिंग मानव

(C) क्रो-मैगनॉन

(D) निएन्डरथल

Ans:- (A)


133. सबसे पहला प्रागैतिहासिक मानव सम्भवत: था?

(A) ऑस्ट्रैलोपिथेकस

(B) होमो हैबिलिस

(C) रामापिथेकस

(D) इनमें से कोई नही

Ans:- (B)


134. डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है?

(A) बोनी फिश

(B) उभयचर

(C) शार्क

(D) स्तनधारी

Ans:- (D)


135. डायनासोर थे?

(A) मेसोजोइक सरीसृप

(B) सिनोजोइक सरीसृप

(C) मेसोजोइक पक्षी

(D) इनमें से कोई नही

Ans:- (A)


136. निम्नलिखित में से कौन अंडे देता है और सीधे बच्चे नही देता है?

(A) कंगारू

(B) सेही

(C) व्हेल

(D) एकिडना

Ans:- (D)


137. कौनसा पक्षी उड़ नही सकता है?

(A) मोर

(B) एमू

(C) स्टॉर्क

(D) बत्तख

Ans:- (B)


138. “जीवनवृत में जातिवृत की पुनरावृत्ति” किस सिद्धांत से स्पष्ट होती है?

(A) उत्परिवर्तनवाद

(B) प्राकृतिक चयनवाद

(C) पुनरावृत्ति सिद्धांत

(D) आनुवंशिकी

Ans:- (C)


139. विज्ञान की किस शाखा में भूगर्भ-विज्ञान और जन्तु विज्ञान की समागम है?

(A) प्राणी भूगोल

(B) आर्किओलॉजी

(C) समाज-शास्त्र

(D) जीवाश्म विज्ञान

Ans:- (D)


140. प्रोटोजोअन जिसमें पौधों और जन्तुओं दोनों के लक्षण होते हैं और जिसे इनका संयोजक मान सकते है?

(A) ट्रिपैनोसोमा

(B) एंटअमीबा

(C) यूग्लीना

(D) पैरामिशियम

Ans:- (C)


141. विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

(A) स्पेन्सर ने

(B) वालेस ने

(C) हक्सले ने

(D) डार्विन ने

Ans:- (D)


142. “उत्परिवर्तनवाद” का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) डार्विन ने

(B) डी व्रीज ने

(C) वैलैस ने

(D) लैमार्क ने

Ans:- (B)


143. वैज्ञानिकों ने किस मास्टर जीन की खोज की है, जो अनेक कैंसर के लिए जिम्मेदार है?

(A) पीटीएक्स

(B) एलटीएक्स

(C) एम्टीएक्स

(D) यूटीएक्स

Ans:- (D)


144. ओपेरोन अवधारणा के प्रतिपादक कौन थे?

(A) वीडल एवं टैटम

(B) एफ. जैकोब एवं जे. मोनाड

(C) टी. एच. मार्गेन

(D) जोहैंसन

Ans:- (B)


145. जम्पिंग जीन की खोज किसने की थी?

(A) जे. मोनाड

(B) बारबरा मैकलिन्टॉक

(C) गैरेड

(D) वीडल एवं टेटम

Ans:- (B)


146. प्रतिबंध एन्जाइम की खोज किसने की थी?

(A) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने

(B) वैक्समैन ने

(C) स्मिथ व नाथन्स ने

(D) बर्ग ने

Ans:- (C)


147. नगरीय स्वशासन की संरचना में शामिल है?

(A) नगरपालिका

(B) नगर पंचायत

(C) दाल-बदल

(D) मूल अधिकार

Ans:- (A)


148. ऋग्वेद के निम्नलिखित में से किस सूक्त में हमें चातुर्वर्ण व्यवस्था का प्राचीनतम उल्लेख प्राप्त होता है?

(A) केशिन् सूक्त

(B) नारदीय सूक्त

(C) पुरुष सूक्त

(D) पुरुरवा-उर्वशी संवाद सूक्त

Ans:- (C)


149. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्द्धित हुई?

(A) आठवें संशोधन द्वारा

(B) नौवें संशोधन द्वारा

(C) प्रथम संशोधन द्वारा

(D) 42वें संशोधन द्वारा

Ans:- (C)


150. किस संविधान संशोधन द्वारा भारत के 6-14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है?

(A) 83वाँ संशोधन, 2000

(B) 86वाँ संशोधन, 2002

(C) 81वाँ संशोधन, 2000

(D) 82वाँ संशोधन, 2000

Ans:- (B)