|
UPSC GK
|
101. नए मानव की पूर्वज प्रजाति "Australopithecus deyiremeda" को किस देश में पाया गया है?
(A) सीरिया
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) इथियोपिया
Ans:- (D)
102. इनमे से किसे मालदीव और श्रीलंका में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) कश्यप दुर्जन
(B) राघव सिंह
(C) अतुल केशप
(D) राजपाल वर्मा
Ans:- (C)
103. इनमे में से कौन भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के साथ इसके आईपीए हेल्थफोन कार्यक्रम के लिए भागीदारी कर रहे हैं?
(A) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)
(B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(C) वोडाफोन इंडिया
(D) उपरोक्त सभी
Ans:- (D)
104. हॉकी इंडिया 2015 में मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) गिर्राज सिंह
(B) जीशान अली
(C) बलबीर सिंह सीनियर
(D) गुरुमैल सिंह
Ans:- (C)
105. तेजाजी का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) मेड़ता सिटी
(B) देशनोक
(C) कुचामन सिटी
(D) परबतसर
Ans:- (D)
106. छत्तीसगढ़ शब्द का उल्लेख सरकारी दस्तावेज में कब हुआ?
(A) 1795 के रायपुर गजेटियर
(B) 1795 में बिलासपुर गजेटियर
(C) 1861 के अधिनियम में
(D) 1905 के बंग-भंग आदेश में
Ans:- (B)
107. विजय दिवस (Victory Day) किस देश की एक महत्वपूर्ण धर्मनिरपेक्ष छुट्टी है?
(A) पाकिस्तान
(B) इंग्लैंड
(C) चीन
(D) रूस
Ans:- (D)
108. हमारी आकाशगंगा को किस नाम से पहचाना जाता हैं?
(A) सप्तऋषि तारामंडल
(B) एरीजोना
(C) मिल्की वे
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
109. Hindu view of life शीर्षक पुस्तक किसने लिखी?
(A) स. राधाकृष्णन
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) अरविन्द घोष
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी
Ans:- (A)
110. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चन्द्रमा की सतह पर प्रचूर मात्रा में से और पृथ्वी के ऊर्जा संकट को समाप्त कर देने की सम्भाव्यता रखता है?
(A) हिलियम 1
(B) हिलियम 2
(C) हिलीयम 3
(D) हिलियम 4
Ans:- (C)
111. महाराजा जसवंत सिंह राठौड़ की 1678 ई. में जामरूद नामक स्थान पर मृत्यु हुई, यह स्थान वर्तमान में किस देश में है?
(A) अफगानिस्तान
(B) इराक
(C) पाकिस्तान
(D) ईरान
Ans:- (A)
112. निम्न में से किस बैंक में लक्ष्मी कॉमर्शियल बैंक का विलय हुआ हैं?
(A) इण्डियन बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
Ans:- (C)
113. साहर कहॉ पर स्थित है
(A) श्रीहरिकोटा में
(B) तिरुवन्तपुरम मे
(C) देहरादून में
(D) बेंगलुरु मे
Ans:- (A)
114. रडार के अविष्कारक कौन थै?
(A) जेएच वान टैसेल
(B) बिल्हेल्म के रौन्टजन
(C) पीटी फार्न्सवर्थ
(D) एएच टेलर एवं लियोसी यांग
Ans:- (D)
115. रबड के व्यापारिक वल्कनीकरण मे किसका प्रयोग शामिल है
(A) गन्धक
(B) कार्बन
(C) फॉस्फोरस
(D) सिलेनियम
Ans:- (A)
116. निम्नलिखित मे से कौन सा विस्फोटक नही है
(A) ट्रइनाइट्रोटॉलुईन
(B) ट्राइनाइट्राग्लिसरीन
(C) साइक्लोट्राइमैथिलीन ट्राइनाइट्रैमीन
(D) नाइट्रोक्लोरोफॅार्म
Ans:- (D)
117. नरसिंह देव प्रथम ने पुरी (उड़ीसा) में किस मन्दिर का निर्माण करवाया था?
(A) चौंसठ योगनी मन्दिर का
(B) जगन्नाथ मन्दिर का
(C) कोणार्क मन्दिर का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
118. दुदू के किले का निर्माता?
(A) रावजोधा
(B) यामसिंह
(C) रायसिंह
(D) भाटी जैसल
Ans:- (B)
119. हाल ही में, "कूडा मुक्त अभियान" किस कॉर्पोरेट समूह द्वारा शुरू किया गया है?
(A) आईटीसी
(B) टाटा संस
(C) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
(D) पारले प्रोडक्ट्स
Ans:- (D)
120. यदि किसी दर्पण के आगे कितनी भी दूरी पर खडा रहने पर प्रतिबिम्ब सीधा दिखाई देता है तो वह दर्पण किस प्रकार का होगा
(A) या तो समतल या उत्तल
(B) केवल समतल
(C) केवल उत्तल
(D) अवतल
Ans:- (A)
121. 40 घंटे के लिए लगातार योग प्रदर्शन करने वाले को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मे पंजीकृत किया गया है, उन योग गुरु का नाम क्या है?
(A) बाबा रामदेव
(B) महर्षि महेश योगी
(C) बी.के. एस अयंगर
(D) योगराज सी.पी.
Ans:- (D)
22. जन कल्याण पर्व किस शहर में शुरू किया जाएगा?
(A) मथुरा
(B) इलाहाबाद
(C) उतराखंड
(D) आगरा
Ans:- (A)
123. सबसे प्रथम "भूमि विकास बैंक" की स्थापना कहॉं हुई थी?
(A) मुम्बई
(B) मद्रास
(C) अहमदाबाद
(D) नई दिल्ली
Ans:- (B)
124. कांठल का मैदान कहाँ स्थित हैं?
(A) बूंदी
(B) भीलवाडा
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर
Ans:- (C)
125. मानव में कुल रक्त आयतन में प्लाज्मा का प्रतिशत लगभग कितना होता है?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 65
Ans:- (B)
0 Comments