UPSC GK


76. बिहार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 अप्रैल

(B) 1 जनवरी

(C) 21 फरवरी

(D) 22 मार्च

Ans:- (D)


77. विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 फरवरी

(B) 21 जनवरी

(C) 21 अप्रैल

(D) 21 मार्च

Ans:- (D)


78. औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 फरवरी

(B) 4 फरवरी

(C) 24 मार्च

(D) 4 मार्च

Ans:- (D)


79. जनवरी 2019 से कौन सी हाईकोर्ट अपने फैसले हिंदी में भी देगी?

(A) मुंबई हाईकोर्ट

(B) गुवाहटी हाईकोर्ट

(C) इलाहाबाद हाईकोर्ट

(D) पटना हाईकोर्ट

Ans:- (C)


80. किस राज्य के लिए अलग हाईकोर्ट के गठन को मंजूरी मिली है?

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) तेलंगाना

(D) आंध्र प्रदेश

Ans:- (D)


81. देश का पहला महिला दारुल-कजा (शरई कोर्ट) कहाँ पर खुला है?

(A) हैदराबाद

(B) कानपुर

(C) मैसूर

(D) अजमेर

Ans:- (B)


82. गृह मंत्रालय ने साल 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन किसे घोषित किया है?

(A) हजरत गंज पुलिस स्टेशन

(B) पुरानी दिल्ली पुलिस स्टेशन

(C) कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन

(D) सिटी सेंटर पुलिस स्टेशन

Ans:- (C)


83. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए न्यूनतम कार्यकाल कितने महीने का कर दिया है?

(A) B. C. D.

(B) 6 महीने

(C) 12 महीने

(D) 18 महीने

Ans:- (B)


84. दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 फरवरी

(B) 1 जनवरी

(C) 16 फरवरी

(D) 16 जनवरी

Ans:- (D)


85. कितने पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया?

(A) 346

(B) 673

(C) 855

(D) 934

Ans:- (C)


86. कौन सा राज्य एकल आपातकालीन नंबर 112 लॉन्च करने वाला पहला राज्य बना है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (A)


87. हाल ही में भारतीय पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया?

(A) 21 अगस्त

(B) 21 मार्च

(C) 21 दिसम्बर

(D) 21 अक्टूबर

Ans:- (D)


88. सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध जहर का क्या नाम है?

(A) प्लूटोनियम

(B) आर्सेनिक

(C) पोलोनियम

(D) साइनाइड

Ans:- (C)


89. स्वास्थ्य समृद्ध बैंगनी चाय, का किस देश में उत्पादन किया जाता है?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) पाकिस्तान

(D) केन्या

Ans:- (D)


90. नदियों का देश किस देश को कहते है?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) ब्राज़ील

(D) स्पेन

Ans:- (B)


91. बयाना दुर्ग दुर्ग के निर्माता कौन है?

(A) महाराजा विजयपाल

(B) कोकिलदेव

(C) अजयपाल

(D) त्रिभुवनपाल

Ans:- (A)


92. मंगल और शनि के बीच पड़ने वाले ग्रह का नाम क्या हैं?

(A) बृहस्पति

(B) मंगल

(C) शनि

(D) पृथ्वी

Ans:- (A)


93. निम्न में से कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में हाती है

(A) रेडियम

(B) सोडियम

(C) सिलिकोन

(D) गेलियम

Ans:- (D)


94. तवनगढ किले के निर्माता-

(A) नागभट्ट

(B) जयसिंह

(C) त्रिभुवनपाल

(D) मानसिंह

Ans:- (C)


95. जोड पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण है?

(A) गठिया का

(B) अस्थिसूषिरता का

(C) अस्म्थिमृदृता का

(D) रिकेटस का

Ans:- (B)


96. अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?

(A) 17 फरवरी

(B) 21 फरवरी

(C) 23 फरवरी

(D) 25 फरवरी

Ans:- (B)


97. डेटा गोपनीयता दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?

(A) 1 दिसम्बर

(B) 12 जनवरी

(C) 28 जनवरी

(D) 23 अप्रैल

Ans:- (C)


98. हाल ही में किस पूर्व लोकसभा अध्यक्ष का निधन हो गया है?

(A) अहमद अंसारी

(B) राहुल महाजन

(C) के एल राहुल

(D) सोमनाथ चटर्जी

Ans:- (D)


99. किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) राजस्थान

(D) बिहार

Ans:- (B)


100. सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनने वाली देश की पहली महिला वकील कौन बनी है?

(A) भानुमती अरोड़ा

(B) कमलेश रानी

(C) इंदु मल्होत्रा

(D) फातिमा बीबी

Ans:- (C)