SSC GK
|
126. स्वर्ण मन्दिर किससे सम्बन्धित है?
(A) बौद्ध धर्म
(B) सिख धर्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
127. विजय नगर साम्राज्य के पुरावशेष कहाँ पर पाए जाते हैं?
(A) बीजापुर
(B) हम्पी
(C) गोलकुण्डा
(D) बड़ौदा
Ans:- (B)
128. निम्नलिखित में से कौन आर्य समाज के संस्थापक थे?
(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस
Ans:- (A)
129. किसके शासनकाल में मेगस्थनीज भारत आया था?
(A) अशोक
(B) अकबर
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) हर्ष
Ans:- (C)
130. सबसे पहली धातु जिसका मानव ने प्रयोग किया, थी?
(A) लोहा
(B) काँसा
(C) ताँवा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
131. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (D)
132. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की?
(A) एनी बेसेंट
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) आर. सी. रानाडे
Ans:- (B)
133. दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) हम्पी
(B) माउंट आबू
(C) पुरी
(D) द्वारिका
Ans:- (B)
134. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी कौनसी थी?
(A) लाहौर
(B) लुधियाना
(C) अमृतसर
(D) जम्मू
Ans:- (A)
135. सुल्तान मुहम्मद तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से स्थानान्तरित की थी?
(A) अकबराबाद को
(B) दौलताबाद को
(C) औरंगाबाद को
(D) शाहजहाँनाबाद को
Ans:- (B)
136. गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था?
(A) कपिलवस्तु में
(B) सारनाथ में
(C) लुम्बिनी में
(D) राजगृह में
Ans:- (C)
137. निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में पाई मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण नहीं हुआ?
(A) गैंडा
(B) हाथी
(C) गाय
(D) बाघ
Ans:- (C)
138. भारत के किस क्षेत्र में सर्वाधिक मध्य पाषाणकालीन शैल-चित्र हैं?
(A) अजन्ता
(B) बुरजहोम
(C) भीमबेटका
(D) अरिकामेदु
Ans:- (C)
139. सिन्धु सभ्यता की खोज की घोषणा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के किस महानिदेशक ने की थी?
(A) मोर्टिमर व्हीलर
(B) एलेक्जेण्डर क्युनिंद्यम
(C) जॉन मार्शल
(D) जेम्स बर्गीस
Ans:- (C)
140. गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है?
(A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
(B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
(C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
(D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में
Ans:- (A)
141. निम्नलिखित में से कौनसा अवश्यमेव एकल नृत्य है?
(A) कुचिपुड़ी
(B) कत्थक
(C) मणिपुरी
(D) मोहिनीअट्टम
Ans:- (D)
142. पं. भीमसेन जोशी का सम्बन्ध है?
(A) सारंगी से
(B) गिटार से
(C) शास्त्रीय गायन से
(D) तबला से
Ans:- (C)
143. सात पेगोड़ा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मन्दिर बनाने वाले थे?
(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट
Ans:- (C)
144. दक्षिण भारतीय द्वीप कल्प में द्रविडियन पद्धति के स्थापत्य और शिल्प का प्रारम्भ करने वाले थे?
(A) पल्लव
(B) पांड्या
(C) होयसाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
145. निम्नलिखित में से कौन विजयनगर राज्य संस्थापक था?
(A) अकबर
(B) हरिहर
(C) कृष्णदेव राय
(D) बहमनी का सुल्तान
Ans:- (B)
146. वह पहला किला, जो शिवाजी ने जीता, उसका नाम था?
(A) तोरण
(B) जावाली
(C) रायगढ़
(D) शिवनेर
Ans:- (A)
147. खालसा पंथ के संस्थापक थे?
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु हरगोबिन्द
(C) गुरु गोबिन्द सिंह
(D) गुरु तेग बहादुर
Ans:- (C)
148. 'पंचतन्त्र' किसने लिखा?
(A) जयदेव
(B) भवभूति
(C) वेदव्यास
(D) विष्णु शर्मा
Ans:- (D)
149. 'अष्टाध्यायी' किसने लिखी?
(A) कौटिल्य
(B) कालिदास
(C) पाणिनि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
150. 'हर्षचरित' की रचना की थी?
(A) हर्ष ने
(B) कालिदास ने
(C) बाणभट्ट ने
(D) माघ ने
Ans:- (C)
0 Comments